अमृतसर के मुलेचक गांव के पास भाई वीर सिंह कॉलोनी में एक डेयरी मालिक के नौकर को निहंग द्वारा बंधक बनाए जाने और 10 भैंस लूटकर फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसे धमकी दी और वीडियो भी बनाया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहा है। अमृतसर के भगतांवाला के पास रहने वाले बेअंत सिंह ने बताया कि उन्होंने भाई वीर सिंह कॉलोनी में अपने चाचा के साथ मिलकर कुछ भैंसें पाल रखी हैं। उसका बिट्टू शाह फतहपुर के साथ लेन-देन चलता रहता है। उन्होंने कहा कि बिट्टू शाह कल देर रात अपने साथ कुछ निहंग लेकर आया और सबसे पहले उसकी डेयरी पर रहने वाले आदमी को बंधक बना लिया और इसके बाद उसे बुलाया गया। जिस पर उसने बिट्टू शाह से कहा कि उनका लेन-देन है इसीलिए बैठकर बात कर लेते हैं। लेकिन निहंगों ने बंदूक की नोक पर मुझे साइड में कर दिया और मेरी दस भैंसें खोलकर ट्रक में लादकर ले गए। जान से मारने की दी धमकी पीड़ित के मुताबिक, निहंगों में करीब 20 से 25 लोग थे। उन सभी के पास हथियार थे और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह भैंसे लेकर जा रहे हैं और अगर सुबह तक इस जगह को उनके नाम पर नहीं किया गया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे। इस मौके पर बेअंत सिंह ने कहा कि उन्होंने मुझे एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा और बंदूक की नोक पर मेरे साथ जबरदस्ती की और मेरी एक वीडियो भी बनाई। इस मौके पर उस हवेली के मालिक शिंदे ने बताया कि यह हवेली उनकी है और बेअंत सिंह ने यहां भैंसें पाल रखी हैं। बिट्टू शाह अपने साथ कुछ निहंग लेकर आया और बेअंत सिंह पर टूट पड़ा और मेरी हवेली से उसकी दस भैंसें उठा ले गया। यह हवेली मेरी है और वे मुझसे बिना पूछे अंदर घुस गए और मेरे छोटे बेटे को भी बंदूक की नोक पर किनारे बैठा दिया गया। एएसआई बलविंदर सिंह मसीह ने कहा जल्द ही पीड़ित की भैंसों को वापस दिलाया जाएगा। अगर आरोपी हथियार लेकर आए थे तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। अमृतसर के मुलेचक गांव के पास भाई वीर सिंह कॉलोनी में एक डेयरी मालिक के नौकर को निहंग द्वारा बंधक बनाए जाने और 10 भैंस लूटकर फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसे धमकी दी और वीडियो भी बनाया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहा है। अमृतसर के भगतांवाला के पास रहने वाले बेअंत सिंह ने बताया कि उन्होंने भाई वीर सिंह कॉलोनी में अपने चाचा के साथ मिलकर कुछ भैंसें पाल रखी हैं। उसका बिट्टू शाह फतहपुर के साथ लेन-देन चलता रहता है। उन्होंने कहा कि बिट्टू शाह कल देर रात अपने साथ कुछ निहंग लेकर आया और सबसे पहले उसकी डेयरी पर रहने वाले आदमी को बंधक बना लिया और इसके बाद उसे बुलाया गया। जिस पर उसने बिट्टू शाह से कहा कि उनका लेन-देन है इसीलिए बैठकर बात कर लेते हैं। लेकिन निहंगों ने बंदूक की नोक पर मुझे साइड में कर दिया और मेरी दस भैंसें खोलकर ट्रक में लादकर ले गए। जान से मारने की दी धमकी पीड़ित के मुताबिक, निहंगों में करीब 20 से 25 लोग थे। उन सभी के पास हथियार थे और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह भैंसे लेकर जा रहे हैं और अगर सुबह तक इस जगह को उनके नाम पर नहीं किया गया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे। इस मौके पर बेअंत सिंह ने कहा कि उन्होंने मुझे एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा और बंदूक की नोक पर मेरे साथ जबरदस्ती की और मेरी एक वीडियो भी बनाई। इस मौके पर उस हवेली के मालिक शिंदे ने बताया कि यह हवेली उनकी है और बेअंत सिंह ने यहां भैंसें पाल रखी हैं। बिट्टू शाह अपने साथ कुछ निहंग लेकर आया और बेअंत सिंह पर टूट पड़ा और मेरी हवेली से उसकी दस भैंसें उठा ले गया। यह हवेली मेरी है और वे मुझसे बिना पूछे अंदर घुस गए और मेरे छोटे बेटे को भी बंदूक की नोक पर किनारे बैठा दिया गया। एएसआई बलविंदर सिंह मसीह ने कहा जल्द ही पीड़ित की भैंसों को वापस दिलाया जाएगा। अगर आरोपी हथियार लेकर आए थे तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में तेज रफ्तार कार पलटने से लगी आग:ड्राइवर की बची जान, काली देवी माता मंदिर के पास हुआ हादसा
