IT रेड में 300 करोड़ की संपत्ति की दस्तावेज मिले:जांच के लिए बुलाए गए फॉरेंसिक एक्सपर्ट; नेपाल तक से जुड़े तार, दूसरे दिन भी रेड जारी

IT रेड में 300 करोड़ की संपत्ति की दस्तावेज मिले:जांच के लिए बुलाए गए फॉरेंसिक एक्सपर्ट; नेपाल तक से जुड़े तार, दूसरे दिन भी रेड जारी

एसएनके पान मसाला समूह और कारोबार से जुड़े अन्य सप्लायर व करीबीयों पर आयकर विभाग की दूसरे दिन भी छापेमारी जारी है। कार्रवाई के दौरान स्वरूप नगर स्थित ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले के स्वरूप नगर स्थित आवास, ऑफिस और रानियां स्थित फैक्ट्री से 28 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज मिल हैं। इनकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपए आंकी गई है। 100 से अधिक टीमें कार्रवाई में शामिल
कानपुर, बरेली, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई, नोएडा समेत देशभर के 47 से ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बता दें कि बुधवार लगभग सुबह साढ़े 6 बजे सभी जगह एक साथ हुई कार्रवाई में व्यापक स्तर पर टैक्स चोरी, अरबों की संपत्ति, बोगस कंपनियों समेत तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के साक्ष्य मिले हैं। 100 से अधिक टीमें सभी जगह छानबीन में जुटी हुई हैं। कानपुर में 20 ठिकानों पर रेड
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक कानपुर में एसएनके की पनकी स्थित दो फैक्ट्री, स्वरूप नगर आवास के अलावा किदवई नगर, तिलक नगर, रतनलाल नगर, पांडु नगर समेत 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर की छापेमारी की गई है। वहीं इलेक्ट्रानिक दस्तावेजों की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए गए हैं। एसएनके पान मसाला की नेपाल में भी संपत्तियों का खुलासा हुआ है। 100 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा
इसके अलावा कन्नौज के पंडित चन्दबली एंड संस, बरेली के गुटका कारोबारी अमित भारद्वाज के घर और गोदाम भी छापेमारी हुई। महाराजगंज, फर्रुखाबाद भी टीमों ने एसएनके समूह से जुड़े लोगों के यहां सर्च ऑपरेशन किया है। बताया गया कि सभी जगह बड़े स्तर पर वित्तीय गड़बड़ियों के अलावा 100 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। नयागंज में भी की गई छापेमारी
इसके अलावा करोड़ों का कैश, ज्वेलरी व देश के अलग-अलग शहरों में अरबों की संपत्ति का पता चला है। कार्रवाई की जद में समूह के कारोबार में सहयोगी सुपाड़ी, कत्था, प्लास्टिक, ट्रांसपोर्टर भी आए हैं। नयागंज में कत्था कारोबारी गुड्डू जैन के यहां भी कार्रवाई चल रही है। इन पर जारी है छापेमारी
किदवई नगर में जंगली देवी मंदिर के पीछे निवासी सुपारी कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही रनियां और दादानगर में उनकी फैक्ट्री समेत अन्य स्थानों पर दूसरे दिन भी रेड जारी है। ​​नयागंज में सुपाड़ी कारोबारी बेनी शर्मा, कत्था कारोबारी गुड्डू जैन, ट्रांसपोर्ट नगर में गणपति ट्रांसपोर्ट के पीके जैन की ट्रांसपोर्ट कंपनी, आनंदपुरी स्थित उनके आवास में छापे की कार्रवाई चल रही है। वहीं किदवई नगर एम ब्लॉक में अमित गुप्ता पर भी कार्रवाई की जा रही है। बोगस कंपनियों पर फर्जी बिल जारी
आयकर अधिकारियों के मुताबिक फर्जी व बोगस फर्म के जरिये बड़ी संख्या में बिल जारी किए हैं। इन बिलों पर संदेह जताया जा रहा है। गणपति ट्रांसपोर्ट पान मसाला की सप्लाई भी करता है। इसके साथ ही कन्नौज में इत्र कारोबारी चंद्रबलि एंड संस के यहां भी कार्रवाई जारी है। कोल्ड स्टोर पर भी की गई कार्रवाई
आयकर की टीमों ने कन्नौज में अशोक नगर स्थित फर्म के कार्यालय, जलालाबाद स्थित बसंती कोल्ड स्टोर और आवास पर छापा मारा है। यह फर्म राम दीक्षित, उनके भाई सुबोध दीक्षित, श्याम दीक्षित, मनोज दीक्षित की है। इसके साथ ही महाराजगंज, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर में भी कार्रवाई दूसरे दिन जारी है। एसएनके पान मसाला समूह और कारोबार से जुड़े अन्य सप्लायर व करीबीयों पर आयकर विभाग की दूसरे दिन भी छापेमारी जारी है। कार्रवाई के दौरान स्वरूप नगर स्थित ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले के स्वरूप नगर स्थित आवास, ऑफिस और रानियां स्थित फैक्ट्री से 28 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज मिल हैं। इनकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपए आंकी गई है। 100 से अधिक टीमें कार्रवाई में शामिल
कानपुर, बरेली, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई, नोएडा समेत देशभर के 47 से ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बता दें कि बुधवार लगभग सुबह साढ़े 6 बजे सभी जगह एक साथ हुई कार्रवाई में व्यापक स्तर पर टैक्स चोरी, अरबों की संपत्ति, बोगस कंपनियों समेत तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के साक्ष्य मिले हैं। 100 से अधिक टीमें सभी जगह छानबीन में जुटी हुई हैं। कानपुर में 20 ठिकानों पर रेड
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक कानपुर में एसएनके की पनकी स्थित दो फैक्ट्री, स्वरूप नगर आवास के अलावा किदवई नगर, तिलक नगर, रतनलाल नगर, पांडु नगर समेत 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर की छापेमारी की गई है। वहीं इलेक्ट्रानिक दस्तावेजों की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए गए हैं। एसएनके पान मसाला की नेपाल में भी संपत्तियों का खुलासा हुआ है। 100 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा
इसके अलावा कन्नौज के पंडित चन्दबली एंड संस, बरेली के गुटका कारोबारी अमित भारद्वाज के घर और गोदाम भी छापेमारी हुई। महाराजगंज, फर्रुखाबाद भी टीमों ने एसएनके समूह से जुड़े लोगों के यहां सर्च ऑपरेशन किया है। बताया गया कि सभी जगह बड़े स्तर पर वित्तीय गड़बड़ियों के अलावा 100 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। नयागंज में भी की गई छापेमारी
इसके अलावा करोड़ों का कैश, ज्वेलरी व देश के अलग-अलग शहरों में अरबों की संपत्ति का पता चला है। कार्रवाई की जद में समूह के कारोबार में सहयोगी सुपाड़ी, कत्था, प्लास्टिक, ट्रांसपोर्टर भी आए हैं। नयागंज में कत्था कारोबारी गुड्डू जैन के यहां भी कार्रवाई चल रही है। इन पर जारी है छापेमारी
किदवई नगर में जंगली देवी मंदिर के पीछे निवासी सुपारी कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही रनियां और दादानगर में उनकी फैक्ट्री समेत अन्य स्थानों पर दूसरे दिन भी रेड जारी है। ​​नयागंज में सुपाड़ी कारोबारी बेनी शर्मा, कत्था कारोबारी गुड्डू जैन, ट्रांसपोर्ट नगर में गणपति ट्रांसपोर्ट के पीके जैन की ट्रांसपोर्ट कंपनी, आनंदपुरी स्थित उनके आवास में छापे की कार्रवाई चल रही है। वहीं किदवई नगर एम ब्लॉक में अमित गुप्ता पर भी कार्रवाई की जा रही है। बोगस कंपनियों पर फर्जी बिल जारी
आयकर अधिकारियों के मुताबिक फर्जी व बोगस फर्म के जरिये बड़ी संख्या में बिल जारी किए हैं। इन बिलों पर संदेह जताया जा रहा है। गणपति ट्रांसपोर्ट पान मसाला की सप्लाई भी करता है। इसके साथ ही कन्नौज में इत्र कारोबारी चंद्रबलि एंड संस के यहां भी कार्रवाई जारी है। कोल्ड स्टोर पर भी की गई कार्रवाई
आयकर की टीमों ने कन्नौज में अशोक नगर स्थित फर्म के कार्यालय, जलालाबाद स्थित बसंती कोल्ड स्टोर और आवास पर छापा मारा है। यह फर्म राम दीक्षित, उनके भाई सुबोध दीक्षित, श्याम दीक्षित, मनोज दीक्षित की है। इसके साथ ही महाराजगंज, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर में भी कार्रवाई दूसरे दिन जारी है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर