अब दिल्ली जाना महंगा… एनएचएआई ने 5 से 15 रु. तक टोल टैक्स बढ़ाया, टैरिफ 1 से लागू

जालंधर | एनएचएआई ने 1 अप्रैल से टोल रेट बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। अब दिल्ली जाने वाले चालकों की जेब पर बोझ बढ़ने जा रहा है। घरौंडा (करनाल) और घग्गर (अम्बाला) टोल पर कार, जीप-वैन से वसूले जाने वाले टैक्स में 10 से 15 रुपए तक बढ़ोतरी की गई है। हैवी वाहनों के पास में 750 से 1000 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। घरौंडा में अभी कार से 185 रुपए सिंगल और अपडाउन के 280 रुपए वसूले जाते हैं। 1 अप्रैल से 195 सिंगल साइड और डबल के 290 रुपए वसूले जाएंगे। इसी तरह बस-ट्रक के पास का रेट पहले 21000 है और 1 अप्रैल को 21750 रुपए देने होंगे। 20 किमी दायरे में आने वाले इलाकों के लोगों के पास में 5 से 10 रुपए बढ़े हैं। घग्गर टोल पर कार, जीव-वैन के रेटों में ‌~5, मासिक पास में ~145, जबकि बस-ट्रक के पास में 475 रुपए बढ़े हैं। कहां कितना टोल टैक्स घरौंडा (करनाल) वाहन सिंगल वापसी कार/जीप/वैन 195 290 एलसीवी 310 465 बस/ट्रक 650 980 3 एक्सल 710 1070 घग्गर (अम्बाला) कार/जीप/वैन 125 185 एलसीवी 200 300 बस/ट्रक 415 625 3 एक्सल 455 680 जालंधर | एनएचएआई ने 1 अप्रैल से टोल रेट बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। अब दिल्ली जाने वाले चालकों की जेब पर बोझ बढ़ने जा रहा है। घरौंडा (करनाल) और घग्गर (अम्बाला) टोल पर कार, जीप-वैन से वसूले जाने वाले टैक्स में 10 से 15 रुपए तक बढ़ोतरी की गई है। हैवी वाहनों के पास में 750 से 1000 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। घरौंडा में अभी कार से 185 रुपए सिंगल और अपडाउन के 280 रुपए वसूले जाते हैं। 1 अप्रैल से 195 सिंगल साइड और डबल के 290 रुपए वसूले जाएंगे। इसी तरह बस-ट्रक के पास का रेट पहले 21000 है और 1 अप्रैल को 21750 रुपए देने होंगे। 20 किमी दायरे में आने वाले इलाकों के लोगों के पास में 5 से 10 रुपए बढ़े हैं। घग्गर टोल पर कार, जीव-वैन के रेटों में ‌~5, मासिक पास में ~145, जबकि बस-ट्रक के पास में 475 रुपए बढ़े हैं। कहां कितना टोल टैक्स घरौंडा (करनाल) वाहन सिंगल वापसी कार/जीप/वैन 195 290 एलसीवी 310 465 बस/ट्रक 650 980 3 एक्सल 710 1070 घग्गर (अम्बाला) कार/जीप/वैन 125 185 एलसीवी 200 300 बस/ट्रक 415 625 3 एक्सल 455 680   पंजाब | दैनिक भास्कर