अमृतसर में दो पुलिस अधिकारियों की बहस की वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें स्पेशल वैपन एंड टेक्टिस (SWAT) अधिकारी और एक डीएसपी का गनमैन बहस कर रहे हैं। डीएसपी का गनमैन खुद को सही बता रहा था, जबकि स्वॉट आफिसर्स उसे बदतमीज बता रहे थे। सोशल मीडिया के यूजर्स भी इस बहस को लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं। वहीं, कहीं ना कहीं इससे पुलिस की छवि खराब हो रही है। इस मामले में कांस्टेबल शुभकर्मन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन वीडियो वायरल करने वाले अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बीते दिन दो पुलिस मुलाजिमों की ओर से बहस की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें चेकिंग के दौरान जब एक काली थार गाड़ी को रोका गया तो अंदर बैठे युवक ने बहस करनी शुरू कर दी। युवक की गाड़ी पर काली जालियां लगी थीं जो कि लीगल नहीं है। स्पेशल वैपन एंड टेक्टिस की टीम की ओर से कहा गया कि काली फिल्में लगाना मना है, आप गाड़ी साइड में लेकर जाएं। जिसके बाद युवक ने बहस करनी शुरु कर दी। उसने कहा कि वह डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा का गनमैन है। उसकी गाड़ी में सरकारी असलाह पड़ा है और वह काली फिल्में हटाकर उसे गुम नहीं कर सकते। नशे को लेकर बहस उसके बाद नशे को लेकर बहस करनी शुरू कर दी। उसने कहा कि वह भी मुलाजिम हैं और आप भी मुलाजिम हो। फिर उसने कहा कि आज स्वॉट टीम ने कितना नशा पकड़ा है। पुलिस मुलाजिम ने कहा कि वह क्विंटलों के हिसाब से नशा पकड़ चुके हैं और उनके नाकों से ही नशा निकलकर जाता है। फिर स्वॉट टीम की मेंबर की ओर से बनाई जा रही वीडियो पर भी उसने एतराज जताया और उससे भी बदतमीजी की। स्वॉट टीम के मुलाजिमों ने कहा कि वह भी अपनी ड्यूटी कर रहा है और काली फिल्मे तो उतारनी ही पड़ेंगी। फिर मुलाजिम ने कहा कि वह डीएसपी से बात करवा देता है जिसके बाद चेकिंग टीम के मेंबर से डीएसपी से बात करनी शुरू की। अमृतसर में दो पुलिस अधिकारियों की बहस की वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें स्पेशल वैपन एंड टेक्टिस (SWAT) अधिकारी और एक डीएसपी का गनमैन बहस कर रहे हैं। डीएसपी का गनमैन खुद को सही बता रहा था, जबकि स्वॉट आफिसर्स उसे बदतमीज बता रहे थे। सोशल मीडिया के यूजर्स भी इस बहस को लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं। वहीं, कहीं ना कहीं इससे पुलिस की छवि खराब हो रही है। इस मामले में कांस्टेबल शुभकर्मन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन वीडियो वायरल करने वाले अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बीते दिन दो पुलिस मुलाजिमों की ओर से बहस की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें चेकिंग के दौरान जब एक काली थार गाड़ी को रोका गया तो अंदर बैठे युवक ने बहस करनी शुरू कर दी। युवक की गाड़ी पर काली जालियां लगी थीं जो कि लीगल नहीं है। स्पेशल वैपन एंड टेक्टिस की टीम की ओर से कहा गया कि काली फिल्में लगाना मना है, आप गाड़ी साइड में लेकर जाएं। जिसके बाद युवक ने बहस करनी शुरु कर दी। उसने कहा कि वह डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा का गनमैन है। उसकी गाड़ी में सरकारी असलाह पड़ा है और वह काली फिल्में हटाकर उसे गुम नहीं कर सकते। नशे को लेकर बहस उसके बाद नशे को लेकर बहस करनी शुरू कर दी। उसने कहा कि वह भी मुलाजिम हैं और आप भी मुलाजिम हो। फिर उसने कहा कि आज स्वॉट टीम ने कितना नशा पकड़ा है। पुलिस मुलाजिम ने कहा कि वह क्विंटलों के हिसाब से नशा पकड़ चुके हैं और उनके नाकों से ही नशा निकलकर जाता है। फिर स्वॉट टीम की मेंबर की ओर से बनाई जा रही वीडियो पर भी उसने एतराज जताया और उससे भी बदतमीजी की। स्वॉट टीम के मुलाजिमों ने कहा कि वह भी अपनी ड्यूटी कर रहा है और काली फिल्मे तो उतारनी ही पड़ेंगी। फिर मुलाजिम ने कहा कि वह डीएसपी से बात करवा देता है जिसके बाद चेकिंग टीम के मेंबर से डीएसपी से बात करनी शुरू की। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में थानेदार के बेटे को दौड़ा-दौड़कर पीटा, Video:पैर पकड़वा मंगवाई माफी, पिता बोले- मेरी ही नहीं हो रही सुनवाई
लुधियाना में थानेदार के बेटे को दौड़ा-दौड़कर पीटा, Video:पैर पकड़वा मंगवाई माफी, पिता बोले- मेरी ही नहीं हो रही सुनवाई पंजाब में क़ानून व्यवस्था बिल्कुल दांव पे लग चुकी है। क़ानून के रखवाले ही आज सुरक्षित नहीं है। मामला लुधियाना जिले के कस्बा सुधार का है। जहां कुछ लोग थानेदार के बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं और साथ ही साथ वीडियो भी बना रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को क़ाबू कर लिया है। 22 जून का है मामला घटना 22 जून की है। एएसआई चमकोर सिंह जिनकी ड्यूटी गांव बाडोवल के पास हाईटेक नाके पर होती है। उनका बेटा चनप्रीत सिंह जिसे सुधार के पास से गुजरती एक नहर के समीप कुछ लोगों ने पहले गाली गलोज की और फिर उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। निजी रंजिश का मामला थानेदार के बेटे चनप्रीत सिंह ने बताया की 22 जून को वह जिम जा रहा था। रास्ते में वह अपने दोस्तों के साथ फ्रूट की रेहड़ी पर केले खा रहा था। तभी उसके पास प्रबजोत सिंह और गुरप्रीत सिंह अपने 10-12 अज्ञात लोगों के साथ आए और उसे मारना शुरू कर दिया। थानेदार के बेटे ने बताया कि आरोपी उससे निजी रंजिश रखते हैं जिस कारण उसे मारा गया। वे लोग ग़लत संगति में है। जिसका वह विरोध करता है और वह उससे निजी रंजिश रखते हैं। जान बचाने भागा तो पीटा चनप्रीत ने बताया कि जैसे ही वह भागने लगा तो उन लोगो ने उसके पीछे आके नहर के पास दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और वह घायल भी हो गया। उसे खड़े और दस्ती से पीटा। तीन आरोपी किए गिरफ्तार थाना सुधार के एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि शिकायत और वीडियो आने के बाद पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। जिनमें से 3 आरोपियों को क़ाबू कर किया है और बाक़ी भी जल्दी अरेस्ट कर लिये जाएगें। मेरी ही सुनवाई नहीं- पिता मामले में पीड़ित के पिता थानेदार चमकोर सिंह से बात की तो उसने बताया कि मेरे बेटे को इतना बेहरमी से मारा की देखा नहीं जा रहा। मेरी ही सुनवाई डिपार्टमेंट में नहीं की। वीडियो आने के बाद मामूली धारा 304 के तहत ही मामला दर्ज कर ख़ानापूर्ति कर दी। मेरा परिवार ही सेफ नहीं तो मन करता है कि नौकरी छोड़ दूं।
किसानों ने SC कमेटी से मिलने का न्योता ठुकराया:सुप्रीम कोर्ट कमेटी को भेजा पत्र; कहा-हाईवे हरियाणा सरकार ने बंद किया, उन्होंने नहीं
किसानों ने SC कमेटी से मिलने का न्योता ठुकराया:सुप्रीम कोर्ट कमेटी को भेजा पत्र; कहा-हाईवे हरियाणा सरकार ने बंद किया, उन्होंने नहीं फसलों की MSP की लीगल गारंटी को लेकर 246 दिनों से हरियाणा बॉर्डर पर संघर्ष पर चल रहे किसानों ने फैसला लिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से मुलाकात नहीं करेंगे। उन्होंने कमेटी से मीटिंग का न्योता ठुकरा दिया है। यह फैसला किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने लिया है। किसानों ने इसके लिए कमेटी को पत्र लिख दिया गया है। उन्होंने दलील दी है कि रास्ता किसानों ने नहीं बल्कि हरियाणा सरकार ने रोका हुआ है। किसानों ने कमेटी से न मिलने का दिया यह तर्क कमेटी द्वारा दोनों फोरम को मीटिंग के लिए न्योता भेजा गया था। किसान नेताओं का कहना है कि किसी भी संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से किसी भी तरह की कोई भी कमेटी गठन की कोई मांग नहीं की थी। ना ही वह कोर्ट में चल रहे केस में पार्टी हैं। रास्ता तो गैर कानूनी रूप से हरियाणा सरकार ने बंद किया हुआ है।
होशियारपुर, गुरदासपुर में सुबह 9 बजे तक बारिश का अलर्ट:पंजाब के दो जिलों में ओरेंज, 6 में येलो अलर्ट; 43% कम बरसे बादल
होशियारपुर, गुरदासपुर में सुबह 9 बजे तक बारिश का अलर्ट:पंजाब के दो जिलों में ओरेंज, 6 में येलो अलर्ट; 43% कम बरसे बादल मौसम विभाग ने पंजाब के होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में सुबह 9 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश के साथ 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। जबकि आसपास के इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। लगातार अलर्ट के बावजूद इस सीजन में मानसून कमजोर रहा है। जून से अब तक राज्य में 43 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी मंगलवार को बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लेकिन यह अलर्ट सिर्फ दो जिलों पठानकोट और होशियारपुर के लिए है। जबकि येलो अलर्ट गुरदासपुर, अमृतसर, रूपनगर, मोहाली, बठिंडा और मानसा के लिए है। मंगलवार को बाकी सभी जिलों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। बुधवार को भी पंजाब में ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। लेकिन यह अलर्ट सिर्फ इन्हीं जिलों में रहने वाला है, जबकि बाकी पंजाब में कहीं-कहीं बारिश होगी। पंजाब में बारिश का अलर्ट, पूर्वानुमान व तस्वीरें सुस्त मानसून ने बढ़ाई चिंता पिछले साल जहां पंजाब बाढ़ की चपेट में था, वहीं इस साल सुस्त मानसून ने चिंता बढ़ा दी है। 1 जून से अब तक पंजाब में 43 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। पंजाब के सिर्फ चार जिलों पठानकोट, तरनतारन, संगरूर और मानसा में सामान्य बारिश हुई है। 6 जिलों फतेहगढ़ साहिब में 80 फीसदी, बठिंडा में 71 फीसदी, फिरोजपुर में 64 फीसदी, एसबीएस नगर में 61 फीसदी, रूपनगर में 61 फीसदी और एसएएस नगर में 71 फीसदी कम बारिश हुई है। जबकि अन्य जिलों में 30 से 59 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। पंजाब के प्रमुख शहरों का तापमान- अमृतसर- बीती शाम अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। हल्के बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 26 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- सोमवार शाम अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हल्के बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान है। तापमान 25 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- सोमवार का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हल्के बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान। तापमान 28 से 33 डिग्री के बीच रहेगा। पटियाला- सोमवार शाम तापमान 32.9 डिग्री रहा। आज हल्के बादल छाएंगे, बारिश की संभावनाएं। तापमान 28 से 32 डिग्री के बीच रहेगा। मोहाली- सोमवार का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आज बादल छाएंगे, बारिश का अनुमान। तापमान 29 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है।