पटियाला में तेज रफ्तार कार पलटने से लगी आग:ड्राइवर की बची जान, काली देवी माता मंदिर के पास हुआ हादसा पटियाला में माल रोड पर श्री काली देवी माता मंदिर के नजदीक एक तेज रफ्तार कार पलट गई। कार के पलटने के बाद इसमें आग लग गई, जिसके बाद कार जलकर राख हो गई। कार सवार बाल बाल बच गया और फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले की कार पूरी तरह से जल गई। घटना मंगलवार बाद दोपहर की है और आग लगने की वजह से ट्रैफिक काफी देर तक बाधित रही। मंदिर के नजदीक हुआ हादसा यह घटना मंदिर के बिल्कुल नजदीक हुई जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ थी लेकिन हादसे में श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि यदि गाड़ी मंदिर के नजदीक जाकर पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
लुधियाना में आज अमित शाह की रैली:1500 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, 5 लेयर में सुरक्षा चक्र,किसान नेता देर रात हाउस अरेस्ट
लुधियाना में आज अमित शाह की रैली:1500 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, 5 लेयर में सुरक्षा चक्र,किसान नेता देर रात हाउस अरेस्ट पंजाब के लुधियाना में आज लोकसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह रैली करेंगे। शाह भाजपा प्रत्याशी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के लिए लोगों से वोट मांगेगे और जनता के बीच भाजपा की उपलब्धियों को रखेगे। जालंधर बाईपास नजदीक अनाज मंडी में रैली का आयोजन किया जा रहा है। विरोध करने वाले कई किसान नेताओं को पुलिस ने शनिवार रात को ही हाउस अरेस्ट कर लिया। आज शाम 5 बजे रैली स्थल पर पहुंचेगे शाह शाम 5 बजे अमित शाह रैली स्थल पर पहुंचेगे। रैली की सुरक्षा की यदि बात करें तो 1500 से 2000 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। मंच से 5 लेयर में अमित शाह का सुरक्षा चक्र रहेगा। सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारी रैली में तैनात रहेंगे ताकि शरारती तत्वों पर तुरंत काबू पाया जा सके। रैली में विशेष तौर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे है ताकि रैली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के उच्चाधिकारी नजर रख सके। पंडाल में लगी 10 हजार कुर्सियां जिला भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा 10 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही है। रैली में LED स्क्रीन भी लगाई जाएगी ताकि लोगों को आसानी से गृह मंत्री का भाषण सुन और दिख सके। किसान करेंगे शाह का विरोध
सूत्रों मुताबिक सूचना मिली है कि कई किसान जत्थेबंदियां अमित शाह का विरोध करने भी आ रही है। इस कारण शहर के एंट्री और एग्जिट पाइंट पर पुलिस की सख्त नाकाबंदी और बैरिकेडिंग की जाएगी। किसानों की भीड़ को रोकने के लिए वाटर कैनन भी प्रशासन रैली स्थल सहित प्रमुख चौकों पर तैनात करेगा। कई किसान नेताओं को समय रहते पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह को शनिवार रात करीब 10.30 बजे पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। वहीं कुछ किसान नेता अपने घरों से देर रात ही इधर-उधर हो गए।
वीडियो मामले में मंत्री बलकार पर एक्शन की मांग:आप की सत्ता में पंजाब की फसल और नस्ल दोनों खतरे में : सुनील जाखड़
वीडियो मामले में मंत्री बलकार पर एक्शन की मांग:आप की सत्ता में पंजाब की फसल और नस्ल दोनों खतरे में : सुनील जाखड़ भास्कर न्यूज | जालंधर भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने मंगलवार को प्रेस क्लब में पंजाब के दो मुद्दों पर ध्यान खींचा है। जाखड़ ने कहा कि पंजाब की नस्ल और फसल आज खतरे में है। इसे बचाने के लिए पंजाबियों को आगे आना होगा। जाखड़ ने लोकलबॉडीज मंत्री बलकार सिंह की कथित वायरल वीडियो के मामले में एक्शन की मांग भी की है। सीएम भगवंत मान मंचों से नौकरियां देने के आंकड़े पेश कर रहे हैं, लेकिन नौकरी लेने वालों का शोषण किया जा रहा है। वायरल वीडियो के मामले में सीएम चुप हैं। वे एक्शन करें। सरकार अपने मंत्रियों को ही संभाल नहीं सकी है। जनविरोधी नीतियों पर कांग्रेस ने आवाज नहीं उठाई, कांग्रेस ने घुटने टेक रखे हैं। विधायक विजय कुंवर प्रताप ने बेअदबी की घटनाओं पर सवाल उठाए। लेकिन उन्हें आप सरकार ने अलग-थलग कर दिया है। नशे से हमारी युवा पीढ़ी खत्म हो रही है। आज पंजाब की जनता कहती है कि पंजाब को पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी जैसा शासन पंजाब में चाहिए। पंजाब की किसानी भी खतरे में है। किसानों को लेकर पंजाब सरकार उदासीन है। जाखड़ ने कहा कि पंजाब में सामाजिक व आर्थिक तौर पर व्यापारी तथा किसान एक गाड़ी के पहिये की तरह हैं। लेकिन एक महीना चले रेल रोको आंदोलन ने दोनों को प्रभावित किया। पंजाब का आर्थिक नुकसान अलग से हुआ। पंजाब सरकार का कर्जा बेहिसाब बढ़ा है।