खन्ना में बेटे ने किया पिता का मर्डर:सिर में मारा डंडा, पड़ोसियों ने पकड़ा, कमरे में बंद किया, दादी की कर चुका हत्या

खन्ना में बेटे ने किया पिता का मर्डर:सिर में मारा डंडा, पड़ोसियों ने पकड़ा, कमरे में बंद किया, दादी की कर चुका हत्या

पुलिस जिला खन्ना के समराला थान अधीन आते गांव गहलेवाल में एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घर में झगड़े के बाद लकड़ी का मोटा डंडा पिता के सिर में मारा गया। शरीर पर भी कई वार किए गए, जिससे 55 वर्षीय जसविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भागने की फिराक में था। लेकिन पड़ोसियों ने उसे कमरे में ही बंद कर दिया और पुलिस को बुलाकर हवाले किया। आरोपी की पहचान प्रभजोत सिंह (24) के तौर पर हुई है। आरोप है कि ढाई साल पहले भी प्रभजोत ने अपनी दादी का मर्डर कर दिया था। एक बार घर में झगड़े के दौरान अपनी मां का सिर फोड़ दिया था। पड़ोसियों को शक हुआ गांव निवासी जसप्रीत सिंह ने बताया कि गत रात्रि करीब 8 बजे प्रभजोत सिंह दीवारों के ऊपर से बार बार देख रहा था। कभी दरवाजे से देख रहा था। उसके पड़ोसी ने भी उसे फोन करके कहा कि कोई गड़बड़ी लग रही है। प्रभजोत कोई नुकसान कर सकता है। क्योंकि, उसके पास लकड़ी का डंडा और लोहे का दाह था। जसप्रीत के अनुसार उन्होंने देखा तो प्रभजोत कमरे के दरवाजे के पीछे खड़ा था, जिसे पहले कमरे में बंद कर दिया गया। बाद में देखा कि दूसरे कमरे में लहूलुहान हालत में प्रभजोत का पिता जसविंदर सिंह पड़ा था। लकड़ी के बाले को खून लगा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर प्रभजोत को हिरासत में लिया और शव को सिविल अस्पताल समराला ले गए। मर्डर केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार समराला थाने के एसएचओ दविंदरपाल सिंह ने बताया कि प्रभजोत सिंह ने अपने पिता का मर्डर किया है। पुलिस ने पूर्व सरपंच बूटा सिंह की शिकायत पर मर्डर केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व सरपंच ने अपने बयानों में लिखवाया कि गांव में जसविंदर सिंह अपनी पत्नी और बेटे संग रहता था। वह मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं। इसी वजह से रोजाना लड़ाई झगड़ा करते रहते थे। इस केस में रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड में पूछताछ होगी कि आखिरकार प्रभजोत ने अपने पिता को मौत के घाट क्यों उतारा। दोनों में झगड़ा किस बात को लेकर हुआ और तकरार इतना क्यों बढ़ा। इन सभी पहलुओं को लेकर रिमांड के दौरान पूछताछ करेंगे। पुलिस जिला खन्ना के समराला थान अधीन आते गांव गहलेवाल में एक बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घर में झगड़े के बाद लकड़ी का मोटा डंडा पिता के सिर में मारा गया। शरीर पर भी कई वार किए गए, जिससे 55 वर्षीय जसविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भागने की फिराक में था। लेकिन पड़ोसियों ने उसे कमरे में ही बंद कर दिया और पुलिस को बुलाकर हवाले किया। आरोपी की पहचान प्रभजोत सिंह (24) के तौर पर हुई है। आरोप है कि ढाई साल पहले भी प्रभजोत ने अपनी दादी का मर्डर कर दिया था। एक बार घर में झगड़े के दौरान अपनी मां का सिर फोड़ दिया था। पड़ोसियों को शक हुआ गांव निवासी जसप्रीत सिंह ने बताया कि गत रात्रि करीब 8 बजे प्रभजोत सिंह दीवारों के ऊपर से बार बार देख रहा था। कभी दरवाजे से देख रहा था। उसके पड़ोसी ने भी उसे फोन करके कहा कि कोई गड़बड़ी लग रही है। प्रभजोत कोई नुकसान कर सकता है। क्योंकि, उसके पास लकड़ी का डंडा और लोहे का दाह था। जसप्रीत के अनुसार उन्होंने देखा तो प्रभजोत कमरे के दरवाजे के पीछे खड़ा था, जिसे पहले कमरे में बंद कर दिया गया। बाद में देखा कि दूसरे कमरे में लहूलुहान हालत में प्रभजोत का पिता जसविंदर सिंह पड़ा था। लकड़ी के बाले को खून लगा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर प्रभजोत को हिरासत में लिया और शव को सिविल अस्पताल समराला ले गए। मर्डर केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार समराला थाने के एसएचओ दविंदरपाल सिंह ने बताया कि प्रभजोत सिंह ने अपने पिता का मर्डर किया है। पुलिस ने पूर्व सरपंच बूटा सिंह की शिकायत पर मर्डर केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व सरपंच ने अपने बयानों में लिखवाया कि गांव में जसविंदर सिंह अपनी पत्नी और बेटे संग रहता था। वह मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं। इसी वजह से रोजाना लड़ाई झगड़ा करते रहते थे। इस केस में रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड में पूछताछ होगी कि आखिरकार प्रभजोत ने अपने पिता को मौत के घाट क्यों उतारा। दोनों में झगड़ा किस बात को लेकर हुआ और तकरार इतना क्यों बढ़ा। इन सभी पहलुओं को लेकर रिमांड के दौरान पूछताछ करेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर