अखिलेश प्रयागराज पहुंचे, संगम में डुबकी लगाएंगे:एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के बीच फंसे; मुलायम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे

अखिलेश प्रयागराज पहुंचे, संगम में डुबकी लगाएंगे:एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के बीच फंसे; मुलायम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंच गए हैं। उनका चार्टर्ड प्लेन प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अखिलेश का स्वागत करने के लिए भारी संख्या कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंच गए थे। अखिलेश थोड़ी देर तक कार्यकर्ताओं की भीड़ में फंस रहे। एयरपोर्ट से अखिलेश महाकुंभ जाएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके बाद सेक्टर-16 में मुलायम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। अखिलेश करीब साढ़े 4 घंटे प्रयागराज रहेंगे। बता दें कि अखिलेश महाकुंभ की व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रहे थे। उन्होंने भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था। कहा था- जो व्यवस्था की जानी चाहिए, उसका 20 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ। जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे। महाकुंभ को लेकर अखिलेश के 3 बयान अखिलेश ने योगी कैबिनेट के संगम स्नान की चुटकी ली थी 22 जनवरी को योगी कैबिनेट ने प्रयागराज में बैठक की थी। इसके बाद संगम में डुबकी लगाई थी। इस पर अखिलेश यादव ने तंज कसा था। अखिलेश ने X पर लिखा था- त्रिवेणी को करें प्रणाम और रखें नहान का मान। यही प्रार्थना है प्रभु से, जो भी ‘संगम तट’ जाए, उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करुणा उपजाए। झूठ ना बोलो ‘गंगा के तट’, न करो घोषणा बिन-बजट। अखिलेश ने मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया था इससे पहले, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन अखिलेश ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया। अगले दिन 15 जनवरी को गंगा में चाचा की अस्थियां विसर्जित की। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया था। अखिलेश ने कहा था- जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे। कोलकाता तक गंगा बहती हैं, जो गंगा में जहां डुबकी लगाना चाहे, वहां लगा सकता है। सभी जगह का अपना महत्व है। अखिलेश के हरिद्वार स्नान पर दो बयान पढ़िए- जितेंद्रानंद सरस्वती बोले- अखिलेश फोटो शूट करा रहें अखिलेश यादव के हरिद्वार गंगा में डुबकी लगाने के बाद अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा- पहले आप कुंभ में आमंत्रण को लेकर विरोध कर रहे हैं। फिर मकर संक्रांति में आप हरिद्वार जाकर स्नान करते हैं। स्वयं को सनातनी बता रहे हैं। उनको लेकर मुझे प्रसन्नता है कि जो कल तक छेदहिया टोपी खोपड़ी पर लगाकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री भवन में रोजा इफ्तार की पार्टी करते थे। आज मकर संक्रांति पर स्नान करते हुए का वीडियो शूट कर रहे हैं। ब्रजेश पाठक बोले- अखिलेश पूरी तरह डिरेल्ड डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने नोएडा में ANI से बातचीत में अखिलेश यादव के बयान पर कहा- अखिलेश यादव पूरी तरह से डिरेल्ड हैं। उन्हें पता नहीं है यह अविस्मरणीय, अद्भुत महाकुंभ संपन्न हो रहा है। ऐसे अवसर पर मैं अपने सभी साथियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। 2013-2019 के कुंभ में अखिलेश लगा चुके हैं डुबकी इससे पहले, अखिलेश यादव 2013 और 2019 के कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। 2013 में जब महाकुंभ हुआ था, उस समय प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। कुंभ के सफल आयोजन के लिए अखिलेश यादव को हार्वर्ड युनिवर्सिटी ने आमंत्रित भी किया था, जिसका जिक्र अखिलेश यादव अपने हर कार्यक्रम में करते रहे हैं। ———————— अखिलेश यादव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अखिलेश बोले- कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता अखिलेश यादव ने 29 दिसंबर को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है। कुंभ में लोग अपने आप आस्था से आते हैं। मैं किसी के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। हमने अपने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं। जो करोड़ों लोग आएंगे, क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है? ये सरकार अलग है। (पढ़ें पूरी खबर) सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंच गए हैं। उनका चार्टर्ड प्लेन प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अखिलेश का स्वागत करने के लिए भारी संख्या कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंच गए थे। अखिलेश थोड़ी देर तक कार्यकर्ताओं की भीड़ में फंस रहे। एयरपोर्ट से अखिलेश महाकुंभ जाएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके बाद सेक्टर-16 में मुलायम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। अखिलेश करीब साढ़े 4 घंटे प्रयागराज रहेंगे। बता दें कि अखिलेश महाकुंभ की व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रहे थे। उन्होंने भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था। कहा था- जो व्यवस्था की जानी चाहिए, उसका 20 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ। जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे। महाकुंभ को लेकर अखिलेश के 3 बयान अखिलेश ने योगी कैबिनेट के संगम स्नान की चुटकी ली थी 22 जनवरी को योगी कैबिनेट ने प्रयागराज में बैठक की थी। इसके बाद संगम में डुबकी लगाई थी। इस पर अखिलेश यादव ने तंज कसा था। अखिलेश ने X पर लिखा था- त्रिवेणी को करें प्रणाम और रखें नहान का मान। यही प्रार्थना है प्रभु से, जो भी ‘संगम तट’ जाए, उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करुणा उपजाए। झूठ ना बोलो ‘गंगा के तट’, न करो घोषणा बिन-बजट। अखिलेश ने मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया था इससे पहले, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन अखिलेश ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया। अगले दिन 15 जनवरी को गंगा में चाचा की अस्थियां विसर्जित की। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया था। अखिलेश ने कहा था- जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे। कोलकाता तक गंगा बहती हैं, जो गंगा में जहां डुबकी लगाना चाहे, वहां लगा सकता है। सभी जगह का अपना महत्व है। अखिलेश के हरिद्वार स्नान पर दो बयान पढ़िए- जितेंद्रानंद सरस्वती बोले- अखिलेश फोटो शूट करा रहें अखिलेश यादव के हरिद्वार गंगा में डुबकी लगाने के बाद अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा- पहले आप कुंभ में आमंत्रण को लेकर विरोध कर रहे हैं। फिर मकर संक्रांति में आप हरिद्वार जाकर स्नान करते हैं। स्वयं को सनातनी बता रहे हैं। उनको लेकर मुझे प्रसन्नता है कि जो कल तक छेदहिया टोपी खोपड़ी पर लगाकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री भवन में रोजा इफ्तार की पार्टी करते थे। आज मकर संक्रांति पर स्नान करते हुए का वीडियो शूट कर रहे हैं। ब्रजेश पाठक बोले- अखिलेश पूरी तरह डिरेल्ड डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने नोएडा में ANI से बातचीत में अखिलेश यादव के बयान पर कहा- अखिलेश यादव पूरी तरह से डिरेल्ड हैं। उन्हें पता नहीं है यह अविस्मरणीय, अद्भुत महाकुंभ संपन्न हो रहा है। ऐसे अवसर पर मैं अपने सभी साथियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। 2013-2019 के कुंभ में अखिलेश लगा चुके हैं डुबकी इससे पहले, अखिलेश यादव 2013 और 2019 के कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। 2013 में जब महाकुंभ हुआ था, उस समय प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। कुंभ के सफल आयोजन के लिए अखिलेश यादव को हार्वर्ड युनिवर्सिटी ने आमंत्रित भी किया था, जिसका जिक्र अखिलेश यादव अपने हर कार्यक्रम में करते रहे हैं। ———————— अखिलेश यादव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अखिलेश बोले- कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता अखिलेश यादव ने 29 दिसंबर को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है। कुंभ में लोग अपने आप आस्था से आते हैं। मैं किसी के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता। हमने अपने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं। जो करोड़ों लोग आएंगे, क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है? ये सरकार अलग है। (पढ़ें पूरी खबर)   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर