फाजिल्का जिले के कुलार गांव निवासी एक युवक ने कल शाम अपने ही गांव की वाटर वर्क्स की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक आर्मी के पेपर की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि लड़की से कथित छेड़छाड़ के बाद उसके परिजनों द्वारा मारपीट की गई। जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। लाइब्रेरी में करता था पढ़ाई जानकारी के अनुसार मृतक संजीव कुमार के चाचा विपिन ने बताया कि उनका भतीजा गांव में ही बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई करता था। जहां पर काफी संख्या मे गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं। कल शाम को कुछ लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद उसके भतीजे ने वाटर वर्क्स की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। छेड़छाड़ के लगाए आरोप परिजनों का कहना है कि वास्तव में लाइब्रेरी में क्या हुआ। इसका उन्हें भी नहीं पता। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि कुछ लोग संजीव पर गांव की ही एक लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रहे थे। जिसके परिजनों ने उसे पीटा जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। मामले की जांच में जुटी पुलिस थाना बहाववाला पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है। फिलहाल पुलिस उनके बयानों पर ही बनती कार्रवाई करने में जुटी है। फाजिल्का जिले के कुलार गांव निवासी एक युवक ने कल शाम अपने ही गांव की वाटर वर्क्स की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक आर्मी के पेपर की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि लड़की से कथित छेड़छाड़ के बाद उसके परिजनों द्वारा मारपीट की गई। जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। लाइब्रेरी में करता था पढ़ाई जानकारी के अनुसार मृतक संजीव कुमार के चाचा विपिन ने बताया कि उनका भतीजा गांव में ही बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई करता था। जहां पर काफी संख्या मे गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं। कल शाम को कुछ लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद उसके भतीजे ने वाटर वर्क्स की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। छेड़छाड़ के लगाए आरोप परिजनों का कहना है कि वास्तव में लाइब्रेरी में क्या हुआ। इसका उन्हें भी नहीं पता। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि कुछ लोग संजीव पर गांव की ही एक लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रहे थे। जिसके परिजनों ने उसे पीटा जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। मामले की जांच में जुटी पुलिस थाना बहाववाला पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है। फिलहाल पुलिस उनके बयानों पर ही बनती कार्रवाई करने में जुटी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
भगवान गणेश की प्रतिमा ब्यास दरिया में विसर्जित
भगवान गणेश की प्रतिमा ब्यास दरिया में विसर्जित टांडा उड़मुड़ | शिव मंदिर मेन बाजार उड़मुड़ में गणेश महोत्सव युवा मंडली की ओर से प्रधान कमल शर्मा के नेतृत्व में करवाए धार्मिक आयोजन का समापन हो गया। इस मौके शोभायात्रा निकलते हुए गणपति जी का विसर्जन ब्यास दरिया में किया गया। शोभायात्रा का संगत ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान संगत ने लंगर तथा छबील का प्रबंध किया। सेवादल बाबा बूटा भगत क्लब ने बाबा बूटा भगत मार्केट में छबील लगाई। इसमें रामेश्वर शर्मा, हीरा लाल, जतिंदर अग्रवाल, अनिल कुमार, करन शर्मा, आकाश, नतेश हीरा, युवान शर्मा ने सेवाएं निभाईं। इस दौरान पार्षद राकेश बिट्टू, पार्षद पंकज सचदेवा, नवदीप कुमार, बलकार सिंह भोला, राज, संजीव कुमार संजु, आकाश, मनी, बिमल अरोड़ा, प्रेम सिंह पेमा, सुरिंदर काला, सुरिंदर गट्टा, लवप्रीत सिंह नांदड़ा, राजीव कुकरेजा, बबलू मदान, संजीव कुकरेजा, गुरजीत सिंह, राजेश कुमार, धर्मपाल जोनी, अशोक कुमार, सुशील बिट्टू, अजय खुराना मौजूद थे।
खन्ना में बीएड कॉलेज का विवाद गर्माया:प्रोफेसर को टर्मिनेट करने पर यूनिवर्सिटी ने भेजा नोटिस, चेयरमैन बोले- बेवजह तूल दे रहे विरोधी
खन्ना में बीएड कॉलेज का विवाद गर्माया:प्रोफेसर को टर्मिनेट करने पर यूनिवर्सिटी ने भेजा नोटिस, चेयरमैन बोले- बेवजह तूल दे रहे विरोधी खन्ना की 100 साल से अधिक पुरानी एएस हाई स्कूल खन्ना ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे एएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बीएड) कॉलेज का विवाद गर्मा गया है। गत वर्ष कॉलेज के एक प्रोफेसर को टर्मिनेट करने का पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से सख्त नोटिस लिया गया है। कॉलेज को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। यहां तक कि कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर पीयू ने यह चेतावनी दी है कि क्यों न कॉलेज के दाखिले पर रोक लगा दी जाए। इसे लेकर सोसायटी के सदस्यों और विपक्ष की भूमिका निभाने वालों ने कालेज मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चहेतों को एडजस्ट कर रही मैनेजमेंट- राजेश डाली भाजपा समर्थित प्रोग्रेसिव पैनल ने इसकी निंदा की। पैनल के राजेश डाली ने कहा कि कॉलेजों में योग्य अध्यापकों को हटाकर अपने चहेते लोगों की नियुक्तियां की जा रही हैं। पीयू के नोटिस के बाद अब जो बीएड कॉलेज में बच्चे दाखिला लेंगे उनका भविष्य अधर में लटक सकता है। डाली ने कहा कि 1 सितंबर को मैनेजमेंट सोसायटी के चुनाव घोषित हो चुके हैं। मैनेजमेंट के संविधान मुताबिक कोई प्रधान या महासचिव नहीं है। फिर भी कांग्रेस समर्थित पैनल वाले संविधान की धज्जियां उड़ाकर शिक्षण संस्थानों को डुबाने में लगे हैं। बिना वजह तूल दे रहे विरोधी- चेयरमैन मिंटू सोसायटी के चेयरमैन शमिंदर सिंह मिंटू ने कहा कि प्रोफेसर के मामले में पीयू का नोटिस कोई बड़ा मामला नहीं है। इसे विरोधी जानबूझ कर तूल दे रहे हैं। संस्थानों की बदनामी करने की साजिश है। कानूनी तौर पर इसका जवाब सोमवार को दिया जाएगा। मिंटू ने कहा कि मैनेजमेंट ने प्रोफेसर को एडहॉक पर रखा था। उसकी कार्यशैली ठीक नहीं थी तो मैनेजमेंट ने हटा दिया, जोकि आधिकारिक है। यह है पूरा मामला एएस कॉलेज ऑफ एजूकेशन में प्रोफेसर नवप्रीत सिंह की नियुक्ति 31 मई 2022 को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर की गई थी। जिसे 31 मई 2023 को कॉलेज में गैरहाजिर रहने, कालेज में मोबाइल का प्रयोग करने और कालेज के आगे किसान यूनियन को साथ लेकर धरना देने का दोष लगाकर टर्मिनेट कर दिया गया था। इसके विरोध में प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी में शिकायत दर्ज की है। इसका संतोषजनक जवाब न देने पर अब 16 जुलाई को कालेज को नोटिस जारी कर एक सप्ताह का आखिरी बार समय दिया गया है।
लुधियाना में थानेदार के बेटे को दौड़ा-दौड़कर पीटा, Video:पैर पकड़वा मंगवाई माफी, पिता बोले- मेरी ही नहीं हो रही सुनवाई
लुधियाना में थानेदार के बेटे को दौड़ा-दौड़कर पीटा, Video:पैर पकड़वा मंगवाई माफी, पिता बोले- मेरी ही नहीं हो रही सुनवाई पंजाब में क़ानून व्यवस्था बिल्कुल दांव पे लग चुकी है। क़ानून के रखवाले ही आज सुरक्षित नहीं है। मामला लुधियाना जिले के कस्बा सुधार का है। जहां कुछ लोग थानेदार के बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं और साथ ही साथ वीडियो भी बना रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को क़ाबू कर लिया है। 22 जून का है मामला घटना 22 जून की है। एएसआई चमकोर सिंह जिनकी ड्यूटी गांव बाडोवल के पास हाईटेक नाके पर होती है। उनका बेटा चनप्रीत सिंह जिसे सुधार के पास से गुजरती एक नहर के समीप कुछ लोगों ने पहले गाली गलोज की और फिर उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। निजी रंजिश का मामला थानेदार के बेटे चनप्रीत सिंह ने बताया की 22 जून को वह जिम जा रहा था। रास्ते में वह अपने दोस्तों के साथ फ्रूट की रेहड़ी पर केले खा रहा था। तभी उसके पास प्रबजोत सिंह और गुरप्रीत सिंह अपने 10-12 अज्ञात लोगों के साथ आए और उसे मारना शुरू कर दिया। थानेदार के बेटे ने बताया कि आरोपी उससे निजी रंजिश रखते हैं जिस कारण उसे मारा गया। वे लोग ग़लत संगति में है। जिसका वह विरोध करता है और वह उससे निजी रंजिश रखते हैं। जान बचाने भागा तो पीटा चनप्रीत ने बताया कि जैसे ही वह भागने लगा तो उन लोगो ने उसके पीछे आके नहर के पास दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और वह घायल भी हो गया। उसे खड़े और दस्ती से पीटा। तीन आरोपी किए गिरफ्तार थाना सुधार के एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि शिकायत और वीडियो आने के बाद पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। जिनमें से 3 आरोपियों को क़ाबू कर किया है और बाक़ी भी जल्दी अरेस्ट कर लिये जाएगें। मेरी ही सुनवाई नहीं- पिता मामले में पीड़ित के पिता थानेदार चमकोर सिंह से बात की तो उसने बताया कि मेरे बेटे को इतना बेहरमी से मारा की देखा नहीं जा रहा। मेरी ही सुनवाई डिपार्टमेंट में नहीं की। वीडियो आने के बाद मामूली धारा 304 के तहत ही मामला दर्ज कर ख़ानापूर्ति कर दी। मेरा परिवार ही सेफ नहीं तो मन करता है कि नौकरी छोड़ दूं।