अबोहर के कंधवाला रोड से गुजरती मलूकपुरा माइनर मे आज शाम एक अज्ञात युवक का शव अटका मिला। सूचना मिलने पर नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। इधर मौके पर पहुंची सिटी टू की पुलिस ने संस्था के सहयोग से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। समिति प्रधान राजू चराया ने बताया कि उन्हें नहर में नग्रावस्था में किसी युवक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिस पर समिति सदस्य बिटटू नरूला, सुभाष व मोनू मौके पर पहुंचे और शव को सिटी टू की पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाला। समिति सदस्यो ने बताया कि शव करीब 10 से 15 दिन पुराना होने के कारण गला सड़ा हुआ है और उसके शरीर के कुछ अंग भी गायब हैं। मृतक की आयु करीब 35 से 40 साल लग रही है। पहचान ना होने के कारण शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही नहर में एक अज्ञात युवती का शव भी नग्रावस्था में मिला था जिसके गले में पहने लाकेट पर वाणी लिखा था जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। अबोहर के कंधवाला रोड से गुजरती मलूकपुरा माइनर मे आज शाम एक अज्ञात युवक का शव अटका मिला। सूचना मिलने पर नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। इधर मौके पर पहुंची सिटी टू की पुलिस ने संस्था के सहयोग से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। समिति प्रधान राजू चराया ने बताया कि उन्हें नहर में नग्रावस्था में किसी युवक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिस पर समिति सदस्य बिटटू नरूला, सुभाष व मोनू मौके पर पहुंचे और शव को सिटी टू की पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाला। समिति सदस्यो ने बताया कि शव करीब 10 से 15 दिन पुराना होने के कारण गला सड़ा हुआ है और उसके शरीर के कुछ अंग भी गायब हैं। मृतक की आयु करीब 35 से 40 साल लग रही है। पहचान ना होने के कारण शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही नहर में एक अज्ञात युवती का शव भी नग्रावस्था में मिला था जिसके गले में पहने लाकेट पर वाणी लिखा था जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में सीएम भगवंत मान करेंगे रावण दहन:श्री दुर्गियाणा तीर्थ मैदान में तैयारियां जारी, डीसी मौके पर मौजूद, रूट डायवर्ट नहीं
अमृतसर में सीएम भगवंत मान करेंगे रावण दहन:श्री दुर्गियाणा तीर्थ मैदान में तैयारियां जारी, डीसी मौके पर मौजूद, रूट डायवर्ट नहीं अमृतसर के श्री दुर्गियाणा तीर्थ में इस बार रावन दहन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। हर साल सीधा दहन होता था लेकिन इस बार सीएम मान के कारण रिमोट से दहन किया जाएगा। मान के आने की सूचना के बाद से ही डीसी साक्षी साहनी और कमिश्नर ऑफ पुलिस गुरप्रीत सिंह भुल्लर खुद मौके पर पहुंच कर जायजा ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक श्री दुर्गियाणा तीर्थ में हर साल 100 फीट से उपर रावन, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला जलाकर दशहरा मनाया जाता है। इसके अलावा श्री दुर्गियाणा तीर्थ में दशहरे पर हनुमान सेना और लंगूर भी भारी गिनती में आते हैं जिसके कारण व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। वीआईपी मूवमेंट के साथ-साथ क्राउड को संभालना भी बेहद कड़ी चुनौती है। रूट डायवर्ट नहीं किए गए डीसी साक्षी साहनी के मुताबिक वीआईपी मूवमेंट की तैयारियों के साथ-साथ इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि पब्लिक को किसी भी तरह की परेशान ना आए। क्योंकि श्री दुर्गियाणा तीर्थ में बेहद भीड़ होती है। वहीं कई लंगूर दशहरा ग्राउंड भी माथा टेकने पहुंचते हैं। इसीलिए बच्चे , बूढ़े और महिलाओं के लिए खास प्रबंध किए गए हैं। श्री दुर्गियाणा कमेटी के साथ लगातार राब्ता कायम करके प्रबंधों का जायजा लिया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक मुख्यमंत्री पब्लिक की खुशी में ही शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इसीलिए ध्यान रखा गया कि कहीं भी पब्लिक को परेशानी ना आए। रूट डायवर्ट नहीं किए गए हैं और बेहद स्मूद ट्रैफिक रहेगी। शहर में 6 स्थानों पर होगा दशहरा पर्व दशहरा पर्व पर शनिवार को शहर में 6 जगह रावण का दहन किया जाएगा। हालांकि पुलिस से रावण दहन के लिए 5 दशहरा कमेटियों ने ही परमिशन ली है। जबकि दुर्गियाणा कमेटी की तरफ से दशहरा ग्राउंड में रावण का पुतला जलाया जाएगा, जिन्होंने आर्मी से परमिशन ली है। सभी जगह रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएंगे। शाम को सूर्य अस्त होने से पहले ही सभी दशहरा कमेटियों की ओर से रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाए जाएंगे।
जालंधर में करंट लगने से युवक की मौत:पोल से सड़क पर पड़े तार पर आया पैर, फोन पर बात करता जा रहा था
जालंधर में करंट लगने से युवक की मौत:पोल से सड़क पर पड़े तार पर आया पैर, फोन पर बात करता जा रहा था पंजाब के जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास फोन पर बात करते वक्त रोड से गुजर रहा युवक बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त बिजली का तार रोड पर लावारिस हालत में पड़ा था। पावरकॉम की गलती की वजह से उक्त 21 साल के युवक की जान चली गई। 21 साल के संतोखपुरा के हरदयाल नगर के रहने वाले लक्की के शव को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया गया है। मामले की जांच अब जालंधर सिटी पुलिस द्वारा की जा रही है। रोड पर पड़ा था बिजली का नंगा तार जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर की है। जब अपने फोन पर किसी से बात करता हुआ लक्की लम्मा पिंड चौक की ओर जा रहा था। इस दौरान उनका पैर रोड पर पड़े बिजली के नंगे तारों से टकरा गया। जिससे लक्की को जोरदार करंट लगा। लक्की को करंट लगा तो वह तुरंत वहीं पर गिर गया। आसपास के लोग तुरंत भागते हुए लक्की के पास पहुंचे। तब तक लक्की रोड पर बेसुध पड़ा हुआ था। कुछ ही सेकेंड बाद लक्की की सांसे चलनी बंद हो गई थी। पावरकॉम की इस लापरवाही से लोगों में काफी रोष है। लोगों ने जताया बिजली विभाग के खिलाफ रोष घटना स्थल का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आसपास के लोग पंजाब पावरकॉम को कोसते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि इन जैसे सरकारी कर्मचारियों की वजह से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि युवक की मौत का जिम्मेदार कौन है। लोगों को बिल तो भेज दिए जाते हैं, मगर उनकी की सुरक्षा का कोई ध्यान रखा जाता है। उक्त तार बिजली के खंभे से नीचे गिरा था। फिलहाल पावरकॉम का इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
गुरदासपुर में बदमाश पर चलाई गोलियां:पहले से कर रहे थे हमलावर इंतजार, गंभीर रुप से घायल, दर्ज हैं कई अपराधिक केस
गुरदासपुर में बदमाश पर चलाई गोलियां:पहले से कर रहे थे हमलावर इंतजार, गंभीर रुप से घायल, दर्ज हैं कई अपराधिक केस गुरदासपुर के गांव चंदू मांझा के रहने वाले एक बदमाश पर कुछ लोगों ने गोलियां चला दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस थाना किला लाल सिंह पुलिस ने घायल मदन मसीह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी खुशबीर कौर ने बताया कि गत रात सूचना मिली थी कि थाना किला लाल सिंह के अधीन आते गांव चंदू मांझा में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ है। जिसमें गांव डालेचक्क रहने वाले मदन मसीह गोली लगने से घायल हो गया है। घायल को बटाला अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अमृतसर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की गई तो वहां से 32 बोर और 33 बोर के खोल और 32 बोर का एक जिंदा रौंद बरामद किया गया। बताया जा रहा है आरोपी पहले से ही मदन मसीह का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही वह दिखाई दिया गोलियां चला दी। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि पांच आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। मदन मसीह के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में डीएसपी ने कहा कि घायल हुए मदन मसीह के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल घायल मदन मसीह की हालत खतरे से बाहर है।