<p>राज्यसभा में <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> द्वारा आंबेडकर पर दिए बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा – आंबेडकर जी पर जो टिपण्णी की गई हैं उसके लिए पूरी भाजपा पार्टी को माफ़ी मांगनी चाहिए ,इस टिपण्णी की हम निंदा करते हैं. भाजपा बाबासाहेब आंबेडकर जी के सिद्धांतो के खिलाफ है ,भाजपा नहीं चाहती की देश संविधान से चले.</p>
<p>सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “मैं समझती है कि BJP के लोगों को ये समझना चाहिए कि जो सिद्धांत बाबा साहब ने दिए हैं देश उनके सिद्धांतों पर आगे बढ़ेगा और जिस तरह बाबा साहब का अपमान हुआ वो निंदनीय है. हम चाहते हैं कि बीजेपी इसके लिए माफी मांगे.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mp-from-farrukhabad-mukesh-rajput-injured-in-parliament-premises-cm-yogi-adityanath-spoke-to-him-on-phone-2845608″><strong>फर्रूखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत संसद परिसर में घायल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की फोन पर बात</strong></a></p> <p>राज्यसभा में <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> द्वारा आंबेडकर पर दिए बयान पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा – आंबेडकर जी पर जो टिपण्णी की गई हैं उसके लिए पूरी भाजपा पार्टी को माफ़ी मांगनी चाहिए ,इस टिपण्णी की हम निंदा करते हैं. भाजपा बाबासाहेब आंबेडकर जी के सिद्धांतो के खिलाफ है ,भाजपा नहीं चाहती की देश संविधान से चले.</p>
<p>सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “मैं समझती है कि BJP के लोगों को ये समझना चाहिए कि जो सिद्धांत बाबा साहब ने दिए हैं देश उनके सिद्धांतों पर आगे बढ़ेगा और जिस तरह बाबा साहब का अपमान हुआ वो निंदनीय है. हम चाहते हैं कि बीजेपी इसके लिए माफी मांगे.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mp-from-farrukhabad-mukesh-rajput-injured-in-parliament-premises-cm-yogi-adityanath-spoke-to-him-on-phone-2845608″><strong>फर्रूखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत संसद परिसर में घायल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की फोन पर बात</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘सरकार जवाब नहीं देना चाहती इसलिए बोली खराब भाषा’, यूपी विधानसभा में हंगामे पर भड़के अखिलेश यादव