पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से संचालित हो रहे एक नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8.08 किलो हेरोइन, 30 बोर की पिस्टल और 5 कारतूस जब्त किए हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मिंदर सिंह उर्फ सोनू, निवासी गांव हरसा छेना, अमृतसर के रूप में हुई है। इसके अलावा, पुलिस ने उसकी हुंडई क्रेटा कार भी जब्त कर ली है, जिसे वह नशे की खेप पहुंचाने के लिए इस्तेमाल कर रहा था। ड्रोन के जरिए हो रही थी नशे की तस्करी पुलिस कमिनश्रर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी का संबंध सीमा पार स्थित पाकिस्तानी तस्करों से था, जो ड्रोन के जरिए अजनाला सेक्टर से हेरोइन गिरा रहे थे। इस पूरे नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाने के लिए जांच जारी है। जानें कैसे हुई गिरफ्तारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि विश्वसनीय इनपुट्स के आधार पर पुलिस टीमों ने डीसीपी इन्वेस्टिगेशन रविंदर पाल सिंह संधू, एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन नवजोत सिंह, और एसीपी नॉर्थ कमलजीत सिंह की निगरानी में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ढालीवाल के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी धर्मिंदर सिंह को मेंटल अस्पताल के पास गिरफ्तार किया, जब वह किसी को खेप सौंपने की प्रतीक्षा कर रहा था। एक और साथी की तलाश जारी पुलिस ने इस मामले में एक अन्य तस्कर की पहचान कर ली है, जबकि जिस व्यक्ति को खेप सौंपनी थी, उसकी भी जांच जारी है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के सप्लायर, डीलर और खरीदारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अब तक कितनी मात्रा में ड्रग्स की खरीद-फरोख्त की जा चुकी है। पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से संचालित हो रहे एक नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8.08 किलो हेरोइन, 30 बोर की पिस्टल और 5 कारतूस जब्त किए हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मिंदर सिंह उर्फ सोनू, निवासी गांव हरसा छेना, अमृतसर के रूप में हुई है। इसके अलावा, पुलिस ने उसकी हुंडई क्रेटा कार भी जब्त कर ली है, जिसे वह नशे की खेप पहुंचाने के लिए इस्तेमाल कर रहा था। ड्रोन के जरिए हो रही थी नशे की तस्करी पुलिस कमिनश्रर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी का संबंध सीमा पार स्थित पाकिस्तानी तस्करों से था, जो ड्रोन के जरिए अजनाला सेक्टर से हेरोइन गिरा रहे थे। इस पूरे नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाने के लिए जांच जारी है। जानें कैसे हुई गिरफ्तारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि विश्वसनीय इनपुट्स के आधार पर पुलिस टीमों ने डीसीपी इन्वेस्टिगेशन रविंदर पाल सिंह संधू, एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन नवजोत सिंह, और एसीपी नॉर्थ कमलजीत सिंह की निगरानी में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ढालीवाल के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी धर्मिंदर सिंह को मेंटल अस्पताल के पास गिरफ्तार किया, जब वह किसी को खेप सौंपने की प्रतीक्षा कर रहा था। एक और साथी की तलाश जारी पुलिस ने इस मामले में एक अन्य तस्कर की पहचान कर ली है, जबकि जिस व्यक्ति को खेप सौंपनी थी, उसकी भी जांच जारी है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के सप्लायर, डीलर और खरीदारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अब तक कितनी मात्रा में ड्रग्स की खरीद-फरोख्त की जा चुकी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
