हरियाणा विधानसभा का सत्र तीन दिन चलेगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण पेश होने के बाद एक ही दिन चर्चा होगी। उसी दिन CM नायब सिंह सैनी अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। सत्र का सरकार ने अनुमानित शेड्यूल विधानसभा को भेज दिया है। फाइनल बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करना और उसी दिन जवाब देने का समय काफी कम पड़ेगा। विपक्षी दल खासकर कांग्रेस के विधायक मांग कर सकते हैं कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कम से कम दो दिन होनी चाहिए। पहला सत्र, जिसमें प्रश्न काल नहीं होगा हरियाणा की 15वीं विधानसभा का पहला ऐसा सत्र होगा, जिसमें प्रश्न काल नहीं होगा। इससे पहले विधायकों को शपथ दिलाई जा चुकी है। उसी दिन स्पीकर हरविंद्र सिंह कल्याण और डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा का चुनाव हो चुका है। सीएम सैनी सरकार की तरफ से राज्यपाल का यह पहला अभिभाषण होगा, इसलिए इस पर फोकस रहेगा कि सरकार का ब्लू प्रिंट लोगों के सामने कैसे रखा जाता है। मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में कहते रहे हैं कि उन्होंने तो 100 दिन का ब्लू प्रिंट तैयार किया था, मगर बीच में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई और वें 56 दिन ही काम कर पाए। सरकार ने विधानसभा ये भेजा है शेड्यूल 13 नवंबर : राज्यपाल का अभिभाषण, शोक प्रस्ताव , सदन के पटल पर रखे जाने वाले पेपर, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव पर वोटिंग 14 नवंबर : अनुपूरक अनुमान (पहली किस्त) की प्रस्तुति, अनुपूरक अनुमानों की मांगों पर चर्चा, अनुपूरक अनुमानों की मांगों पर वोटिंग, विधायी कार्य और अन्य विषय 15 नवंबर : हरियाणा विनियोग विधेयक अनुपूरक अनुमानों के संबंध में प्रस्तुत किया जाएगा । इस पर वोटिंग होगी, सदन के पटल पर पेपर रखे जाएंगे । विधायी कार्य और अन्य कोई कार्य होगा। यहां पढ़िए ये 3 विधेयक पेश होंगे… हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीस सत्र में तीन विधेयक पेश किए जाएंगे। इनमें सबसे अहम HKRN के कर्मचारियों को सेवा की गारंटी का बिल होगा, जिसके अनुसार वे रिटायरमेंट तक सर्विस करते रहेंगे। पंचायती राज विभाग में पिछड़ा वर्ग – बी, आरक्षण का बिल भी सदन में लाया जाएगा, जिसमें हर खंड में सरपंचों के 5% पद पिछड़ा वर्ग – बी को आरक्षित होंगे। जबकि पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिए उस गांव, खंड और जिले की जितनी प्रतिशत पिछड़ा वर्ग – बी की आबादी होगी, उसका आधा प्रतिशत इस वर्ग को सदस्य पद आरक्षित होंगे। यदि पहले से ही पिछड़ा वर्ग – ए और एससी के लिए कुल पदों में 50% पद आरक्षित हैं तो पिछड़ा वर्ग बी को आरक्षण मिलना मुश्किल है। पंचायतों की शामलात देह पर पुराने काबिज लोगों को मालिकाना हक देने को अध्यादेश आ चुका था। अब इसका बिल सदन में पेश होगा। हरियाणा विधानसभा का सत्र तीन दिन चलेगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण पेश होने के बाद एक ही दिन चर्चा होगी। उसी दिन CM नायब सिंह सैनी अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। सत्र का सरकार ने अनुमानित शेड्यूल विधानसभा को भेज दिया है। फाइनल बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करना और उसी दिन जवाब देने का समय काफी कम पड़ेगा। विपक्षी दल खासकर कांग्रेस के विधायक मांग कर सकते हैं कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कम से कम दो दिन होनी चाहिए। पहला सत्र, जिसमें प्रश्न काल नहीं होगा हरियाणा की 15वीं विधानसभा का पहला ऐसा सत्र होगा, जिसमें प्रश्न काल नहीं होगा। इससे पहले विधायकों को शपथ दिलाई जा चुकी है। उसी दिन स्पीकर हरविंद्र सिंह कल्याण और डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा का चुनाव हो चुका है। सीएम सैनी सरकार की तरफ से राज्यपाल का यह पहला अभिभाषण होगा, इसलिए इस पर फोकस रहेगा कि सरकार का ब्लू प्रिंट लोगों के सामने कैसे रखा जाता है। मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में कहते रहे हैं कि उन्होंने तो 100 दिन का ब्लू प्रिंट तैयार किया था, मगर बीच में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई और वें 56 दिन ही काम कर पाए। सरकार ने विधानसभा ये भेजा है शेड्यूल 13 नवंबर : राज्यपाल का अभिभाषण, शोक प्रस्ताव , सदन के पटल पर रखे जाने वाले पेपर, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव पर वोटिंग 14 नवंबर : अनुपूरक अनुमान (पहली किस्त) की प्रस्तुति, अनुपूरक अनुमानों की मांगों पर चर्चा, अनुपूरक अनुमानों की मांगों पर वोटिंग, विधायी कार्य और अन्य विषय 15 नवंबर : हरियाणा विनियोग विधेयक अनुपूरक अनुमानों के संबंध में प्रस्तुत किया जाएगा । इस पर वोटिंग होगी, सदन के पटल पर पेपर रखे जाएंगे । विधायी कार्य और अन्य कोई कार्य होगा। यहां पढ़िए ये 3 विधेयक पेश होंगे… हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीस सत्र में तीन विधेयक पेश किए जाएंगे। इनमें सबसे अहम HKRN के कर्मचारियों को सेवा की गारंटी का बिल होगा, जिसके अनुसार वे रिटायरमेंट तक सर्विस करते रहेंगे। पंचायती राज विभाग में पिछड़ा वर्ग – बी, आरक्षण का बिल भी सदन में लाया जाएगा, जिसमें हर खंड में सरपंचों के 5% पद पिछड़ा वर्ग – बी को आरक्षित होंगे। जबकि पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिए उस गांव, खंड और जिले की जितनी प्रतिशत पिछड़ा वर्ग – बी की आबादी होगी, उसका आधा प्रतिशत इस वर्ग को सदस्य पद आरक्षित होंगे। यदि पहले से ही पिछड़ा वर्ग – ए और एससी के लिए कुल पदों में 50% पद आरक्षित हैं तो पिछड़ा वर्ग बी को आरक्षण मिलना मुश्किल है। पंचायतों की शामलात देह पर पुराने काबिज लोगों को मालिकाना हक देने को अध्यादेश आ चुका था। अब इसका बिल सदन में पेश होगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
कल इसराना में दीपेंद्र की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा
कल इसराना में दीपेंद्र की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा भास्कर न्यूज | इसराना रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा 12 अगस्त को इसराना विधानसभा में पहुंचेंगे। यहां वे हरियाणा मांगे हिसाब व कांग्रेस से आस कार्यक्रम के तहत पैदल यात्रा निकालेंगे। विधायक बलबीर वाल्मीकि हजारों कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा में शामिल होंगे। विधायक ने पत्रकार वार्ता कर 12 को कार्यकर्ताओं को निहाल गार्डन में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। हर वर्ग सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट हो रहा है। सरकार से पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब जनता मांग रही है। प्रदेशभर में चलाई जा रही जनता मांगे हिसाब पद यात्रा 12 को इसराना में पहुंचेंगी। जिसमें दीपेंद्र हुड्डा बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे व हल्के की जनता को संबोधित करेंगे। पत्रकार वार्ता में पार्षद डॉ. जगबीर सिंह, अनिल मलिक, सतीश शर्मा, जसवीर जागलान, नवीन जागलान व जोगिंन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को ईडी ने किया गिरफ्तार:नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे तंवर, ईडी ने उसी दौरान कार्रवाई की
खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को ईडी ने किया गिरफ्तार:नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे तंवर, ईडी ने उसी दौरान कार्रवाई की हिसार के रहने वाले भिवानी के बड़े खनन व्यापारी वेदपाल तंवर को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। वेदपाल तंवर का भिवानी के डाडम में खनन का बड़ा कारोबार है। बताया जा रहा है कि वेदवाल तंवर ईडी के नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे मगर ईडी ने उसी दौरान ही वेदपाल तंवर को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि करीब 9 पहले पहले 3 अगस्त 2023 को हिसार के सेक्टर 15 स्थित उसके आवास पर ईडी ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। इन दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप था।
इसके बाद ईडी ने नोटिस जारी कर कई बिंदुओं पर वेदपाल तंवर से जवाब मांगा था। मगर जवाब देने में वेदपाल तंवर न केवल देरी बल्कि ईडी की कार्रवाई में सहयोग भी नहीं किया था। यहां तक की वेदपाल तंवर की पत्नी ने भी ईडी टीम के सदस्यों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया और कई सवालों के जवाब देते बचते रहे थे। करीब 9 महीने पहले ईडी ने खंगाले थे दस्तावेज
हिसार में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने करीब 9 महीने पहले व्यापारी वेदपाल तंवर और हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक के साथ अर्बन एस्टेट में रहने वाले एडवोकेट वजीर कोहाड़ के घर पर रेड की थी। ईडी ने दबे पांव इनके घर पुलिस सुरक्षा में पहुंची थी। वेदपाल तंवर उस समय घर पर नहीं थे। तंवर की पत्नी और बेटी घर पर ही थी। रेड के दौरान किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। तीनों के घरों पर ईडी ने कई घंटों तक दस्तावेज खंगाले थे और पूछताछ की थी। ये सभी भिवानी के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं। तीनों का इक्ट्ठा ही बिजनेस है। मिर्चपुर कांड के बाद सुर्खियों में आए थे तंवर
वेदपाल तंवर मूलत तोशाम के रहने वाले हैं और मिर्चपुर कांड में दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था। तब वे काफी चर्चा में आए थे। वेदपाल तंवर, वजीर कोहाड़ और स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक का परिवार किरण चौधरी के नजदीकी हैं। वेदपाल तंवर की हिसार सेक्टर 15 में आलीशान कोठी है। इसके अलावा उनका एक बड़ा फार्महाउस है जो उन्होंने मिर्चपुर विस्थापितों के रहने के लिए दे दिया था। वेदपाल तंवर की रेंज रोवर गाड़ी ले गई थी ईडी
ईडी की टीम वेदपाल के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अलावा आंगन में खड़ी लग्जरी रेंज रोवर गाड़ी अपनी कस्टडी में लेकर दिल्ली चली गई थी। हालांकि तक परिवार वालों ने टीम को बताया था कि यह गाड़ी तंवर के दोस्त की है, लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं हुए। टीम ने तंवर के घर की दीवारों को मशीनों से चेक किया। इतना ही नहीं घर की पानी वाली टंकी और पड़ोसियों की छतों को भी चेक किया था। तंवर की बेटी मनीषा और पत्नी सुशीला ने बताया था कि अधिकारी अपने फोन से ही तंवर से बात करते थे। वे सारे बैंक खातों, पैन कार्ड, आधार कार्ड के नंबर ले गए। घर के मोबाइल, लैपटॉप चेक किए और गहनों के बिल भी मांगे। तंवर की भिवानी में छपार गांव में 200 किले पुश्तैनी जमीन और स्कूल भी है।
हरियाणा में कंपनी में दम घुटने से 2 की मौत:सुबह गार्ड रूम में मिली लाशें; परिजन बोले- कंपनी अधिकारी ने फोन पर धमकाया था
हरियाणा में कंपनी में दम घुटने से 2 की मौत:सुबह गार्ड रूम में मिली लाशें; परिजन बोले- कंपनी अधिकारी ने फोन पर धमकाया था हरियाणा में फरीदाबाद की एक कंपनी में दम घुटने से 2 सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। वे ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। मरने वालों की पहचान में गार्ड संजय और राजेंद्र के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक गार्ड रूम में वैंटिलेशन के लिए दरवाजा नहीं था। उचित मुआवजा देने के साथ ही मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कंपनी अधिकारी ने धमकाते हुए उन्हें फोन भी किया था। उन्हें वहां की सीसीटीवी फुटेज दिखाई जाएं। बिहार और यूपी के रहने वाले थे दोनों
संजय कुमार 51 साल के थे बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है। मृतक संजय फिलहाल सेक्टर 55 में प्रतापगढ़ इलाके में रह रहा था। दूसरा मृतक राजेंद्र, जो 48 साल का था, फरीदाबाद के सेक्टर 25 में गली नंबर 10 में रहता था और उसकी कंपनी भी उसी गली में थी। मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का रहने वाला था और उसकी पांच बेटियां थीं। कंपनी में घुसने नहीं दिया
मृतक संजय की पत्नी वंदना ने बताया कि उनके पति कल शाम 7:10 बजे ड्यूटी के लिए निकले थे और 8:03 बजे एक कंपनी अधिकारी का फोन आया। जिसने उन्हें धमकाते हुए कहा कि आपके पति ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं और ड्यूटी का समय खत्म हो रहा है, तो उन्होंने कहा कि उनके पति 7:10 बजे घर से निकले थे। मौसम खराब है और सड़कें खराब होने के कारण शायद वह देर से पहुंचे होंगे, लेकिन सुबह उन्होंने फोन करके बताया कि आपके पति की मौत हो गई है। कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहे हैं। पड़ोसी बोला- मृतकों के छोटे-छोटे बच्चे
पड़ोसी अशोक ने बताया कि कंपनी में काम करने वाले दोनों गार्ड उसके पड़ोसी हैं। कंपनी में साफ लिखा है कि कंपनी में अंगीठी जलाना मना है, अगर बाथरूम है तो बाथरूम में भी वेंटिलेशन की व्यवस्था है लेकिन कंपनी में वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं की गई। मृतकों के छोटे-छोटे बच्चे हैं इसलिए कंपनी को उनकी कुछ आर्थिक मदद करनी चाहिए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया
जांच अधिकारी लाल चंद ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। दोनों गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सो गए थे, जिससे आग से निकली जहरीली गैस के कारण दोनों का दम घुट गया और दोनों की सोते हुए ही मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का असली कारण क्या था। वहीं मरने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।