फाजिल्का में पंजाब होमगार्ड का एक जवान जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती हुआ है l जिसके साथ कपड़े धोने वाले थापे और लोहे की पाईप से मारपीट करने के आरोप लगे हैं l मामला जायदाद को लेकर हुए विवाद का बताया जा रहा है l सरकारी अस्पताल में भर्ती महिंदर सिंह ने बताया कि वह पंजाब होमगार्ड का जवान है l और फाजिल्का के गांव फतेहगढ़ का रहने वाला है l जिसका घर पर जगह को लेकर झगड़ा हुआ है l जिसमे उसके द्वारा आरोप लगाए जा रहे है कि उसके भाई व भतीजों से इस झगड़े के दौरान लोहे की पाइप व कपड़े धोने वाले थापे से उसकी जमकर पिटाई की गई है l काफी मारपीट की गई है l जिसके बाद उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l जहां पर उसके द्वारा इंसाफ की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से इस मामले में अपने ही भाई, भतीजे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है l फाजिल्का में पंजाब होमगार्ड का एक जवान जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती हुआ है l जिसके साथ कपड़े धोने वाले थापे और लोहे की पाईप से मारपीट करने के आरोप लगे हैं l मामला जायदाद को लेकर हुए विवाद का बताया जा रहा है l सरकारी अस्पताल में भर्ती महिंदर सिंह ने बताया कि वह पंजाब होमगार्ड का जवान है l और फाजिल्का के गांव फतेहगढ़ का रहने वाला है l जिसका घर पर जगह को लेकर झगड़ा हुआ है l जिसमे उसके द्वारा आरोप लगाए जा रहे है कि उसके भाई व भतीजों से इस झगड़े के दौरान लोहे की पाइप व कपड़े धोने वाले थापे से उसकी जमकर पिटाई की गई है l काफी मारपीट की गई है l जिसके बाद उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l जहां पर उसके द्वारा इंसाफ की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से इस मामले में अपने ही भाई, भतीजे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब कांग्रेस भी निकाय चुनाव के लिए तैयार:स्क्रीनिंग कमेटियां गठित, जेल में बंद पूर्व मंत्री धर्मसोत व आशु भी बनाए मेंबर
पंजाब कांग्रेस भी निकाय चुनाव के लिए तैयार:स्क्रीनिंग कमेटियां गठित, जेल में बंद पूर्व मंत्री धर्मसोत व आशु भी बनाए मेंबर पंजाब में पांच नगर निगमों व 43 नगर काउंसिलों के लिए होने वाले चुनाव की कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस की तरफ से चुनाव के लिए एक स्टेट लेवल की स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है, जबकि पांचों निगमों के लिए अलग से स्क्रीनिंग कमेटियां गठित की हैं। कमेटियों में सभी दिग्गज नेताओं, पूर्व मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जेल में बंद कांग्रेस वर्किंग प्रधान व पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु और साधु सिंह धर्मसोत को भी कमेटियों में जगह दी गई है। इसके अलावा युवा नेताओं को कमेटियाें में शामिल किया गया है। इनमें पूर्व पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान अमरप्रीत सिंह लैली और एनएसयूआई के स्टेट प्रधान इशरप्रीत सिंह शामिल है। स्क्रीनिंग कमेटियों के आदेश स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी में हैं 43 मेंबर नगर काउंसिलों के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी में 43 मेंबरों को जगह दी गई है। इस कमेटी मे कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा, वर्किंग प्रधान भारत भूषण आशु, पूर्व सीएम व सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्टल, पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी, विजय इंद्र सिंगला, सुखपाल सिंह खैहरा, सुखविंदर सिंह डैनी, सांसद शेर सिंह घुबाया, गुरजीत सिंह औजला, अमर सिंह, धर्मवीर सिंह गांधी, पूर्व मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, राना गुरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह सरकारिया, संगत सिंह गिलजियां,रज्जियां सुल्लताना, साधु सिंह धर्मसोत, बलबीर सिंह सिदधू, गुरप्रीत सिंह कांगड़ा, राज कमार वेरका, जसबीर सिंह डिंपा, मोहम्मद सादिक, अवतार हैनरी ,इंद्रबीर सिंह बुलारिया, सुरिंदर कुमार डावर, परमिंदर सिंह पिंकी, राजिंदर सिंह बैंस, सिरमनीत सिंह बैंस, परगट सिंह, जसबीर सिंह खंगूड़ा,मोहिंद्र कुमार रिनवा, हामिद मसीह, अमरप्रीत सिंह लैली, हंस राज जोसन, कुलदीप वैद्य, गगनदीप बॉबी, किरनजीत सिंह मिठ्ठा, सुभाष भार्गव, सुरिंदर शर्मा, इशरप्रीत सिंह शामिल है। नगर निगमों की कमेटियां अमृतसर नगर निगम तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा – चेयरमैन कुशलदीप सिंह ढिल्लों – मेंबर अमित विज – मेंबर मोहित मोहिंद्रा – मेंबर जगदर्शन कौर – मेंबर लुधियाना नगर निगम राणा कंवर पाल सिंह – चेयरमैन रणदीप सिंह नाभा – मेंबर हरदयाल सिंह कंबोज – मेंबर तरलोचन सिंह सोंध – मेंबर गुरदर्शन कौर रंधावा – मेंबर जालंधर नगर निगम गुरकिरत सिंह – चेयरमैन पवन आदिया – मेंबर सुंदर शाम अरोड़ा – मेंबर मदन लाल जलालपुर – मेंबर ममता दत्ता – मेंबर पटियाला नगर निगम कुलजीत सिंह नागरा – चेयरमैन मलकीत सिंह दाखा – मेंबर अश्वनी शर्मा – मेंबर राजबक्श कंबोज – मेंबर पवन देवन मेंबर फगवाड़ा नगर निगम अरुणा चौधरी – चेयरमैन सुखपाल सिंह भुल्लर – मेंबर नवतेज चीमा – मेंबर हरिंदर सिंह हैरी मान – मेंबर अंगद सैनी – मेंबर
लुधियाना में निगम चुनाव के लिए वोटिंग:शाम 4 बजे तक चलेगा मतदान, आज ही घोषित होंगे नतीजे, 2500 पुलिस बल तैनात
लुधियाना में निगम चुनाव के लिए वोटिंग:शाम 4 बजे तक चलेगा मतदान, आज ही घोषित होंगे नतीजे, 2500 पुलिस बल तैनात लुधियाना में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। नगर निगम चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुल 1227 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। उम्मीद है कि शाम 5 बजे के बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।
पंजाब के गवर्नर गुरुद्वारा बाउली साहिब में हुए नमस्तक:कहा- पवित्र भूमि पर नमन करने का सौभाग्य मिला; साहिबजादों के बलिदान को याद किया
पंजाब के गवर्नर गुरुद्वारा बाउली साहिब में हुए नमस्तक:कहा- पवित्र भूमि पर नमन करने का सौभाग्य मिला; साहिबजादों के बलिदान को याद किया पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज श्री गुरु अमरदास जी के 450 वर्ष ज्योति-ज्योति दिवस के मौके पर गुरुद्वारा बाउली साहिब श्री गोइंदवाल साहिब में नतमस्तक हुए। पंजाब में आपसी भाईचारे को और मजबूत करने की प्रार्थना की। ताकि पंजाब शांति, अमन और प्रगति का प्रतीक बनकर उभरे। राज्यपाल ने कहा कि आज उन्हें इस पवित्र भूमि पर नमन करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने देश की धार्मिक संस्कृति को बचाने के लिए महान बलिदान दिए हैं। पंजाब ही नहीं बल्कि भारत का कोई भी बच्चा ऐसा नहीं है जो गुरुओं की इस महान परंपरा से परिचित न हो। उन्होंने कहा कि महान सिख गुरुओं के जीवन और दर्शन ने मानवता को निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं की चलाई गई संगत और पंगत की परंपरा सामाजिक समानता का एक बड़ा उदाहरण है, यहां न कोई जाति से ऊंचा है, न कोई पद से ऊंचा है, सभी को पंगत में बैठकर लंगर ग्रहण करना पड़ता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छोटे साहिबजादों के महान बलिदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे महान पुरुषों के बलिदान के कारण ही हमारे देश का धर्म और संस्कृति बची हुई है। उन्होंने कहा कि हमें भी इन महापुरुषों के जीवन से मार्गदर्शन लेकर देश की इस महान धार्मिक संस्कृति को बनाये रखने में योगदान देना चाहिए।