पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। गुरुवार तकरीबन 8 बजे के करीब ये धमाके की आवाज सुनी गई। पुलिस ने बयान जारी करते हुए लोगों को शांत रहने की अपील की। पुलिस का कहना था कि ये कोई बम धमाका नहीं है, उन्हीं के एक पुलिसकर्मी की कार का रेडिएटर फटा है। वहीं दूसरी और विदेश में बैठे आतंकी संगठन ने इसे बम धमाका कहते हुए अपनी पोस्ट वायरल कर दी। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर की गुमटाला चौकी में ये घटना रात तकरीबन 8 बजे घटी। एसीपी शिवदर्शन सिंह जानकारी दी कि चौकी में सभी अपने काम कर रहे थे, एएसआई हरजिंदर सिंह भी चौकी के अंदर बैठ काम कर रहे थे। तभी तकरीबन 8 बजे एक धमाके की आवाज मौके से सुनाई दी। जब सभी बाहर आए तो देखा कि एएसआई तजिंदर सिंह की कार 2008 मॉडल जेन एस्टीलो के नीचे ब्लास्ट हुआ। जांच में पाया गया कि कार का रेडिएटर फटा हुआ था। उनके रेडिएटर से कूलेंट भी लीक हो चुका था और कार का अगला शीशा भी क्रैक हो चुका था। एसीपी शिवदर्शन ने किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा कि इस संबंधी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसलिए उन्होंने सभी को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। धमाके से जुड़ी तस्वीरें- बब्बर खालसा ने वायरल की पोस्ट- लिखा, वेट एंड वॉच घटना के तुरंत बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर इंटरनेशनल की तरफ से एक पोस्ट को वायरल किया गया। जिसमें लिखा- वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो गुमटाला पुलिस थाने में पुलिस वालों के ऊपर जो ग्रेनेड हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पासियां लेता हूं। पिछले दिनों हमारे दो भाइयों को घर से उठा कर उन पर झूठा मुकाबला बना के टांगों में गोलियां मारी गईं और उनमें से एक की इनकी तरफ से टांग काट दी गई। ये उसी का ही जवाब है। जैसे ये हमारे भाइयों को उठा कर झुठे मुकाबले बना रहे हैं और परिवारों को तंग परेशान कर रहे हैं, अब इस तरह ही इनके परिवारों को टारगेट किया जाएगा। चाहे वे किसी सिपाई का परिवार हो, या वे किसी बड़े पुलिस अधिकारी का परिवार हो। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। जंग जारी है, खालिस्तान। (दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करती) 9 पुलिस थानों व चौकियों को बना जा चुकी निशाना बीते दिसंबर महीने के अंत तक पंजाब में यह 8 हमले हो चुके हैं। इनमें से विदेश में बैठे आतंकी 7 धमाके करवाने में सफल रहे, जबकि एक बम अजनाला थाने से बिना फटे रिकवर किया गया। कब-कब हुईं 8 घटनाएं 24 नवंबर- अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी, जबकि इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है। उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे। 27 नवंबर- गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। यह हमला भी बंद चौकी में हुआ था। 2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे। 4 दिसंबर- मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है। हालांकि, इलाके के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था। 13 दिसंबर- अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां और उसके साथी ने ली थी। इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया गया। 17 दिसंबर- इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया। सुबह जब खबर फैली तो पुलिस कमिश्नर और लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया, लेकिन दोपहर DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था। 19 दिसंबर- पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ। पुलिस द्वारा किसी मामले में जब्त किए गए ऑटो पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। 21 दिसंबर- गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को धमाके से दहल गई। इस हमले की जिम्मेदारी भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली थी। पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। गुरुवार तकरीबन 8 बजे के करीब ये धमाके की आवाज सुनी गई। पुलिस ने बयान जारी करते हुए लोगों को शांत रहने की अपील की। पुलिस का कहना था कि ये कोई बम धमाका नहीं है, उन्हीं के एक पुलिसकर्मी की कार का रेडिएटर फटा है। वहीं दूसरी और विदेश में बैठे आतंकी संगठन ने इसे बम धमाका कहते हुए अपनी पोस्ट वायरल कर दी। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर की गुमटाला चौकी में ये घटना रात तकरीबन 8 बजे घटी। एसीपी शिवदर्शन सिंह जानकारी दी कि चौकी में सभी अपने काम कर रहे थे, एएसआई हरजिंदर सिंह भी चौकी के अंदर बैठ काम कर रहे थे। तभी तकरीबन 8 बजे एक धमाके की आवाज मौके से सुनाई दी। जब सभी बाहर आए तो देखा कि एएसआई तजिंदर सिंह की कार 2008 मॉडल जेन एस्टीलो के नीचे ब्लास्ट हुआ। जांच में पाया गया कि कार का रेडिएटर फटा हुआ था। उनके रेडिएटर से कूलेंट भी लीक हो चुका था और कार का अगला शीशा भी क्रैक हो चुका था। एसीपी शिवदर्शन ने किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा कि इस संबंधी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसलिए उन्होंने सभी को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। धमाके से जुड़ी तस्वीरें- बब्बर खालसा ने वायरल की पोस्ट- लिखा, वेट एंड वॉच घटना के तुरंत बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर इंटरनेशनल की तरफ से एक पोस्ट को वायरल किया गया। जिसमें लिखा- वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो गुमटाला पुलिस थाने में पुलिस वालों के ऊपर जो ग्रेनेड हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पासियां लेता हूं। पिछले दिनों हमारे दो भाइयों को घर से उठा कर उन पर झूठा मुकाबला बना के टांगों में गोलियां मारी गईं और उनमें से एक की इनकी तरफ से टांग काट दी गई। ये उसी का ही जवाब है। जैसे ये हमारे भाइयों को उठा कर झुठे मुकाबले बना रहे हैं और परिवारों को तंग परेशान कर रहे हैं, अब इस तरह ही इनके परिवारों को टारगेट किया जाएगा। चाहे वे किसी सिपाई का परिवार हो, या वे किसी बड़े पुलिस अधिकारी का परिवार हो। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। जंग जारी है, खालिस्तान। (दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करती) 9 पुलिस थानों व चौकियों को बना जा चुकी निशाना बीते दिसंबर महीने के अंत तक पंजाब में यह 8 हमले हो चुके हैं। इनमें से विदेश में बैठे आतंकी 7 धमाके करवाने में सफल रहे, जबकि एक बम अजनाला थाने से बिना फटे रिकवर किया गया। कब-कब हुईं 8 घटनाएं 24 नवंबर- अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी, जबकि इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है। उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे। 27 नवंबर- गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। यह हमला भी बंद चौकी में हुआ था। 2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे। 4 दिसंबर- मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है। हालांकि, इलाके के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था। 13 दिसंबर- अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासियां और उसके साथी ने ली थी। इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया गया। 17 दिसंबर- इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया। सुबह जब खबर फैली तो पुलिस कमिश्नर और लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया, लेकिन दोपहर DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था। 19 दिसंबर- पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ। पुलिस द्वारा किसी मामले में जब्त किए गए ऑटो पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। 21 दिसंबर- गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को धमाके से दहल गई। इस हमले की जिम्मेदारी भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
![अमृतसर की गुमटाला चौकी में गूंजी धमाके की आवाज:पुलिस ने कहा कार का रेडिएटर फटा; आतंकी हैप्पी पासियां ने फिर वायरल की पोस्ट](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/09/gif3_1736444997.gif)