अमृतसर में निहंगों ने एजेंटों को धमकाया:गोल्डन टेंपल के नजदीक होटलों में अवैध कारोबार का आरोप, बोले- टूरिस्ट को करते हैं परेशान

अमृतसर में निहंगों ने एजेंटों को धमकाया:गोल्डन टेंपल के नजदीक होटलों में अवैध कारोबार का आरोप, बोले- टूरिस्ट को करते हैं परेशान

अमृतसर के गोल्डन टेंपल के नजदीक स्थित होटलों में आज निहंगों ने रेड कर दी। निहंग में इस बात को लेकर गुस्सा था कि होटल के करिंदे आते-जाते लोगों को एक-एक घंटे के कमरे के हिसाब से रेट बताते हैं और परेशान करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन होटलों में नशा और देह व्यापार का धंधा भी चलाया जाता है। जानकारी के मुताबिक आज निहंगों की फौज गोल्डन टेंपल के नजदीक हेरिटेज स्ट्रीट के आस-पास मौजूद होटलों में पहुंची। जहां होटलों के बाहर खड़े और लोगों को कमरे के लिए पूछ रहे युवकों को पकड़ा गया। निहंग ने बताया कि वह जब भी गोल्डन टेंपल आते हैं या फिर संगतों से मिलते हैं तो हमेशा उन्हें शिकायत मिलती है कि गोल्डन टेंपल दर्शनों को जाते वक्त उन्हें रास्ते में रोक रोककर कमरे के लिए पूछा जाता है। निहंग ने बताया कि उन्हें एक महिला की तरफ से भी शिकायत की गई कि वह अपने बेटे के साथ थी तो भी उसे रोक कर एक घंटे के कमरे के लिए पूछा गया जिससे उसे बेहद शर्मिंदगी हुई। एजेंटों की बनाई वीडियो जिसके बाद निहंगों ने पहले वहां घूम रहे लोगों से कमरे के लिए पूछते एजेंटों की वीडियो बनाई और फिर उन्हें रोककर गुस्सा किया। निहंग ने कहा कि इस इलाके में सरेआम नशा और देह व्यापार चलाया जा रहा है। प्रशासन गहरी नींद में सोया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने होटल का कमरा लेना है तो वह कम से कम एक रात के लिए लेगा, अगर घंटों के हिसाब से मिल रहा है तो फिर वहां अवैध काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पवित्र शहर और रास्तों को लोग बदनाम कर रहे हैं, जिस पर कार्रवाई जरुरी है। निहंग ने कहा कि यह एजेंट नशा करने के लिए होटलों से कमिशन लेते हैं और घंटों के हिसाब से कमरा देते हैं और आते जाते लोगों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को इस संबंध में पहले जानकारी नहीं थी तो अब हो गई होगी इसीलिए उम्मीद करते हैं कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। अमृतसर के गोल्डन टेंपल के नजदीक स्थित होटलों में आज निहंगों ने रेड कर दी। निहंग में इस बात को लेकर गुस्सा था कि होटल के करिंदे आते-जाते लोगों को एक-एक घंटे के कमरे के हिसाब से रेट बताते हैं और परेशान करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन होटलों में नशा और देह व्यापार का धंधा भी चलाया जाता है। जानकारी के मुताबिक आज निहंगों की फौज गोल्डन टेंपल के नजदीक हेरिटेज स्ट्रीट के आस-पास मौजूद होटलों में पहुंची। जहां होटलों के बाहर खड़े और लोगों को कमरे के लिए पूछ रहे युवकों को पकड़ा गया। निहंग ने बताया कि वह जब भी गोल्डन टेंपल आते हैं या फिर संगतों से मिलते हैं तो हमेशा उन्हें शिकायत मिलती है कि गोल्डन टेंपल दर्शनों को जाते वक्त उन्हें रास्ते में रोक रोककर कमरे के लिए पूछा जाता है। निहंग ने बताया कि उन्हें एक महिला की तरफ से भी शिकायत की गई कि वह अपने बेटे के साथ थी तो भी उसे रोक कर एक घंटे के कमरे के लिए पूछा गया जिससे उसे बेहद शर्मिंदगी हुई। एजेंटों की बनाई वीडियो जिसके बाद निहंगों ने पहले वहां घूम रहे लोगों से कमरे के लिए पूछते एजेंटों की वीडियो बनाई और फिर उन्हें रोककर गुस्सा किया। निहंग ने कहा कि इस इलाके में सरेआम नशा और देह व्यापार चलाया जा रहा है। प्रशासन गहरी नींद में सोया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने होटल का कमरा लेना है तो वह कम से कम एक रात के लिए लेगा, अगर घंटों के हिसाब से मिल रहा है तो फिर वहां अवैध काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पवित्र शहर और रास्तों को लोग बदनाम कर रहे हैं, जिस पर कार्रवाई जरुरी है। निहंग ने कहा कि यह एजेंट नशा करने के लिए होटलों से कमिशन लेते हैं और घंटों के हिसाब से कमरा देते हैं और आते जाते लोगों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को इस संबंध में पहले जानकारी नहीं थी तो अब हो गई होगी इसीलिए उम्मीद करते हैं कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर