अमृतसर एयरपोर्ट पर 50 लाख का सोना जब्त:मिलान से आया था यात्री; 4 चूड़ियों के रूप में तस्करी कर लाया 24 कैरेट सोना

अमृतसर एयरपोर्ट पर 50 लाख का सोना जब्त:मिलान से आया था यात्री; 4 चूड़ियों के रूप में तस्करी कर लाया 24 कैरेट सोना

पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने करीब 50 लाख रुपये का सोना जब्त किया है। आरोपी के पास से सोना जब्त कर उसका मूल्यांकन कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कल रात मिलान से अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। कस्टम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार नियोस की फ्लाइट संख्या NO534 रात को अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी थी। कस्टम जांच के दौरान एक यात्री के सामान की जांच की गई। उसके बैग से 4 सोने की चूड़ियां बरामद हुईं। जांच के दौरान यात्री पूरे दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद कस्टम ने सोना जब्त कर लिया है। रॉ फॉर्म में लाया गया था सोना कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी 24 कैरेट कच्चे सोने को 4 चूड़ियों में बदलकर लाए थे। कस्टम द्वारा जब चूड़ियों का वजन किया गया तो उनका वजन 672 ग्राम निकला। इसके बाद उनका मूल्यांकन किया गया, जो करीब 49,92,960/- रुपये निकला। फिलहाल, सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत सोने को जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच अभी जारी है। पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने करीब 50 लाख रुपये का सोना जब्त किया है। आरोपी के पास से सोना जब्त कर उसका मूल्यांकन कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कल रात मिलान से अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। कस्टम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार नियोस की फ्लाइट संख्या NO534 रात को अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी थी। कस्टम जांच के दौरान एक यात्री के सामान की जांच की गई। उसके बैग से 4 सोने की चूड़ियां बरामद हुईं। जांच के दौरान यात्री पूरे दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद कस्टम ने सोना जब्त कर लिया है। रॉ फॉर्म में लाया गया था सोना कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी 24 कैरेट कच्चे सोने को 4 चूड़ियों में बदलकर लाए थे। कस्टम द्वारा जब चूड़ियों का वजन किया गया तो उनका वजन 672 ग्राम निकला। इसके बाद उनका मूल्यांकन किया गया, जो करीब 49,92,960/- रुपये निकला। फिलहाल, सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत सोने को जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच अभी जारी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर