अबोहर के सिविल अस्पताल को मिले 4 डाक्टर:एनथीसिया, महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती, सांझा फ्रंट ने उठाई थी मांग

अबोहर के सिविल अस्पताल को मिले 4 डाक्टर:एनथीसिया, महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती, सांझा फ्रंट ने उठाई थी मांग

अबोहर में सांझा फ्रंट के शिष्टमंडल द्वारा जिला उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर स्थानीय सरकारी अस्पताल में विभिन्न डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया गया। जिसके बाद जिला उपायुक्त के आदेशों पर अतिरिक्त सिविल सर्जन डॉ. कविता ने एनथीसिया विशेषज्ञ डॉ. भूपेन सिसोदिया को सप्ताह में दो दिन अबोहर के अस्पताल में सेवाएं देने के आदेश दिए हैं। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर डॉ. सेनू दुग्गल ने अतिरिक्त सिविल सर्जन डॉ. कविता से जानकारी हासिल की। जिसके बाद उन्होंने अबोहर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरा करते हुए एनथीसिया विशेषज्ञ डॉ. भूपेन सिसोदिया को सप्ताह में 2 दिन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी खुंगर व डॉ. वीनू डावरा को 3-3 दिन के लिए अबोहर सिविल अस्पताल में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनी छुट्‌टी पर चल रही है। 19 जुलाई को ड्यूटी पर आने के बाद उनकी सप्ताह में 2 दिन अबोहर में नियुक्त करने करने के निर्देश दिए। सांझा फ्रंट के सदस्य राजू चराया व बबल बुट्टर ने जिला उपायुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बैठक में ही अबोहर शहर से संबंधित विभिन्न समस्याओं को हल करने की सकारात्मक पहल की है। शिष्टमंडल में फ्रंट के पदाधिकारी राजू चराया, बब्बल बुट्‌टर, अजय वधवा, गुरप्रीत ढिल्लों, रविन्द्र सिद्धू, हर्ष गगनेजा, गुरमीत प्रजापति, गगन चुघ, सोनू कुक्कड़, तेजवीर बराड़ तथा शुभप्रताप सिंह आदि शामिल हुए। अबोहर में सांझा फ्रंट के शिष्टमंडल द्वारा जिला उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल से उनके कार्यालय में मुलाकात कर स्थानीय सरकारी अस्पताल में विभिन्न डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया गया। जिसके बाद जिला उपायुक्त के आदेशों पर अतिरिक्त सिविल सर्जन डॉ. कविता ने एनथीसिया विशेषज्ञ डॉ. भूपेन सिसोदिया को सप्ताह में दो दिन अबोहर के अस्पताल में सेवाएं देने के आदेश दिए हैं। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर डॉ. सेनू दुग्गल ने अतिरिक्त सिविल सर्जन डॉ. कविता से जानकारी हासिल की। जिसके बाद उन्होंने अबोहर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरा करते हुए एनथीसिया विशेषज्ञ डॉ. भूपेन सिसोदिया को सप्ताह में 2 दिन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी खुंगर व डॉ. वीनू डावरा को 3-3 दिन के लिए अबोहर सिविल अस्पताल में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनी छुट्‌टी पर चल रही है। 19 जुलाई को ड्यूटी पर आने के बाद उनकी सप्ताह में 2 दिन अबोहर में नियुक्त करने करने के निर्देश दिए। सांझा फ्रंट के सदस्य राजू चराया व बबल बुट्टर ने जिला उपायुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बैठक में ही अबोहर शहर से संबंधित विभिन्न समस्याओं को हल करने की सकारात्मक पहल की है। शिष्टमंडल में फ्रंट के पदाधिकारी राजू चराया, बब्बल बुट्‌टर, अजय वधवा, गुरप्रीत ढिल्लों, रविन्द्र सिद्धू, हर्ष गगनेजा, गुरमीत प्रजापति, गगन चुघ, सोनू कुक्कड़, तेजवीर बराड़ तथा शुभप्रताप सिंह आदि शामिल हुए।   पंजाब | दैनिक भास्कर