<p style=”text-align: justify;”><strong>Raj Thackeray-Uddhav Thackeray Alliance:</strong> महाराष्ट्र में ठाकरे बंधु यानी राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की चर्चा एक बार फिर छिड़ गई है. इस बार राज ठाकरे गुट की ओर से बयान आया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता का कहना है कि राज ठाकरे शिवसेना यूबीटी के साथ तभी साथ आने की सोचेंगे, जब उद्धव गुट की ओर से एक ठोस प्रस्ताव रखा जाएगा. मनसे ने इस बात पर जोर दिया कि इससे पहले साथ आने की सभी चर्चाओं में उन्हें केवल धोखा मिला. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, मनसे नेता संदीप देशपांडे ने राज ठाकरे के उस इंटरव्यू का जिक्र किया जिसमें उन्होंने शिवसेना यूबीटी के साथ आने पर सहमति जताई थी. गौरतलब है कि महाराषट्र में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं, जिनमें मुंबई, ठाणे, नासिक, नागपुर और पुणे के चुनाव शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’उद्धव ठाकरे से हमेशा मिला धोखा’- मनसे</strong><br />अगर शिवसेना यूबीटी को ऐसा लगता है कि मनसे के साथ गठबंधन संभव है तो उन्हें एक ठोस प्रस्ताव के साथ एक दूसरे से बात करनी पड़ेगी. मनसे नेता ने कहा कि इसके बाद ही राज ठाकरे फैसला लेंगे. देशपांडे का कहना है कि पहले राज ठाकरे की ओर से गठबंधन की बात कई बार शुरू की गई, लेकिन भाई उद्धव ठाकरे ने हमेशा उन्हें ‘धोखा’ दिया. </p>
<p><strong>’कभी स्पष्ट रूप से नहीं की उद्धव ठाकरे के साथ आने की बात'</strong><br />उन्होंने कहा कि चाबे वो साल 2014 हो या साल 2017, हमने हमेशा उद्धव ठाकरे से बात करने की कोशिश की है. अब अगर वह हमारे साथ आना चाहते हैं तो खुद प्रस्ताव लेकर आएं और राज ठाकरे उसी के अनुसार तय करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज ठाकरे ने कभी भी किसी इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे या महाविकास अघाड़ी के साथ आने की बात फाइनल तौर पर नहीं कही थी बल्कि केवल एक संभावना व्यक्त की थी. राज ठाकरे ने हमेशा यही कहा है कि अगर उद्धव ठाकरे चाहें तो वह भी इस बात पर विचार कर सकते हैं. </p>
<p><strong>क्या एकनाथ शिंदे बिगाड़ेंगे खेल?</strong><br />यह पूछे जाने पर कि क्या राज ठाकरे को एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से भी प्रस्ताव मिल रहा है, देशपांडे ने जवाब में बताया कि फिलहाल, अभी तक आधिकारिक रूप से शिवसेना से कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि, <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट की ओर से बातचीत की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Raj Thackeray-Uddhav Thackeray Alliance:</strong> महाराष्ट्र में ठाकरे बंधु यानी राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने की चर्चा एक बार फिर छिड़ गई है. इस बार राज ठाकरे गुट की ओर से बयान आया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता का कहना है कि राज ठाकरे शिवसेना यूबीटी के साथ तभी साथ आने की सोचेंगे, जब उद्धव गुट की ओर से एक ठोस प्रस्ताव रखा जाएगा. मनसे ने इस बात पर जोर दिया कि इससे पहले साथ आने की सभी चर्चाओं में उन्हें केवल धोखा मिला. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, मनसे नेता संदीप देशपांडे ने राज ठाकरे के उस इंटरव्यू का जिक्र किया जिसमें उन्होंने शिवसेना यूबीटी के साथ आने पर सहमति जताई थी. गौरतलब है कि महाराषट्र में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं, जिनमें मुंबई, ठाणे, नासिक, नागपुर और पुणे के चुनाव शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’उद्धव ठाकरे से हमेशा मिला धोखा’- मनसे</strong><br />अगर शिवसेना यूबीटी को ऐसा लगता है कि मनसे के साथ गठबंधन संभव है तो उन्हें एक ठोस प्रस्ताव के साथ एक दूसरे से बात करनी पड़ेगी. मनसे नेता ने कहा कि इसके बाद ही राज ठाकरे फैसला लेंगे. देशपांडे का कहना है कि पहले राज ठाकरे की ओर से गठबंधन की बात कई बार शुरू की गई, लेकिन भाई उद्धव ठाकरे ने हमेशा उन्हें ‘धोखा’ दिया. </p>
<p><strong>’कभी स्पष्ट रूप से नहीं की उद्धव ठाकरे के साथ आने की बात'</strong><br />उन्होंने कहा कि चाबे वो साल 2014 हो या साल 2017, हमने हमेशा उद्धव ठाकरे से बात करने की कोशिश की है. अब अगर वह हमारे साथ आना चाहते हैं तो खुद प्रस्ताव लेकर आएं और राज ठाकरे उसी के अनुसार तय करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज ठाकरे ने कभी भी किसी इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे या महाविकास अघाड़ी के साथ आने की बात फाइनल तौर पर नहीं कही थी बल्कि केवल एक संभावना व्यक्त की थी. राज ठाकरे ने हमेशा यही कहा है कि अगर उद्धव ठाकरे चाहें तो वह भी इस बात पर विचार कर सकते हैं. </p>
<p><strong>क्या एकनाथ शिंदे बिगाड़ेंगे खेल?</strong><br />यह पूछे जाने पर कि क्या राज ठाकरे को एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से भी प्रस्ताव मिल रहा है, देशपांडे ने जवाब में बताया कि फिलहाल, अभी तक आधिकारिक रूप से शिवसेना से कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि, <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट की ओर से बातचीत की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> महाराष्ट्र PMCH में क्या कुछ हुआ था मनीष कश्यप ने किया बड़ा खुलासा, ‘मैंने डॉक्टर से पूछा…’
‘अब राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे तभी साथ आएंगे जब…’, MNS नेता ने रख दी यह बड़ी शर्त
