जालंधर | एनएचएआई ने 1 अप्रैल से टोल रेट बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। अब दिल्ली जाने वाले चालकों की जेब पर बोझ बढ़ने जा रहा है। घरौंडा (करनाल) और घग्गर (अम्बाला) टोल पर कार, जीप-वैन से वसूले जाने वाले टैक्स में 10 से 15 रुपए तक बढ़ोतरी की गई है। हैवी वाहनों के पास में 750 से 1000 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। घरौंडा में अभी कार से 185 रुपए सिंगल और अपडाउन के 280 रुपए वसूले जाते हैं। 1 अप्रैल से 195 सिंगल साइड और डबल के 290 रुपए वसूले जाएंगे। इसी तरह बस-ट्रक के पास का रेट पहले 21000 है और 1 अप्रैल को 21750 रुपए देने होंगे। 20 किमी दायरे में आने वाले इलाकों के लोगों के पास में 5 से 10 रुपए बढ़े हैं। घग्गर टोल पर कार, जीव-वैन के रेटों में ~5, मासिक पास में ~145, जबकि बस-ट्रक के पास में 475 रुपए बढ़े हैं। कहां कितना टोल टैक्स घरौंडा (करनाल) वाहन सिंगल वापसी कार/जीप/वैन 195 290 एलसीवी 310 465 बस/ट्रक 650 980 3 एक्सल 710 1070 घग्गर (अम्बाला) कार/जीप/वैन 125 185 एलसीवी 200 300 बस/ट्रक 415 625 3 एक्सल 455 680 जालंधर | एनएचएआई ने 1 अप्रैल से टोल रेट बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। अब दिल्ली जाने वाले चालकों की जेब पर बोझ बढ़ने जा रहा है। घरौंडा (करनाल) और घग्गर (अम्बाला) टोल पर कार, जीप-वैन से वसूले जाने वाले टैक्स में 10 से 15 रुपए तक बढ़ोतरी की गई है। हैवी वाहनों के पास में 750 से 1000 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। घरौंडा में अभी कार से 185 रुपए सिंगल और अपडाउन के 280 रुपए वसूले जाते हैं। 1 अप्रैल से 195 सिंगल साइड और डबल के 290 रुपए वसूले जाएंगे। इसी तरह बस-ट्रक के पास का रेट पहले 21000 है और 1 अप्रैल को 21750 रुपए देने होंगे। 20 किमी दायरे में आने वाले इलाकों के लोगों के पास में 5 से 10 रुपए बढ़े हैं। घग्गर टोल पर कार, जीव-वैन के रेटों में ~5, मासिक पास में ~145, जबकि बस-ट्रक के पास में 475 रुपए बढ़े हैं। कहां कितना टोल टैक्स घरौंडा (करनाल) वाहन सिंगल वापसी कार/जीप/वैन 195 290 एलसीवी 310 465 बस/ट्रक 650 980 3 एक्सल 710 1070 घग्गर (अम्बाला) कार/जीप/वैन 125 185 एलसीवी 200 300 बस/ट्रक 415 625 3 एक्सल 455 680 पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

लुधियाना में साइकिल चोर की धुनाई:लोगों ने खंभे से बांधकर मारे जूते, पैर के तलवों पर बरसाए डंडे
लुधियाना में साइकिल चोर की धुनाई:लोगों ने खंभे से बांधकर मारे जूते, पैर के तलवों पर बरसाए डंडे पंजाब के लुधियाना में एक साइकिल चोर को लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की। उसे खंभे से बांध कर पीटा। करीब आधा घंटे से ज्यादा हाईवोल्टेज ड्रामा बीच सड़क चला। चोर को पुलिस को सौंपने के बजाय लोग खुद ही फैसला ऑन द स्पाट करने लगे। सरे-आम चोर को खंभे से बांध लोगों ने उसके पैरों के तलवों पर डंडे मारे। बाद में उसके सिर पर जूते बरसाए। इलाके के कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाई। दूध लेने आए हेमराज की साइकिल की था चोरी
साइकिल के मालिक हेमराज ने कहा कि वह कैलाश नगर, वड़ैच मार्केट में दूध की दुकान पर आए थे। दूध लेने वह दुकान के अंदर गए। इतने में दुकान के बाहर ताला लगी साइकिल को एक युवक ने चोरी कर लिया। कुछ दूरी पर खड़े युवकों ने चोर की इस हरकत को देखा। भाग रहे चोर का लोगों ने पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने जूते और डंडे बरसाए चोर ने कहा कि वह इलाके में पहली बार चोरी करने आया है। वह मेहरबान एरिया का रहने वाला है। हेमराज के मुताबिक उक्त चोर को पकड़वाने के लिए पुलिस को फोन किया। पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने उसकी जूतों, चप्पल, डंडों और थप्पड़ों से जमकर धुनाई की। इलाके के लोगों ने कहा कि पहले भी इलाके में कई वाहन चोरी हो चुके है। पुलिस का पीसीआर दस्ता यहां गश्त नहीं करता इस कारण आए दिन चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। बता दें पुलिस के आने पर चोर से मारपीट करने वाले कुछ युवक भाग गए। लोगों की मदद से पुलिस कर्मचारियों ने उसे बंधे खंभे से खुलवाया।
जातिवाचक शब्द बोलने पर एलडीसीए के कोच पर पर्चा
जातिवाचक शब्द बोलने पर एलडीसीए के कोच पर पर्चा लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पर खिलाड़ी के साथ जातिवाचक शब्द बोलकर उसे ग्राउंड से बाहर निकालने के मामले में थाना सलेम टाबरी में पर्चा दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता सोहन बगन ने बताया कि वह अंकुर कक्कड़ पुत्र हरि किशन वासी बीआरएस नगर के पास साल 2022 से क्रिकेट खेलता आ रहा है। वह अक्सर ही उसे गलियां देता रहता था। इसके साथ ही मैच में उसके साथ भेदभाव भी करता था। कोच के व्यवहार से परेशान होकर एक दिन उसने जब पलटकर जबाव दिया तो कोच अंकुर कक्कड़ ने उसे नीची जात को लेकर अपशब्द बोले और उसका अपमान करते हुए ग्राउंड से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की गहराई से जांच की गई और जांच करने के बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 0 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी कुराली जिला मोहाली में भेज दी गई है।

पटियाला में महिला टीचर से मारपीट:स्कूल से लौट रही थी घर, महिलाओं समेत कई लोगों ने किया हमला, कार का शीशा तोड़ा
पटियाला में महिला टीचर से मारपीट:स्कूल से लौट रही थी घर, महिलाओं समेत कई लोगों ने किया हमला, कार का शीशा तोड़ा पटियाला के समाना इलाके में एक महिला टीचर को कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया। महिला टीचर पर कार में जाते समय हमला किए जाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस के दर्ज किया है। यह एफआईआर सिटी समान पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। यह पुलिस केस दर्ज हुआ महिला टीचर नीतू देवगन की स्टेटमेंट के अनुसार, वह पब्लिक हाई स्कूल समाना में टीचर है। उनके स्कूल का क्लर्क पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने पर कारण पूछने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गलत बर्ताव कर रहा था। जिसका उन्होंने विरोध किया था और उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत कर दी थी। पुलिस कंप्लेंट करने के बाद जैसे ही वह वापस घर लौट रही थी तो रास्ते में महिलाओं सहित कुछ लोगों ने उन पर हमला करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की। उधर, दूसरे पक्ष के सतीश कुमार का आरोप है कि महिला टीचर ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मारा था जिस वजह से वह जख्मी हो गया था। यह दोनों ही पक्ष इस समय अस्पताल में दाखिल है। दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया- एसएचओ थाना समाना के एसएचओ से एसएस बराड़ ने कहा कि नीतू देवगन की स्टेटमेंट के आधार पर राहुल सैनी, इस की मां दर्शन, राहुल की पत्नी पूजा, वंदना निवासी प्रताप कॉलोनी समाना, मोहित शर्मा मैनेजर पब्लिक हाई स्कूल समाना और मनोज गोपाल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इसी तरह सतीश के स्टेटमेंट के आधार पर महिला टीचर नीतू देवगन राम बस्ती समाना पर केस दर्ज हुआ है।