पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। गुरुवार तकरीबन 8 बजे के करीब ये धमाके की आवाज सुनी गई। पुलिस ने बयान जारी करते हुए लोगों को शांत रहने की अपील की। पुलिस का कहना था कि ये कोई बम धमाका नहीं है, उन्हीं के एक पुलिसकर्मी की कार का रेडिएटर फटा है। वहीं दूसरी और विदेश में बैठे आतंकी संगठन ने इसे बम धमाका कहते हुए अपनी पोस्ट वायरल कर दी। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर की गुमटाला चौकी में ये घटना रात तकरीबन 8 बजे घटी। एसीपी शिवदर्शन सिंह जानकारी दी कि चौकी में सभी अपने काम कर रहे थे, एएसआई हरजिंदर सिंह भी चौकी के अंदर बैठ काम कर रहे थे। तभी तकरीबन 8 बजे एक धमाके की आवाज मौके से सुनाई दी। जब सभी बाहर आए तो देखा कि एएसआई तजिंदर सिंह की कार 2008 मॉडल जेन एस्टीलो के नीचे ब्लास्ट हुआ। जांच में पाया गया कि कार का रेडिएटर फटा हुआ था। उनके रेडिएटर से कूलेंट भी लीक हो चुका था और कार का अगला शीशा भी क्रैक हो चुका था। एसीपी शिवदर्शन ने किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा कि इस संबंधी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसलिए उन्होंने सभी को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। धमाके से जुड़ी तस्वीरें- बब्बर खालसा ने वायरल की पोस्ट- लिखा, वेट एंड वॉच घटना के तुरंत बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर इंटरनेशनल की तरफ से एक पोस्ट को वायरल किया गया। जिसमें लिखा- वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो गुमटाला पुलिस थाने में पुलिस वालों के ऊपर जो ग्रेनेड हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पासियां लेता हूं। पिछले दिनों हमारे दो भाइयों को घर से उठा कर उन पर झूठा मुकाबला बना के टांगों में गोलियां मारी गईं और उनमें से एक की इनकी तरफ से टांग काट दी गई। ये उसी का ही जवाब है। जैसे ये हमारे भाइयों को उठा कर झुठे मुकाबले बना रहे हैं और परिवारों को तंग परेशान कर रहे हैं, अब इस तरह ही इनके परिवारों को टारगेट किया जाएगा। चाहे वे किसी सिपाई का परिवार हो, या वे किसी बड़े पुलिस अधिकारी का परिवार हो। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। जंग जारी है, खालिस्तान। (दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करती) 9 पुलिस थानों व चौकियों को बना जा चुकी निशाना बीते दिसंबर महीने के अंत तक पंजाब में यह 8 हमले हो चुके हैं। इनमें से विदेश में बैठे आतंकी 7 धमाके करवाने में सफल रहे, जबकि एक बम अजनाला थाने से बिना फटे रिकवर किया गया। कब-कब हुईं 8 घटनाएं 24 नवंबर- अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी, जबकि इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है। उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे। 27 नवंबर- गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। यह हमला भी बंद चौकी में हुआ था। 2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे। 4 दिसंबर- मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है। हालांकि, इलाके के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था। 13 दिसंबर- अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां और उसके साथी ने ली थी। इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया गया। 17 दिसंबर- इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया। सुबह जब खबर फैली तो पुलिस कमिश्नर और लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया, लेकिन दोपहर DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था। 19 दिसंबर- पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ। पुलिस द्वारा किसी मामले में जब्त किए गए ऑटो पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। 21 दिसंबर- गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को धमाके से दहल गई। इस हमले की जिम्मेदारी भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली थी। पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। गुरुवार तकरीबन 8 बजे के करीब ये धमाके की आवाज सुनी गई। पुलिस ने बयान जारी करते हुए लोगों को शांत रहने की अपील की। पुलिस का कहना था कि ये कोई बम धमाका नहीं है, उन्हीं के एक पुलिसकर्मी की कार का रेडिएटर फटा है। वहीं दूसरी और विदेश में बैठे आतंकी संगठन ने इसे बम धमाका कहते हुए अपनी पोस्ट वायरल कर दी। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर की गुमटाला चौकी में ये घटना रात तकरीबन 8 बजे घटी। एसीपी शिवदर्शन सिंह जानकारी दी कि चौकी में सभी अपने काम कर रहे थे, एएसआई हरजिंदर सिंह भी चौकी के अंदर बैठ काम कर रहे थे। तभी तकरीबन 8 बजे एक धमाके की आवाज मौके से सुनाई दी। जब सभी बाहर आए तो देखा कि एएसआई तजिंदर सिंह की कार 2008 मॉडल जेन एस्टीलो के नीचे ब्लास्ट हुआ। जांच में पाया गया कि कार का रेडिएटर फटा हुआ था। उनके रेडिएटर से कूलेंट भी लीक हो चुका था और कार का अगला शीशा भी क्रैक हो चुका था। एसीपी शिवदर्शन ने किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा कि इस संबंधी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसलिए उन्होंने सभी को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। धमाके से जुड़ी तस्वीरें- बब्बर खालसा ने वायरल की पोस्ट- लिखा, वेट एंड वॉच घटना के तुरंत बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर इंटरनेशनल की तरफ से एक पोस्ट को वायरल किया गया। जिसमें लिखा- वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो गुमटाला पुलिस थाने में पुलिस वालों के ऊपर जो ग्रेनेड हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पासियां लेता हूं। पिछले दिनों हमारे दो भाइयों को घर से उठा कर उन पर झूठा मुकाबला बना के टांगों में गोलियां मारी गईं और उनमें से एक की इनकी तरफ से टांग काट दी गई। ये उसी का ही जवाब है। जैसे ये हमारे भाइयों को उठा कर झुठे मुकाबले बना रहे हैं और परिवारों को तंग परेशान कर रहे हैं, अब इस तरह ही इनके परिवारों को टारगेट किया जाएगा। चाहे वे किसी सिपाई का परिवार हो, या वे किसी बड़े पुलिस अधिकारी का परिवार हो। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। जंग जारी है, खालिस्तान। (दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करती) 9 पुलिस थानों व चौकियों को बना जा चुकी निशाना बीते दिसंबर महीने के अंत तक पंजाब में यह 8 हमले हो चुके हैं। इनमें से विदेश में बैठे आतंकी 7 धमाके करवाने में सफल रहे, जबकि एक बम अजनाला थाने से बिना फटे रिकवर किया गया। कब-कब हुईं 8 घटनाएं 24 नवंबर- अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी, जबकि इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है। उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे। 27 नवंबर- गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। यह हमला भी बंद चौकी में हुआ था। 2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे। 4 दिसंबर- मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है। हालांकि, इलाके के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था। 13 दिसंबर- अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां और उसके साथी ने ली थी। इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया गया। 17 दिसंबर- इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया। सुबह जब खबर फैली तो पुलिस कमिश्नर और लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया, लेकिन दोपहर DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था। 19 दिसंबर- पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ। पुलिस द्वारा किसी मामले में जब्त किए गए ऑटो पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। 21 दिसंबर- गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को धमाके से दहल गई। इस हमले की जिम्मेदारी भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में दो भाईयों से ढाई लाख की लूट:लाठियों से हमला कर किया घायल, सुनार के पैसे देने जा रहे थे श्रीगंगानगर
अबोहर में दो भाईयों से ढाई लाख की लूट:लाठियों से हमला कर किया घायल, सुनार के पैसे देने जा रहे थे श्रीगंगानगर अबोहर के गांव मौजगढ निवासी दो भाईयों को आज कुछ नकाबपोश युवकों ने लाठियों से पीटकर घायल कर दिया और ढाई लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। दोनों भाई बाइक पर श्रीगंगानगर में एक ज्वैलर्स के यह रुपए देने जा रहे थे, क्योंकि आगामी दिनों में उनकी बहन की शादी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचाराधीन प्रेम कुमार और राम कुमार दोनों पुत्र दलीप कुमार ने बताया कि वे श्रीगंगानगर में एसी और फ्रीज ठीक करने का काम करते हैं और रोजाना श्रीगंगानगर में उनका आना जाना है। अगले कुछ दिनों में उनकी बहन की शादी है इसलिए उन्होंने वहां के सुनार से सोना बनवाया था जिसकी अदायगी के लिए आज वे ढाई लाख रुपए लेकर बाइक पर जा रहे थे। जब वह अपने गांव से कुछ दूर आगे पहुंचे तो एक बाइक पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने उन्हें रोककर लाठियों से हमला कर दिया और उनके पास मौजूद नकदी और गले में पहना सोने का लाकेट लूटकर ले गए। हमलावरों से हुई हाथापाई इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने उनका हालचाल पूछा और इसकी सूचना पुलिस व उनके परिजनों को दी। घायलों ने बताया कि जब हमलावरों से उनकी हाथापाई हुई तो उन्हें एक युवक कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ जो उसे अपने पड़ोसी का रिश्तेदार लग रहा था। सूचना मिलते ही कलरखेड़ा चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर घायलों से बयान दर्ज किए। इस बारे में डीएसपी अरूण मुंडन ने बताया कि उन्हें युवकों से हुई लूट की सूचना मिली है और संबंधित थाने की पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है क्योंकि उन्हें यह मामला कुछ संदिग्ध नजर आ रहा है। घायलों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जालंधर नगर निगम चुनाव नतीजों पर कांग्रेस का आरोप:पूर्व MLA बोले-पैसे देकर पार्षद खरीदे, गद्दारों से इस्तीफा लेंगे; सरकारी उपकरणों का दुरुपयोग हुआ
जालंधर नगर निगम चुनाव नतीजों पर कांग्रेस का आरोप:पूर्व MLA बोले-पैसे देकर पार्षद खरीदे, गद्दारों से इस्तीफा लेंगे; सरकारी उपकरणों का दुरुपयोग हुआ पंजाब के जालंधर नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि AAP ने सरकार मशीनरी का गलत इस्तेमाल किया और हमारे उम्मीदवारों को धमकाया भी गया। जालंधर कांग्रेस के प्रधान और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि हमारे उम्मीदवारों को परेशान किया गया। उम्मीदवारों के रिश्तेदारों को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें धमकाया गया। पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा- हमें दी गई लिस्टों तक में हेराफेरी की गई। साथ ही हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंटों को सर्टिफिकेट तक नहीं दिए गए। हम प्रशासन तक से कुछ मांग नहीं कर सके, क्योंकि प्रशासन ही पार्टी के साथ मिला हुआ था। आप के राज में थानों में लगाए गए एसएचओ खुद लोगों तक शराब पहुंचा रहे थे। AAP में शामिल हुए पार्षदों से इस्तीफा मांगेंगे पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पार्षदों से पार्टी द्वारा इस्तीफा मांगा जाएगा। क्योंकि लोगों ने कांग्रेस को वोट डाले हैं, ना कि किसी व्यक्ति विशेष को। साथ ही कई नेता अपने आप को दिग्गज समझते थे, जैसे की हमारे पूर्व मेयर जगदीश राजा। सभी का वहम दूर हो गया कि लोग कांग्रेस को पसंद करते हैं ना कि किसी एक व्यक्ति को। जो गद्दारी कर दूसरी पार्टियों में गए हैं, उन तक ये बात आएगी। विधायक शेरोवालिया बोले- AAP से लोग परेशान विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि किसी को पैसे तो किसी को एफआईआर दर्ज करने का कहकर धमकाया जा रहा है। कांग्रेस छोड़कर जो लोग AAP में गए, उन्हें लोगों ने नकार दिया है। विधायक लाडी शेरोवालिया ने कहा कि जो लोग गद्दारी कर गए, उन्हें ही नुकसान हुआ। हमारे कई नेता चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते। AAP ने शाहकोट में कांग्रेस के वर्करों को धमकाया गया। शाहकोट में एक व्यक्ति ने AAP छोड़ी तो उसके बच्चों को स्कूल से निकलवा दिया गया। ऐसे राजनीति आम आदमी पार्टी के द्वारा की जा रही है। शेरोवालिया ने कहा कि मैं जा कर उक्त नेता के साथ मिलूंगा।
जालंधर में कार ने महिला को कुचला:मौके पर हुई मौत, सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा; परिजनों के साथ आई थी मंदिर
जालंधर में कार ने महिला को कुचला:मौके पर हुई मौत, सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा; परिजनों के साथ आई थी मंदिर पंजाब के जालंधर में श्री देवी तालाब मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंद दिया। घटना के वक्त महिला का बच्चा भी उसके साथ था। जिसकी जान बच गई। सारे घटनाक्रम का मंगलवार को देर रात एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होने लगा। मृतक महिला की पहचान नीलामहल के रहने वाले रिया के रूप में हुई है। फिलहाल महिला गोपाल नगर के पास किराए पर मकान में रह रही थी। जिसमें आरोपी कार चालक महिला को टक्कर मारता हुआ नजर आ रहा था। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। रोड क्रॉस करते वक्त हुआ हादसा जानकारी के अनुसार करीब 12.40 मिनट पर ये एक्सीडेंट हुआ। घटना के वक्त मंदिर बंद हो चुका था, तो उसने बाहर से मंदिर में माथा टेका और रोड क्रॉस कर रोड साइड पर सो रहे भिखारी को भीख देने के लिए जा रही थी। इतने में दोआबा चौक की ओर से आ रही एक एक्सयूवी गाड़ी ने महिला को कुचल दिया। आरोपी एक्सयूवी चालक द्वारा महिला के ऊपर से गाड़ी निकाल दी गई थी। जो सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हुआ थाना-8 के सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने कहा- सोमवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि देवी तालाब मंदिर के बाहर एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला को कुचल दिया है। महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपी गाड़ी चालक मौके पर रुका नहीं, बल्कि वहां से फरार हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतका रिया के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। रिया के साथ उसका बेटा, भाई और पारिवारिक मित्र भी थे। जो रोड के उस पर खड़े हुए थे। परिवार रात में खाना खाने के लिए निकला था। खाना खाने के बाद वह जब भिखारी को दान देने के लिए आगे बढ़े तो ये हादसा हो गया। आरोपी टांडा रेलवे क्रॉसिंग की ओर हुआ फरार दोआबा चौक की ओर से तेज रफ्तार एक्सयूवी गाड़ी नंबर 4559 ने उसकी बहन को टक्कर मार दी और टांडा गेट की तरफ भाग गई। पीड़िता के मुताबिक, ये सब इतने कम समय में हुआ कि उसे समझ ही नहीं आया कि उसकी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही। थाना 8 के एसआई बलजीत सिंह ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।