अमृतसर में डेयरी मालिक के नौकर को बनाया बंधक:निहंगों ने डराया- धमकाया, खोलकर ले गए 10 भैंस, जगह खाली करने की धमकी

अमृतसर में डेयरी मालिक के नौकर को बनाया बंधक:निहंगों ने डराया- धमकाया, खोलकर ले गए 10 भैंस, जगह खाली करने की धमकी

अमृतसर के मुलेचक गांव के पास भाई वीर सिंह कॉलोनी में एक डेयरी मालिक के नौकर को निहंग द्वारा बंधक बनाए जाने और 10 भैंस लूटकर फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसे धमकी दी और वीडियो भी बनाया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहा है। अमृतसर के भगतांवाला के पास रहने वाले बेअंत सिंह ने बताया कि उन्होंने भाई वीर सिंह कॉलोनी में अपने चाचा के साथ मिलकर कुछ भैंसें पाल रखी हैं। उसका बिट्टू शाह फतहपुर के साथ लेन-देन चलता रहता है। उन्होंने कहा कि बिट्टू शाह कल देर रात अपने साथ कुछ निहंग लेकर आया और सबसे पहले उसकी डेयरी पर रहने वाले आदमी को बंधक बना लिया और इसके बाद उसे बुलाया गया। जिस पर उसने बिट्टू शाह से कहा कि उनका लेन-देन है इसीलिए बैठकर बात कर लेते हैं। लेकिन निहंगों ने बंदूक की नोक पर मुझे साइड में कर दिया और मेरी दस भैंसें खोलकर ट्रक में लादकर ले गए। जान से मारने की दी धमकी पीड़ित के मुताबिक, निहंगों में करीब 20 से 25 लोग थे। उन सभी के पास हथियार थे और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह भैंसे लेकर जा रहे हैं और अगर सुबह तक इस जगह को उनके नाम पर नहीं किया गया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे। इस मौके पर बेअंत सिंह ने कहा कि उन्होंने मुझे एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा और बंदूक की नोक पर मेरे साथ जबरदस्ती की और मेरी एक वीडियो भी बनाई। इस मौके पर उस हवेली के मालिक शिंदे ने बताया कि यह हवेली उनकी है और बेअंत सिंह ने यहां भैंसें पाल रखी हैं। बिट्टू शाह अपने साथ कुछ निहंग लेकर आया और बेअंत सिंह पर टूट पड़ा और मेरी हवेली से उसकी दस भैंसें उठा ले गया। यह हवेली मेरी है और वे मुझसे बिना पूछे अंदर घुस गए और मेरे छोटे बेटे को भी बंदूक की नोक पर किनारे बैठा दिया गया। एएसआई बलविंदर सिंह मसीह ने कहा जल्द ही पीड़ित की भैंसों को वापस दिलाया जाएगा। अगर आरोपी हथियार लेकर आए थे तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। अमृतसर के मुलेचक गांव के पास भाई वीर सिंह कॉलोनी में एक डेयरी मालिक के नौकर को निहंग द्वारा बंधक बनाए जाने और 10 भैंस लूटकर फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसे धमकी दी और वीडियो भी बनाया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहा है। अमृतसर के भगतांवाला के पास रहने वाले बेअंत सिंह ने बताया कि उन्होंने भाई वीर सिंह कॉलोनी में अपने चाचा के साथ मिलकर कुछ भैंसें पाल रखी हैं। उसका बिट्टू शाह फतहपुर के साथ लेन-देन चलता रहता है। उन्होंने कहा कि बिट्टू शाह कल देर रात अपने साथ कुछ निहंग लेकर आया और सबसे पहले उसकी डेयरी पर रहने वाले आदमी को बंधक बना लिया और इसके बाद उसे बुलाया गया। जिस पर उसने बिट्टू शाह से कहा कि उनका लेन-देन है इसीलिए बैठकर बात कर लेते हैं। लेकिन निहंगों ने बंदूक की नोक पर मुझे साइड में कर दिया और मेरी दस भैंसें खोलकर ट्रक में लादकर ले गए। जान से मारने की दी धमकी पीड़ित के मुताबिक, निहंगों में करीब 20 से 25 लोग थे। उन सभी के पास हथियार थे और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह भैंसे लेकर जा रहे हैं और अगर सुबह तक इस जगह को उनके नाम पर नहीं किया गया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे। इस मौके पर बेअंत सिंह ने कहा कि उन्होंने मुझे एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा और बंदूक की नोक पर मेरे साथ जबरदस्ती की और मेरी एक वीडियो भी बनाई। इस मौके पर उस हवेली के मालिक शिंदे ने बताया कि यह हवेली उनकी है और बेअंत सिंह ने यहां भैंसें पाल रखी हैं। बिट्टू शाह अपने साथ कुछ निहंग लेकर आया और बेअंत सिंह पर टूट पड़ा और मेरी हवेली से उसकी दस भैंसें उठा ले गया। यह हवेली मेरी है और वे मुझसे बिना पूछे अंदर घुस गए और मेरे छोटे बेटे को भी बंदूक की नोक पर किनारे बैठा दिया गया। एएसआई बलविंदर सिंह मसीह ने कहा जल्द ही पीड़ित की भैंसों को वापस दिलाया जाएगा। अगर आरोपी हथियार लेकर आए थे तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर