अबोहर के कंधवाला रोड से गुजरती मलूकपुरा माइनर मे आज शाम एक अज्ञात युवक का शव अटका मिला। सूचना मिलने पर नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। इधर मौके पर पहुंची सिटी टू की पुलिस ने संस्था के सहयोग से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। समिति प्रधान राजू चराया ने बताया कि उन्हें नहर में नग्रावस्था में किसी युवक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिस पर समिति सदस्य बिटटू नरूला, सुभाष व मोनू मौके पर पहुंचे और शव को सिटी टू की पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाला। समिति सदस्यो ने बताया कि शव करीब 10 से 15 दिन पुराना होने के कारण गला सड़ा हुआ है और उसके शरीर के कुछ अंग भी गायब हैं। मृतक की आयु करीब 35 से 40 साल लग रही है। पहचान ना होने के कारण शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही नहर में एक अज्ञात युवती का शव भी नग्रावस्था में मिला था जिसके गले में पहने लाकेट पर वाणी लिखा था जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। अबोहर के कंधवाला रोड से गुजरती मलूकपुरा माइनर मे आज शाम एक अज्ञात युवक का शव अटका मिला। सूचना मिलने पर नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। इधर मौके पर पहुंची सिटी टू की पुलिस ने संस्था के सहयोग से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। समिति प्रधान राजू चराया ने बताया कि उन्हें नहर में नग्रावस्था में किसी युवक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिस पर समिति सदस्य बिटटू नरूला, सुभाष व मोनू मौके पर पहुंचे और शव को सिटी टू की पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाला। समिति सदस्यो ने बताया कि शव करीब 10 से 15 दिन पुराना होने के कारण गला सड़ा हुआ है और उसके शरीर के कुछ अंग भी गायब हैं। मृतक की आयु करीब 35 से 40 साल लग रही है। पहचान ना होने के कारण शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही नहर में एक अज्ञात युवती का शव भी नग्रावस्था में मिला था जिसके गले में पहने लाकेट पर वाणी लिखा था जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में नए CM-हाउस के पास लूट:बाइक से भाग रहे एक आरोपी को पकड़ा, कार सवार ने पीछा कर मारी टक्कर
जालंधर में नए CM-हाउस के पास लूट:बाइक से भाग रहे एक आरोपी को पकड़ा, कार सवार ने पीछा कर मारी टक्कर पंजाब के जालंधर में नए सीएम हाउस के पास बाइक सवार लुटेरों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसका फोन लूट लिया। वारदात के भाग रहे हमलावरों का एक कार सवार व्यक्ति ने उनका पीछा किया। आरोपी रॉन्ग साइड पर भागे तो उसने अपनी कार रॉग साइड पर भगाई और लुटेरों की बाइक को पीछे से टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। घटना स्थल पर आरोपी अपने धारदार हथियार छोड़कर भागे। इस पर कार सवार ने भागकर आरोपियों का पीछा किया और एक लुटेरे को पकड़ लिया। जिसकी उसने जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। 3 लुटेरों ने की वारदात, एक पकड़ा मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 10 बजे की है। पीड़ित युवक बीएमसी चौक की ओर जा रहा था। इतने में एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर 3 लुटेरे आए थे। सबसे पीछे बैठे आरोपी के हाथ में दातर (तेजधार हथियार) था। आरोपी ने उक्त हथियार को घर लौट रहे युवक के सिर पर मार दिया। जिसके बाद आरोपी पीड़ित युवक का फोन छीन कर फरार होने लगे। वारदात देखी तो कार सवार ने पीछा कर पकड़ा लुटेरा बता दें कि ये वारदात आई-20 कार में सवार एक युवक ने देखी तो उसने तुरंत आरोपियों का पीछा शुरू किया। आरोपियों ने अपनी बाइक रॉग साइड पर मोड़ ली और भागने लगे। कार सवार युवक लुटेरों का पीछा करता हुआ रॉन्ग साइड पर चला गया। जिसके बाद आरोपियों की बाइक को कार सवार युवक ने टक्कर मार दी और उन्हें रोड पर गिरा दिया। तीनों आरोपी मौके पर बाइक और अपना दातर छोड़कर भागे। जिसके बाद कार सवार युवक के साथी ने लुटेरे का पीछा किया और नामदेव चौक के पास उक्त लुटेरे को पड़ लिया। फिर लोगों ने जमकर लुटेरे की धुनाई कर दी और पूछताछ शुरू कर की। नए सीएम हाउस से 200 मीटर की दूरी पर हुई वारदात बता दें कि जहां ये वारदात हुई, वहां से नया सीएम हाउस सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर था। जिसके बाद राहगीरों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने क्राइम सीन पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया और तेजाधार हथियार व बाइक भी अपने कब्जे में लिया। आरोपियों की पहचान बूटा पिंड के रहने वाले राहुल, रजत और एक अन्य के रूप में हुई है।
जालंधर में थाने में चोरी के आरोपी से मारपीट:एएसआई के खिलाफ FIR, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
जालंधर में थाने में चोरी के आरोपी से मारपीट:एएसआई के खिलाफ FIR, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई जालंधर में थाने के अंदर चोरी के आरोपी से बुरी तरह मारपीट करने के मामला सामने आया है। जांच अधिकारी पर कोर्ट ने एक्शन लिया है। कोर्ट ने केस के जांच अधिकारी थाना डिवीजन नंबर-3 में तैनात एएसआई सतपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उन्हीं के थाने में सतपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 330 और 166-ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। ये केस पुलिस ने शनिवार को देर शाम दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार मामले में पुलिस के उच्च अधिकारी जांच कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस केस की जांच आगे बढ़ाएगी। केस के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार हैं। पुलिस कस्टडी में हुई थी पारस के साथ मारपीट कोर्ट के आदेशों पर दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि 29 अप्रैल को थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत केस नंबर 48 दर्ज किया था। केस में पुलिस ने आरोपी पाए गए पारस उर्फ भीची को गिरफ्तार किया था। उक्त केस में एएसआई सतपाल जांच अधिकारी थे। एएसआई सतपाल ने उक्त आरोपी को 14 मई को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसके साथ पुलिस कस्टडी में जमकर मारपीट की गई। पारस के साथ हुई मारपीट के बाद उसका परिवार कोर्ट गया तो कोर्ट में पारस के बयान दर्ज हुए। सभी तथ्यों को देखते हुए पुलिस ने एएसआई सतपाल पर केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। फिलहाल केस में एएसआई सतपाल की गिरफ्तारी बाकी है। भैरों बाजार में दुकान का ताला तोड़ चोरी करने का था आरोप मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पारस को भैरों बाजार में स्थित दुकान के अंदर से करीब दस लाख रुपए का सामान चोरी करने के आरोप लगाए थे। जिसमें पीड़ित अरुण कुमार ने कहा था कि वह रोजाना की तरीह 27 अप्रैल को रात दुकान बंद कर चले गए थे। 29 अप्रैल को जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था और दुकान के अंदर पड़ी करीब 10 लाख रुपए एक हफ्ते की सेल गायब थी। जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत की तो जांच के बाद थाना-3 की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।इ
फाजिल्का में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत:खेत में मिला शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- आरोपियों ने ही करवाया संस्कार
फाजिल्का में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत:खेत में मिला शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- आरोपियों ने ही करवाया संस्कार फाजिल्का के जलालाबाद के ढाणी मोहरी राम में किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। हालांकि, परिजन किसान पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि हत्या करने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार करने में अगुवाई की थी। इस बात का पता तब चला, जब उक्त लोगों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया। मृतक किसान सुभाष कुमार के बेटे पंकुश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता रात को खेत में सिंचाई करने गए थे। सुबह उनका शव खेत में मिला। हालांकि, उनका आरोप है कि उनके पिता की हत्या की गई है। जल्दबाजी में संस्कार करवाया पंकुष कुमार का कहना है कि परिवार को उन लोगों ने सूचित किया जिन्होंने उनके पिता की हत्या की और वही लोग आगे होकर परिवार में पहुंचे जिन्होंने जल्दबाजी में उसके पिता का अंतिम संस्कार भी करवा दिया l मामला उस वक्त उलझ गया जब परिवार ने खेत में जाकर देखा तो खेत से पानी वाली प्लास्टिक पाइप और एक लकड़ी खून से लथपथ मिलीl इसके बाद खेत के सामने सरपंच के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो आधी रात के समय गांव के वही लोग उनके खेत के आसपास गुजरते हुए नजर आए l इसके बाद सुबह के समय दोनों में से एक व्यक्ति खेत में मृतक व्यक्ति का शव देख फरार होता नजर आ रहा है l आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है कि जैसे ही गांव में लोगों को यह पता लगा है तो उक्त लोग अपने घर से फरार हो गए हैं l जिस पर उनके द्वारा अब पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है और इस मामले में जांच की मांग की जा रही है lउधर जलालाबाद के डीएसपी ए आर शर्मा का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है l जिसमें जांच पड़ताल की जा रही है l जांच में जो भी आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी l