ऊना जिले के उपमंडल अंब में बिजली के तार की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसा नैहरियां के पास पतेहड़ में हुआ है। जानकारी अनुसार सुरेश कुमार निवासी आदार जिला हमीरपुर अपने ट्रक में उखली से कांगड़ा के लिए सीमेंट लेकर आया था। कांगड़ा में सीमेंट उतारने के बाद वह अंब से रेत ले जाने के लिए अंब आ रहा था। ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका था नैहरियां के पास पतेहड़ में एक ढाबा के पास चाय पीने के लिए रुका। उसी दौरान सुरेश कुमार अपने ट्रक से तिरपाल हटाने लगा। तिरपाल हटाते वक्त वह ट्रक के ऊपर से निकल रही बिजली की तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ढाबा संचालक के सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मौका पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसके परिजनों को सुचित कर दिया। ऊना जिले के उपमंडल अंब में बिजली के तार की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसा नैहरियां के पास पतेहड़ में हुआ है। जानकारी अनुसार सुरेश कुमार निवासी आदार जिला हमीरपुर अपने ट्रक में उखली से कांगड़ा के लिए सीमेंट लेकर आया था। कांगड़ा में सीमेंट उतारने के बाद वह अंब से रेत ले जाने के लिए अंब आ रहा था। ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका था नैहरियां के पास पतेहड़ में एक ढाबा के पास चाय पीने के लिए रुका। उसी दौरान सुरेश कुमार अपने ट्रक से तिरपाल हटाने लगा। तिरपाल हटाते वक्त वह ट्रक के ऊपर से निकल रही बिजली की तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ढाबा संचालक के सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मौका पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसके परिजनों को सुचित कर दिया। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं:2345 लाइसेंस धारकों पर लटकी तलवार, शिमला के सबसे ज्यादा मामले
हिमाचल में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं:2345 लाइसेंस धारकों पर लटकी तलवार, शिमला के सबसे ज्यादा मामले हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए पुलिस एक विशेष अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा शुरू किया गया अभियान 23 सितंबर से आगामी 29 सितंबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य विशेष रूप से रात 9 से 11 साढ़े बजे के बीच होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को कम करना है। एएसपी यातायात, पर्यटक एवं रेलवे नरवीर सिंह राठौर ने सोमवार को प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि शिमला इकाई सड़क दुर्घटना और यातायात प्रवर्तन डाटा का पूरा विश्लेषण कर रही है, जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने से जुड़ीं घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि का पता चला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभी तक प्रदेश में गंभीर उल्लंघन के वाले प्रदेश के 2345 ड्राइविंग लाइसेंसों को निलंबित या रद्द करने की सिफारिश की है, जिनमें से लगभग 1400 शराब पीकर गाड़ी चलाने से संबंधित हैं। राठौर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस मोटर वाहन कानूनों को प्रभावी ढंग से विनियमित और लागू करने के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क सुरक्षा प्रवर्तन योजना से निगरानी शिमला पुलिस मुख्यालय द्वारा भी सड़क सुरक्षा प्रवर्तन योजना की बारीकी से निगरानी की जा रही है और कर्मियों को यातायात प्रवर्तन के लिए डिजिटल उपकरणों का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने और प्रदेश वासियों तथा पर्यटकों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, डीजीपी हिमाचल प्रदेश पुलिस डा. अतुल वर्मा के बताया कि चालू वर्ष में पुलिस ने अलग अलग जिलों से 2345 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित या रद्द करने की सिफारिश की गई है, जिनमें से लगभग 1400 मामले शराब पीकर गाड़ी चलाने से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि शिमला ट्रैफिक टूरिस्ट और रेलवे यूनिट के विश्लेषण में ये जो आंकड़े सामने आए हैं, वे बेहद चिंताजनक हैं। ऐसे में विभाग विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक करने की दिशा में भी काम कर रहा है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों में शिमला में सबसे अव्वल पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला में सर्वाधिक व लाहौल स्पीति में सबसे कम शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले सामने आए है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार शिमला में शिमला में 288 , बद्दी में 107, बिलासपुर में 113, चंबा में 127, हमीरपुर में 30, कांगड़ा में 113, किन्नौर में 139, कुल्लू में 70, लाहौल स्पीति में 07, मंडी में 96, नूरपुर में 12, सिरमौर में 32, सोलन में 210, ऊना में 35 सहित हिमाचल प्रदेश में कुल 1379 हुए हैं।
समेज में लापता महिला की हुई पहचान:दत्तनगर में 10 दिन पहले मिली थी बांई टांग, डीएनए के जरिए शिनाख्त
समेज में लापता महिला की हुई पहचान:दत्तनगर में 10 दिन पहले मिली थी बांई टांग, डीएनए के जरिए शिनाख्त शिमला जिले में समेज त्रासदी में लापता लोगों की खोज के लिए सतलुज के किनारे तलाशी अभियान भी जारी है। 1 अगस्त को रामपुर के दत्तनगर में मिली महिला की टांग की शिनाख्त डीएनए से हो गई है। टांग की पहचान संतोष कुमारी गांव कानराहाड डाकघर, रामपुर के रूप मे हुई है। डीएसपी नरेश शर्मा ने कहा कि 1 अगस्त को दत्तनगर में एक महिला की बांई टाँग मिली थी, जिसका डीएनए मिलान किया गया। त्रासदी वाली रात को संतोष के घर पर निरमंड से मेहमान वेद राज भी आया था। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। समेज खड्ड से लापता कई लोगों का नहीं लगा सुराग समेज खड्ड में पानी का बहाव अधिक होने से से कई लोग लोग बहकर सतलुज में समा गए। ऐसे में अब सर्च ऑपरेशन सतलुज में चलाया जा रहा है। जिससे लापता लोग किसी भी हालत में मिल जाएं। परिजनों ने कहा कि अब उनके लापता हुए अपनों के जीवित बचने की संभावना काफी कम है। ऐसे में अब वे ये ही उम्मीद कर रहे है कि लापता लोग किसी भी हालत में मिल जाएं।
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर कैंची से हमला, पंजाब में कारोबारी को गोली मारी; मनु तीसरे ओलिंपिक मेडल से चूकीं
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर कैंची से हमला, पंजाब में कारोबारी को गोली मारी; मनु तीसरे ओलिंपिक मेडल से चूकीं नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में शराब पीने से रोकने पर पत्नी पर कैंची से हमला हरियाणा के अंबाला में पत्नी ने शराब पीने से मना किया पति ने कैंची से हमला कर दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का आरोप है कि वह पति की तीसरी पत्नी है। पति ने बिना तलाक लिए शादी डॉट कॉम पर रिश्ता खोज कर तीसरी शादी की थी। वह नशा करने का आदी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… 2. वायनाड लैंडस्लाइड- 4 दिन बाद बचाए गए 4 आदिवासी बच्चे, रेस्क्यू टीम ने शरीर से बांधकर उतारा वायनाड लैंडस्लाइड के चौथे दिन शुक्रवार को एक अच्छी खबर आई। वन अधिकारियों ने 8 घंटे के ऑपरेशन में एक दूरदराज आदिवासी इलाके से 4 बच्चों समेत 6 लोगों का रेस्क्यू किया। बच्चे एक से चार साल के हैं। पनिया समुदाय का यह आदिवासी परिवार पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में फंसा था। रेस्क्यू टीम ने हथेली में पानी भरकर बच्चों को पिलाया। फिर उन्हें शरीर से बांधकर पहाड़ से उतारा। पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब में कारोबारी के सिर में गोली लगी पंजाब के जालंधर में शनिवार को कारोबारी के सिर में गोली मारी गई। हमले में घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मानव खुराना का पिता से विवाद चल रहा था। सुबह भी मानव की पिता से किसी बात पर कहासुनी हुई थी। गोली किसने मारी है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर… 4. अयोध्या गैंगरेप- आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया, मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित अयोध्या गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। बेकरी तालाब की जमीन पर 3000 हजार स्क्वायर फीट में बनी थी। इसके अलावा सपा नेता की 4 और प्रॉपर्टी पर भी बुलडोजर चलेगा। इसमें सपा नेता का घर भी शामिल है। प्रशासन ने सपा नेता की 1 करोड़ की जमीन को भी चिह्नित किया है। मोईद पर 12 साल की बच्ची से रेप का आरोप है। मामले का खुलासा 29 जुलाई को तब हुआ जब पीड़ित बच्ची 2 महीने की गर्भवती हो गई। पढ़ें पूरी खबर… 5. हिमाचल में BJP विधायक की गाड़ी नाले में फंसी हिमाचल के पांवटा साहिब से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी की गाड़ी नाले में फंस गई। इसके बाद विधायक सुखराम चौधरी कार से बाहर निकले और पैदल ही नाला पार किया। घटना शुक्रवार की है। अब इसका वीडियो सामने आया है। सुखराम चौधरी पुरुवाला से पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे।। पढ़ें पूरी खबर… 6. तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में, मनु भाकर तीसरे ओलिंपिक मेडल से चूकीं तीरंदाज दीपिका कुमारी आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हराया। इससे पहले, पेरिस ओलिंपिक में भारत को 2 मेडल दिला चुकी स्टार शूटर मनु भाकर तीसरे मेडल से चूक गई हैं। वे 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। 22 साल की मनु 10 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में एक-एक ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर… 7. चंडीगढ़ कोर्ट में IRS अफसर दामाद की हत्या चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शनिवार को पंजाब पुलिस के पूर्व AIG ससुर ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अफसर दामाद की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। हरप्रीत सिंह का पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था। इसी केस की सुनवाई के लिए वह कोर्ट पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… 8. उद्धव बोले- भाजपा पावर जिहाद कर रही, शाह को अहमद शाह अब्दाली का वंशज बताया शिव सेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर ‘पावर जिहाद’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में रहने के लिए राजनीतिक दलों में फूट डाल रही है। इसके साथ ही उद्धव ने गृह मंत्री अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली का वंशज बताया। अब्दाली ने पानीपत के युद्ध में मराठाओं को हराया था। दरअसल 21 जुलाई को अमित शाह ने पुणे में ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का लीडर कहा था। उद्धव इसी तंज का जवाब दे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा में सांड की टक्कर से युवक की मौत हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार रात सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना खेड़ी रोड स्थित भारत कॉलोनी की है। मृतक की पहचान रवि (24) के रूप में हुई है। रवि अपने बड़े भाई के घर से माता-पिता के पास जा रहा था। रास्ते में सांड से उसकी टक्कर हो गई। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर… 10. यूपी में BJP वर्कर की मौत- इमाम का नमाज से इनकार: बेटे से कहा- तुम्हारे अब्बू भाजपा को वोट देते थे यूपी के मुरादाबाद में इमाम ने BJP वर्कर की मौत पर जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। बेटे से कहा- तुम्हारे अब्बू और तुम्हारा परिवार BJP को वोट देते हो, इसीलिए हम जनाजे की नमाज नहीं पढ़ेंगे। घरवालों ने DM से शिकायत की। शनिवार को आरोपी इमाम समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बेटी ने बताया कि, 23 जुलाई को पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। भाई जब इमाम को बुलाने गया तो उन्होंने जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…