अब अजमेर में बदला गया इस स्मारक और झील का नाम, BJP बोली- ‘ये सब गुलामी के प्रतीक थे’

अब अजमेर में बदला गया इस स्मारक और झील का नाम, BJP बोली- ‘ये सब गुलामी के प्रतीक थे’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ajmer News:</strong> राजस्थान सरकार ने अजमेर स्थित स्मारक किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलकर महर्षि दयानंद मेमोरियल विश्रांति गृह कर दिया है. इसी तरह झील ‘फॉय सागर’ का नाम भी बदलकर ‘वरुण सागर’ किया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को कहा कि अजमेर नगर निगम द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद झील और स्मारक का नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जल के देवता वरुण के नाम पर रखा झील का नाम'</strong><br />वासुदेव देवनानी ने अजमेर में कहा, ‘आजादी के बाद अजमेर में कई जगहों के नाम गुलामी के प्रतीक बने हुए थे. मेरे मन को ये बातें कई बार कचोटती भी थीं लेकिन हम इसको बदल नहीं पाए. 132 साल पुराना एक फॉय सागर बना हुआ था जिसका नाम एक अंग्रेज इंजीनियर के नाम पर रखा गया था. अब झील का नाम बदलकर जल के देवता वरुण के नाम पर रखा गया है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवनानी ने कहा कि धीरे-धीरे झील पर वरुण देवता की प्रतिमा लगाई जाएगी और घाट भी बनाया जाएगा, जहां लोग बैठकर पूजा-अर्चना कर सकेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अब गुलामी के प्रतीक जा रहे हैं'</strong><br />विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ”अजमेर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित 113 साल पुराने किंग एडवर्ड मेमोरियल भवन का नाम भी बदल दिया गया है. अब इसका नाम महर्षि दयानंद विश्रांति गृह रखा गया है. भवन का नामकरण मंगलवार को किया गया. अजमेर महर्षि दयानंद सरस्वती की निर्वाण स्थली है. लगता है कि अब गुलामी के प्रतीक जा रहे हैं और मन को प्रेरणा देने वाले आजादी के प्रतीक आ रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/delhi-assembly-election-results-2025-ashok-gehlot-says-congress-will-be-main-opposition-2882890″>दिल्ली के नतीजों के बाद अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘आने वाले चुनावों में कांग्रेस…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ajmer News:</strong> राजस्थान सरकार ने अजमेर स्थित स्मारक किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलकर महर्षि दयानंद मेमोरियल विश्रांति गृह कर दिया है. इसी तरह झील ‘फॉय सागर’ का नाम भी बदलकर ‘वरुण सागर’ किया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को कहा कि अजमेर नगर निगम द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद झील और स्मारक का नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जल के देवता वरुण के नाम पर रखा झील का नाम'</strong><br />वासुदेव देवनानी ने अजमेर में कहा, ‘आजादी के बाद अजमेर में कई जगहों के नाम गुलामी के प्रतीक बने हुए थे. मेरे मन को ये बातें कई बार कचोटती भी थीं लेकिन हम इसको बदल नहीं पाए. 132 साल पुराना एक फॉय सागर बना हुआ था जिसका नाम एक अंग्रेज इंजीनियर के नाम पर रखा गया था. अब झील का नाम बदलकर जल के देवता वरुण के नाम पर रखा गया है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवनानी ने कहा कि धीरे-धीरे झील पर वरुण देवता की प्रतिमा लगाई जाएगी और घाट भी बनाया जाएगा, जहां लोग बैठकर पूजा-अर्चना कर सकेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अब गुलामी के प्रतीक जा रहे हैं'</strong><br />विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ”अजमेर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित 113 साल पुराने किंग एडवर्ड मेमोरियल भवन का नाम भी बदल दिया गया है. अब इसका नाम महर्षि दयानंद विश्रांति गृह रखा गया है. भवन का नामकरण मंगलवार को किया गया. अजमेर महर्षि दयानंद सरस्वती की निर्वाण स्थली है. लगता है कि अब गुलामी के प्रतीक जा रहे हैं और मन को प्रेरणा देने वाले आजादी के प्रतीक आ रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/delhi-assembly-election-results-2025-ashok-gehlot-says-congress-will-be-main-opposition-2882890″>दिल्ली के नतीजों के बाद अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘आने वाले चुनावों में कांग्रेस…'</a></strong></p>  राजस्थान ‘हिमाचल में कांग्रेस की सरकार और संगठन दोनों पंगु’, BJP सांसद सुरेश कश्यप ने कसा तंज