फाजिल्का जिले में अबोहर के गांव सीतो में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मां-बेटे सहित चार नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय भारत रतन की गांव बिश्रपुरा में रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। आरोपियों ने तेजधार हथियारों से हमला किया। गंभीर हालत में बठिंडा ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवाया है। पूरी रात धरने पर बैठे परिजन मृतक के परिजन पूरी रात मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे रहे। मृतक की 7 साल की बेटी भी धरने में शामिल है। परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर दोपहर तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो वे सीतो चौक पर शव रखकर प्रदर्शन करेंगे। डीएसपी के आश्वासन देने पर भी नहीं माने परिजन सूचना मिलने पर डीएसपी पहुचें और उन्हें आश्वासन देते हुए वहां से उठाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और शनिवार को थाना बहाववाला पुलिस ने सीतो के रहने वाले यतिन गोदारा, उसकी मां मीनाक्षी, सुधीर व विक्रम उर्फ पऊआ तथा 5-6 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 103 (1), 126 (2), 191 (3), 190, 61 (2)में मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल मृतक के परिजनों ने शनिवार सुबह भी मोर्चरी के बाहर धरने दौरान बताया कि हमलावर यतिन अपराधी किस्म का है जिस पर पहले भी कई पर्चे है और उसका परिवार रसूखदार होने के कारण उनकी ऊपर तक पहुंच है। कुछ समय पहले भी यतिन ने मृतक भारत रतन के बडे भाई पर हमला किया था उस समय ही अगर पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई की होती तो आज यहां तक नौबत ना आती। प्रदर्शन की दी चेतावनी उन्होंनें चेतावनी दी कि अगर नामजद किए गए हमलावरों को शीघ्र काबू ना किया गया तब तक वह मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाएगें और दोपहर बाहद मृतक के शव को सीतो चौक पर ररखकर प्रदर्शन करेंगें। वहीं जिले के एसएसपी वरिन्द्र सिंह बराड ने कहा कि पुलिस ने हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को काबू करने के लिए टीमें बनाई गई हैं। फाजिल्का जिले में अबोहर के गांव सीतो में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मां-बेटे सहित चार नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय भारत रतन की गांव बिश्रपुरा में रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। आरोपियों ने तेजधार हथियारों से हमला किया। गंभीर हालत में बठिंडा ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवाया है। पूरी रात धरने पर बैठे परिजन मृतक के परिजन पूरी रात मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे रहे। मृतक की 7 साल की बेटी भी धरने में शामिल है। परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर दोपहर तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो वे सीतो चौक पर शव रखकर प्रदर्शन करेंगे। डीएसपी के आश्वासन देने पर भी नहीं माने परिजन सूचना मिलने पर डीएसपी पहुचें और उन्हें आश्वासन देते हुए वहां से उठाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और शनिवार को थाना बहाववाला पुलिस ने सीतो के रहने वाले यतिन गोदारा, उसकी मां मीनाक्षी, सुधीर व विक्रम उर्फ पऊआ तथा 5-6 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 103 (1), 126 (2), 191 (3), 190, 61 (2)में मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल मृतक के परिजनों ने शनिवार सुबह भी मोर्चरी के बाहर धरने दौरान बताया कि हमलावर यतिन अपराधी किस्म का है जिस पर पहले भी कई पर्चे है और उसका परिवार रसूखदार होने के कारण उनकी ऊपर तक पहुंच है। कुछ समय पहले भी यतिन ने मृतक भारत रतन के बडे भाई पर हमला किया था उस समय ही अगर पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई की होती तो आज यहां तक नौबत ना आती। प्रदर्शन की दी चेतावनी उन्होंनें चेतावनी दी कि अगर नामजद किए गए हमलावरों को शीघ्र काबू ना किया गया तब तक वह मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाएगें और दोपहर बाहद मृतक के शव को सीतो चौक पर ररखकर प्रदर्शन करेंगें। वहीं जिले के एसएसपी वरिन्द्र सिंह बराड ने कहा कि पुलिस ने हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को काबू करने के लिए टीमें बनाई गई हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
