अमृतसर में बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार:चक्कर आने से गिरने पर निकला पेशाब, बीआरटीएस कर्मी ने पगड़ी उतरवा साफ करवाया; निहंग संगठनों ने मंगवाई माफी

अमृतसर में बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार:चक्कर आने से गिरने पर निकला पेशाब, बीआरटीएस कर्मी ने पगड़ी उतरवा साफ करवाया; निहंग संगठनों ने मंगवाई माफी

अमृतसर में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ( BRTS) पर बुज़ुर्ग गुरनाम सिंह की पगड़ी उतरवाकर पेशाब साफ करवाने के मामले निहंग सिंह जत्थेबंदियों ने पीड़ित के सिर पर पगड़ी सजाकर आरोपी से माफी मंगवाई। मंगलवार (13 मई) को बुजुर्ग के साथ टर्मिनल कर्मचारी ने यह अमानवीय व्यवहार किया था। पीड़ित गुरनाम सिंह किसी काम से खंडवाला से अमृतसर बस स्टैंड पहुंचे थे। जब वह टर्मिनल के बस स्टैंड स्टॉपेज पर पहुंचे तो इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया और इससे पेशाब निकल गया। ये देख वहां खड़े अन्य कर्मचारी ने उसी समय पगड़ी उतरवा इसे साफ करवाया। निहंग संगठन पहुंचे सम्मान में
निहंग सिंह जत्थेबंदियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहल करते हुए गुरनाम सिंह के सिर पर सम्मान के रूप में नई पगड़ी सजाई और उन्हें उनका खोया आत्मसम्मान लौटाया। सामाजिक कार्यकर्ता वरुण सरीन और निहंग जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। पीड़ित रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं और इस घटना के बाद मानसिक रूप से आहत हुए हैं। श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होगा आरोपी
सिख निहंग संगठनों के पहुंचने के बाद BRTS कर्मचारी को अपनी गलती का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने बुजुर्ग गुरनाम सिंह से माफी मांगी। विश्वास दिलाया कि आगे से कभी ऐसी हरकत नहीं करेगा और सभी का सम्मान करेगा। वहीं, निहंग संगठनों ने आदेश दिया है कि आरोपी बीआरटीएस कर्मचारी अब खुद श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होगा और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगेगा। अमृतसर में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ( BRTS) पर बुज़ुर्ग गुरनाम सिंह की पगड़ी उतरवाकर पेशाब साफ करवाने के मामले निहंग सिंह जत्थेबंदियों ने पीड़ित के सिर पर पगड़ी सजाकर आरोपी से माफी मंगवाई। मंगलवार (13 मई) को बुजुर्ग के साथ टर्मिनल कर्मचारी ने यह अमानवीय व्यवहार किया था। पीड़ित गुरनाम सिंह किसी काम से खंडवाला से अमृतसर बस स्टैंड पहुंचे थे। जब वह टर्मिनल के बस स्टैंड स्टॉपेज पर पहुंचे तो इसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया और इससे पेशाब निकल गया। ये देख वहां खड़े अन्य कर्मचारी ने उसी समय पगड़ी उतरवा इसे साफ करवाया। निहंग संगठन पहुंचे सम्मान में
निहंग सिंह जत्थेबंदियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहल करते हुए गुरनाम सिंह के सिर पर सम्मान के रूप में नई पगड़ी सजाई और उन्हें उनका खोया आत्मसम्मान लौटाया। सामाजिक कार्यकर्ता वरुण सरीन और निहंग जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। पीड़ित रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं और इस घटना के बाद मानसिक रूप से आहत हुए हैं। श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होगा आरोपी
सिख निहंग संगठनों के पहुंचने के बाद BRTS कर्मचारी को अपनी गलती का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने बुजुर्ग गुरनाम सिंह से माफी मांगी। विश्वास दिलाया कि आगे से कभी ऐसी हरकत नहीं करेगा और सभी का सम्मान करेगा। वहीं, निहंग संगठनों ने आदेश दिया है कि आरोपी बीआरटीएस कर्मचारी अब खुद श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होगा और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर