<p style=”text-align: justify;”><strong>Bhagyashri Atram Joins NCP Sharad Pawar:</strong> महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता धर्मराव बाबा आत्राम की बेटी भाग्यश्री आत्राम अब शरद पवार के गुट में शामिल हो गई हैं. अजित पवार के बहुत रोकने के बावजूद गुरुवार (12 सितंबर) भाग्यश्री ने अपना फैसला नहीं बदला और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की सदस्यता ग्रहण कर ली. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी-एसपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और नेता अनिल देशमुख के सामने भाग्यश्री आत्राम विपक्षी दल में शामिल हो गईं. इसके लिए गढ़चिरौली जिले के अहेरी में समारोह आयोजित किया गया था. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर में होने वाले <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में भाग्यश्री और उनके पिता के बीच चुनावी टक्कर हो सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शरद पवार को आभार व्यक्त करने का सही तरीका'</strong><br />धर्मराव बाबा आत्राम अहेरी सीट से ही विधायक हैं. शरद गुट की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान भाग्यश्री ने कहा कि जब उनके पिता को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था, तब शरद पवार ने ही उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की थी. उन्होंने कहा, “यह (शरद पवार के प्रति) आभार व्यक्त करने का मेरा तरीका है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>मालूम हो, साल 1991 में नक्सलियों ने धर्मराव आत्राम को किडनैप कर उन्हें बंधक बना रखा था. नक्सली जेल से अपने समर्थकों की रिहाई की मांग कर रहे थे और उस समय शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिता के इस कदम पर जताया दुख</strong><br />भाग्यश्री आत्राम ने इस बात का दुख जताया कि महाराष्ट्र में एनसीपी के बंटवारे के बाद और अजित पवार गुट के महायुति में शामिल होने के बाद उनके पिताजी (धर्मराव आत्राम) ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भाग्यश्री आत्राम पर क्या बोले जयंत पाटील</strong><br />धर्मराव आत्राम की बेटी को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद जयंत पाटील ने कहा कि भाग्यश्री को अपने पिता का फैसला मंजूर नहीं था. उन्होंने कहा, “हमने पार्टी में उनकी (भाग्यश्री) वापसी को टाल दिया, क्योंकि हम देखना चाहते थे कि क्या वह अपने फैसले पर अडिग हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा एमवीए</strong><br />इसी के साथ, जयंत पाटील ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘महाविकास आघाडी’ (एमवीए) राज्य में अगली सरकार बनाएगा और सभी सीट पर जीत हासिल करने के लिए लड़ेगा. गठबंधन में शरद पवार की एनसीपी-एसपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”सीताराम येचुरी के निधन पर शरद पवार ने जताया दुख, ‘मजदूरों-किसानों के अधिकार की आवाज खो गई'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/cpim-sitaram-yechury-death-sharad-pawar-paid-tribute-to-marxist-leader-2782000″ target=”_blank” rel=”noopener”>सीताराम येचुरी के निधन पर शरद पवार ने जताया दुख, ‘मजदूरों-किसानों के अधिकार की आवाज खो गई'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bhagyashri Atram Joins NCP Sharad Pawar:</strong> महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता धर्मराव बाबा आत्राम की बेटी भाग्यश्री आत्राम अब शरद पवार के गुट में शामिल हो गई हैं. अजित पवार के बहुत रोकने के बावजूद गुरुवार (12 सितंबर) भाग्यश्री ने अपना फैसला नहीं बदला और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की सदस्यता ग्रहण कर ली. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी-एसपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और नेता अनिल देशमुख के सामने भाग्यश्री आत्राम विपक्षी दल में शामिल हो गईं. इसके लिए गढ़चिरौली जिले के अहेरी में समारोह आयोजित किया गया था. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर में होने वाले <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में भाग्यश्री और उनके पिता के बीच चुनावी टक्कर हो सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शरद पवार को आभार व्यक्त करने का सही तरीका'</strong><br />धर्मराव बाबा आत्राम अहेरी सीट से ही विधायक हैं. शरद गुट की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान भाग्यश्री ने कहा कि जब उनके पिता को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था, तब शरद पवार ने ही उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की थी. उन्होंने कहा, “यह (शरद पवार के प्रति) आभार व्यक्त करने का मेरा तरीका है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>मालूम हो, साल 1991 में नक्सलियों ने धर्मराव आत्राम को किडनैप कर उन्हें बंधक बना रखा था. नक्सली जेल से अपने समर्थकों की रिहाई की मांग कर रहे थे और उस समय शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिता के इस कदम पर जताया दुख</strong><br />भाग्यश्री आत्राम ने इस बात का दुख जताया कि महाराष्ट्र में एनसीपी के बंटवारे के बाद और अजित पवार गुट के महायुति में शामिल होने के बाद उनके पिताजी (धर्मराव आत्राम) ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भाग्यश्री आत्राम पर क्या बोले जयंत पाटील</strong><br />धर्मराव आत्राम की बेटी को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद जयंत पाटील ने कहा कि भाग्यश्री को अपने पिता का फैसला मंजूर नहीं था. उन्होंने कहा, “हमने पार्टी में उनकी (भाग्यश्री) वापसी को टाल दिया, क्योंकि हम देखना चाहते थे कि क्या वह अपने फैसले पर अडिग हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा एमवीए</strong><br />इसी के साथ, जयंत पाटील ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘महाविकास आघाडी’ (एमवीए) राज्य में अगली सरकार बनाएगा और सभी सीट पर जीत हासिल करने के लिए लड़ेगा. गठबंधन में शरद पवार की एनसीपी-एसपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”सीताराम येचुरी के निधन पर शरद पवार ने जताया दुख, ‘मजदूरों-किसानों के अधिकार की आवाज खो गई'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/cpim-sitaram-yechury-death-sharad-pawar-paid-tribute-to-marxist-leader-2782000″ target=”_blank” rel=”noopener”>सीताराम येचुरी के निधन पर शरद पवार ने जताया दुख, ‘मजदूरों-किसानों के अधिकार की आवाज खो गई'</a></strong></p> महाराष्ट्र Bihar Politics: ‘अपराध कहां नहीं है, इस देश में तो पीएम…’, नीतीश कुमार के मंत्री का तेजस्वी यादव को जवाब