अमृतसर में बस में पकड़ा गया सिंथेटिक खोया:बीकानेर से बस में लाया जा रहा था 10 क्विंटल खोया, सेहत विभाग ने पकडा

अमृतसर में बस में पकड़ा गया सिंथेटिक खोया:बीकानेर से बस में लाया जा रहा था 10 क्विंटल खोया, सेहत विभाग ने पकडा

पंजाब के अमृतसर में बुधवार की सुबह सेहत विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 क्विंटल खोया बरामद किया है। खोया बीकानेर से बस में अमृतसर लाया जा रहा था। सेहत विभाग ने पकड़ा खोया सेहत विभाग के अधिकारी राजिंदर पाल सिंह ने बताया कि फूड एंड ड्रग कमिश्नर अभिनव त्रिखा के निर्देशों के तहत अमृतसर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और सिविल सर्जन डॉक्टर किरन दीप कौर की अगुवाई में उन्होंने खोया पकड़ा है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सुबह 4 बजे गोल्डन गेट के पास नाका लगाया था। करीब 4.30 बजे बीकानेर से एक बस आई। शक के आधार पर बस का पीछा कर रोका राठौर बस के नाम से आई बस पर उन्होंने शक के आधार पर पीछा किया और सिटी सेंटर आकर बस को रुकवाया। फिर बस की चेकिंग की गई। जिसमें 20 बोरियां में खोया बरामद हुई हैं। जिसके बाद वजन करने पर कुल 10 क्विंटल खोया हुआ। यह खोया बीकानेर के शंकर लाल ने भेजा है। यह खोया यहां अलग अलग दुकानों पर सप्लाई होना था। उन्होंने कहा कि यह खोया दुकानों पर ज्यादा सप्लाई होना था। पहले भी बीकानेर स्वीट्स की दुकानों पर सैंपलिंग की गई थी और अब गहराई से जांच की जा रही थी। जिसके तहत यह खोया बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह खोया जिन दुकानों पर सप्लाई होना था। वहां भी सैंपलिंग की जाएगी। जो कसूरवार पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। पंजाब के अमृतसर में बुधवार की सुबह सेहत विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 क्विंटल खोया बरामद किया है। खोया बीकानेर से बस में अमृतसर लाया जा रहा था। सेहत विभाग ने पकड़ा खोया सेहत विभाग के अधिकारी राजिंदर पाल सिंह ने बताया कि फूड एंड ड्रग कमिश्नर अभिनव त्रिखा के निर्देशों के तहत अमृतसर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी और सिविल सर्जन डॉक्टर किरन दीप कौर की अगुवाई में उन्होंने खोया पकड़ा है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सुबह 4 बजे गोल्डन गेट के पास नाका लगाया था। करीब 4.30 बजे बीकानेर से एक बस आई। शक के आधार पर बस का पीछा कर रोका राठौर बस के नाम से आई बस पर उन्होंने शक के आधार पर पीछा किया और सिटी सेंटर आकर बस को रुकवाया। फिर बस की चेकिंग की गई। जिसमें 20 बोरियां में खोया बरामद हुई हैं। जिसके बाद वजन करने पर कुल 10 क्विंटल खोया हुआ। यह खोया बीकानेर के शंकर लाल ने भेजा है। यह खोया यहां अलग अलग दुकानों पर सप्लाई होना था। उन्होंने कहा कि यह खोया दुकानों पर ज्यादा सप्लाई होना था। पहले भी बीकानेर स्वीट्स की दुकानों पर सैंपलिंग की गई थी और अब गहराई से जांच की जा रही थी। जिसके तहत यह खोया बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह खोया जिन दुकानों पर सप्लाई होना था। वहां भी सैंपलिंग की जाएगी। जो कसूरवार पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर