जालंधर | एनएचएआई ने 1 अप्रैल से टोल रेट बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। अब दिल्ली जाने वाले चालकों की जेब पर बोझ बढ़ने जा रहा है। घरौंडा (करनाल) और घग्गर (अम्बाला) टोल पर कार, जीप-वैन से वसूले जाने वाले टैक्स में 10 से 15 रुपए तक बढ़ोतरी की गई है। हैवी वाहनों के पास में 750 से 1000 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। घरौंडा में अभी कार से 185 रुपए सिंगल और अपडाउन के 280 रुपए वसूले जाते हैं। 1 अप्रैल से 195 सिंगल साइड और डबल के 290 रुपए वसूले जाएंगे। इसी तरह बस-ट्रक के पास का रेट पहले 21000 है और 1 अप्रैल को 21750 रुपए देने होंगे। 20 किमी दायरे में आने वाले इलाकों के लोगों के पास में 5 से 10 रुपए बढ़े हैं। घग्गर टोल पर कार, जीव-वैन के रेटों में ~5, मासिक पास में ~145, जबकि बस-ट्रक के पास में 475 रुपए बढ़े हैं। कहां कितना टोल टैक्स घरौंडा (करनाल) वाहन सिंगल वापसी कार/जीप/वैन 195 290 एलसीवी 310 465 बस/ट्रक 650 980 3 एक्सल 710 1070 घग्गर (अम्बाला) कार/जीप/वैन 125 185 एलसीवी 200 300 बस/ट्रक 415 625 3 एक्सल 455 680 जालंधर | एनएचएआई ने 1 अप्रैल से टोल रेट बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। अब दिल्ली जाने वाले चालकों की जेब पर बोझ बढ़ने जा रहा है। घरौंडा (करनाल) और घग्गर (अम्बाला) टोल पर कार, जीप-वैन से वसूले जाने वाले टैक्स में 10 से 15 रुपए तक बढ़ोतरी की गई है। हैवी वाहनों के पास में 750 से 1000 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। घरौंडा में अभी कार से 185 रुपए सिंगल और अपडाउन के 280 रुपए वसूले जाते हैं। 1 अप्रैल से 195 सिंगल साइड और डबल के 290 रुपए वसूले जाएंगे। इसी तरह बस-ट्रक के पास का रेट पहले 21000 है और 1 अप्रैल को 21750 रुपए देने होंगे। 20 किमी दायरे में आने वाले इलाकों के लोगों के पास में 5 से 10 रुपए बढ़े हैं। घग्गर टोल पर कार, जीव-वैन के रेटों में ~5, मासिक पास में ~145, जबकि बस-ट्रक के पास में 475 रुपए बढ़े हैं। कहां कितना टोल टैक्स घरौंडा (करनाल) वाहन सिंगल वापसी कार/जीप/वैन 195 290 एलसीवी 310 465 बस/ट्रक 650 980 3 एक्सल 710 1070 घग्गर (अम्बाला) कार/जीप/वैन 125 185 एलसीवी 200 300 बस/ट्रक 415 625 3 एक्सल 455 680 पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

श्री हिन्दू न्याय पीठ की ओर से श्री हनुमान चालीसा का पाठ कल
श्री हिन्दू न्याय पीठ की ओर से श्री हनुमान चालीसा का पाठ कल लुधियाना|श्री हिन्दू न्याय पीठ की ओर से 19वां राज्य स्तरीय श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ 19 नवंबर को लुधियाना के दरेसी ग्राउंड स्थित श्री राम लीला मैदान में आयोजित होगा। यह पाठ सुबह 9:15 बजे से 12 बजे तक संत समाज और धर्माचार्यों की उपस्थिति में होगा, जिसमें हजारों स्कूली छात्र भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री तपकेश्वर महादेव महाआरती सेवा परिवार द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ महाआरती भी की जाएगी। श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़ना है। इससे पूर्व न्याय पीठ के वरिष्ठ सदस्यों भूपिंदर बंगा, राजेश शर्मा, अशोक अरोड़ा, अमन खन्ना, अक्षय शर्मा, सचिन ने विभिन्न स्कूल संचालकों व गणमान्य अतिथियों को चालीसा पाठ के निमंत्रण भेंट किए।

पंजाब में ईसाई धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी:निहंग के कपडे़ पहन सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, होशियारपुर के शख्स पर एफआईआर
पंजाब में ईसाई धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी:निहंग के कपडे़ पहन सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, होशियारपुर के शख्स पर एफआईआर पंजाब के अमृतसर में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर अमृतसर देहात पुलिस ने ईसाई समुदाय की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। वीडियो को लेकर ईसाई समुदाय में आक्रोश देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह चीमा नामक व्यक्ति ने अपनी निजी फेसबुक आईडी से कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें ईसाई धर्म, प्रभु यीशु मसीह और पवित्र बाइबल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। शिकायत के अनुसार, गुरप्रीत सिंह चीमा होशियारपुर का निवासी बताया जा रहा है, जिसके मोबाइल नंबर भी पुलिस के सामने आए हैं। आरोपी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट कर लगातार ईसाई धर्म के खिलाफ अपमानजनक बातें कही हैं, जिससे पंजाब के ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ईसाई समुदाय ने की कानूनी कार्रवाई की मांग इस मामले में पंजाब के अमृतसर देहाती एसएसपी को शिकायत दी गई। जिसमें जसपाल सिंह ने गुरप्रीत सिंह चीमा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की गई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां समाज में तनाव फैलाने और पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश का हिस्सा हो सकती हैं। शिकायत में मांग की गई है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, ताकि ऐसे शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। ईसाई समुदाय का कहना है कि यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और समाज में दंगे भड़काने की साजिश से जुड़ा हो सकता है, इसलिए प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सोशल मीडिया एकाउंट विदहेल्ड फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो की जांच की जा रही है, और अगर आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी का एकाउंट विदहेल्ड्र कर दिया गया है और भारत में उसके एकाउंट के एक्सेस पर रोक लगा दी गई है।

पंजाब में 3 बार के विधायक का निधन:लंबे समय से बीमार थे, आज दोपहर किया जाएगा अंतिम संस्कार
पंजाब में 3 बार के विधायक का निधन:लंबे समय से बीमार थे, आज दोपहर किया जाएगा अंतिम संस्कार मोगा निवासी और राजनीति में अपना नाम बनाने वाले तीन बार विधायक रहे जोगिंदर पाल जैन का आज सुबह 3 बजे निधन हो गया। मोगा से तीन बार विधायक रहे और राजनीति में अपना नाम बनाने वाले जोगिंदर पाल जैन लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से मोगा की राजनीति में शोक की लहर है। वह सभी के साथ समन्वय बनाए रखते थे। पूर्व विधायक ने अपने बेटे अक्षित जैन को मोगा नगर निगम का मेयर बनवाया था। जोगिंदर पाल जैन का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे गांधी रोड स्थित स्वर्ग आश्रम में किया जाएगा।