जेल में हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई के इंटरव्यू मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की SIT ने जो रिपोर्ट दी है, उन्होंने पहले ही कह दिया था कि ये इंटरव्यू पंजाब की जेल में हुआ है। विधायक व पूर्व आईजी रिटायर्ड कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट कर अपनी सरकार पर ही सवाल उठाया। अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर कुंवर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- लॉरेंस बिश्नोई की जेल इंटरव्यू का मामला। अब हाईकोर्ट की SIT ने रिपोर्ट दी कि गैंगस्टर का इंटरव्यू पंजाब में हुआ था। मैंने 28 मार्च 2023 को कहा था कि ये इंटरव्यू पंजाब जेल में हुआ था। आश्चर्य की बात है कि जब मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इंटरव्यू पंजाब में नहीं हुआ तो पंजाब के डीजीपी साहब ने यह तर्क दिया। किस दिशा में जा रहा है पंजाब? कुंवर विजय प्रताप ने वीडियो भी किया पोस्ट विधायक ने इस पोस्ट के साथ अपना पुराना 28 मार्च 2023 का इंटरव्यू भी पोस्ट किया है। जिसमें वे कह रहे हैं – वे जो इंटरव्यू हुआ था 13 मार्च को हुआ था। 15 दिन हो चुके हैं। एक स्मार्टफोन, एक गैंगस्टर, एक जेल और एक पत्रकार जेल में ये सब कुछ उपलब्ध है। अभी तक हालात के अनुसार ये इंटरव्यू बठिंडा जेल में करवाया गया। कुछ कह रहे हैं कि ये इंटरव्यू किसी और जेल का है। डीजीपी साहिब लाइव आकर क्लैरिफिकेशन दे रहे हैं। डीजीपी साहिब को चाहिए था कि इस क्लैरिफिकेशन से पहले FIR दर्ज करते। ये एक नेशनल सिक्योरिटी मैटर है। सरकारें दो ही हैं। एक केंद्र की और दूसरी पंजाब की। देखने वाली बात है कि किस सरकार ने तो ये सब करवाया है। या दो सरकारों से ऊपर भी एक गैंगस्टर सरकार हो गई। जो अपनी मर्जी से सरकार चला रहे हैं। यहां हर तरह की एजेंसियां हैं। केंद्र की भी और राज्य की भी अलग-अलग एजेंसियां है। क्लैरिफिकेशन से पहले डीजीपी पंजाब को एफआईआर करवानी चाहिए थी और जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए था। पुलिस में लीडरशिप क्वालिटी की कमी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने वीडियो इंटरव्यू में कहा कि जो नीचे वाली पुलिस होती है, वो कमजोर पड़ जाती है। आज कल जो हालात बने हुए हैं, पंजाब पुलिस में लीडरशिप क्राइसिस आ चुके हैं। 2022 से जो हालात बने हैं, UPSC से चुना गया डीजीपी हाउसिंग बोर्ड में लगाया गया है। यहां एक्टिंग डीजीपी है। हालात ऐसे हैं कि डीजीपी के ऊपर भी डीजीपी हैं और नीचे 7 डीजीपी हैं, जो डीजीपी के लिए ट्राय करने में लगे हैं। ऐसे में एक डीजीपी को फुल पावर देनी चाहिए। आज पंजाब पुलिस को लीडरशिप व गाइडेंस की जरूरत हे। डीजीपी की क्लैरिफिकेशन के बाद एक और इंटरव्यू कुंवर उस समय के इंटरव्यू में कहते हैं अनफोर्च्यूनेट पार्ट रहा डीजीपी की क्लैरिफिकेशन के बाद एक और इंटरव्यू हुआ। ऐसे में डीजीपी को दूसरे इंटरव्यू के बाद तो जरूर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए थी। आज आम जनता सिक्योर फील नहीं करती। हम आप सिक्योर फील नहीं करते। कम से कम गैंगस्टर का राज नहीं चलना चाहिए। डीजीपी ने किया था दावा, पंजाब से नहीं हुआ इंटरव्यू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू साल 2023 में 14 और 17 मार्च को प्रसारित किए गए थे। उस समय पंजाब पुलिस पर सवाल उठे गए थे। लेकिन डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया के सामने आकर दावा किया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है। एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने जेलों से मोबाइल के प्रयोग की जांच शुरू करवाई। इसमें ये मामला फिर उजागर हुआ और हाईकोर्ट के आदेशों पर विशेष डीजीपी प्रबोध कुमार की अगुवाई में SIT का गठन किया गया था। फिलहाल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में नशा तस्करी से जुड़े केस में बंद है। पाकिस्तानी डॉन को बधाई देने पर फिर सुर्खियों में आया था लॉरेंस कुछ महीने पहले ही लॉरेंस को पंजाब की जेल से गुजरात में ट्रांसफर किया गया। बीते ईद के दौरान लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ था। जिसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करता दिखा था। लॉरेंस ने भट्टी को ईद की बधाई दी थी। वीडियो को लेकर गुजरात पुलिस ने भी दावा किया था कि वीडियो साबरमती जेल का नहीं है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर भी सवाल खड़े हुए थे। जेल में हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई के इंटरव्यू मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की SIT ने जो रिपोर्ट दी है, उन्होंने पहले ही कह दिया था कि ये इंटरव्यू पंजाब की जेल में हुआ है। विधायक व पूर्व आईजी रिटायर्ड कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट कर अपनी सरकार पर ही सवाल उठाया। अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर कुंवर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- लॉरेंस बिश्नोई की जेल इंटरव्यू का मामला। अब हाईकोर्ट की SIT ने रिपोर्ट दी कि गैंगस्टर का इंटरव्यू पंजाब में हुआ था। मैंने 28 मार्च 2023 को कहा था कि ये इंटरव्यू पंजाब जेल में हुआ था। आश्चर्य की बात है कि जब मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इंटरव्यू पंजाब में नहीं हुआ तो पंजाब के डीजीपी साहब ने यह तर्क दिया। किस दिशा में जा रहा है पंजाब? कुंवर विजय प्रताप ने वीडियो भी किया पोस्ट विधायक ने इस पोस्ट के साथ अपना पुराना 28 मार्च 2023 का इंटरव्यू भी पोस्ट किया है। जिसमें वे कह रहे हैं – वे जो इंटरव्यू हुआ था 13 मार्च को हुआ था। 15 दिन हो चुके हैं। एक स्मार्टफोन, एक गैंगस्टर, एक जेल और एक पत्रकार जेल में ये सब कुछ उपलब्ध है। अभी तक हालात के अनुसार ये इंटरव्यू बठिंडा जेल में करवाया गया। कुछ कह रहे हैं कि ये इंटरव्यू किसी और जेल का है। डीजीपी साहिब लाइव आकर क्लैरिफिकेशन दे रहे हैं। डीजीपी साहिब को चाहिए था कि इस क्लैरिफिकेशन से पहले FIR दर्ज करते। ये एक नेशनल सिक्योरिटी मैटर है। सरकारें दो ही हैं। एक केंद्र की और दूसरी पंजाब की। देखने वाली बात है कि किस सरकार ने तो ये सब करवाया है। या दो सरकारों से ऊपर भी एक गैंगस्टर सरकार हो गई। जो अपनी मर्जी से सरकार चला रहे हैं। यहां हर तरह की एजेंसियां हैं। केंद्र की भी और राज्य की भी अलग-अलग एजेंसियां है। क्लैरिफिकेशन से पहले डीजीपी पंजाब को एफआईआर करवानी चाहिए थी और जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए था। पुलिस में लीडरशिप क्वालिटी की कमी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने वीडियो इंटरव्यू में कहा कि जो नीचे वाली पुलिस होती है, वो कमजोर पड़ जाती है। आज कल जो हालात बने हुए हैं, पंजाब पुलिस में लीडरशिप क्राइसिस आ चुके हैं। 2022 से जो हालात बने हैं, UPSC से चुना गया डीजीपी हाउसिंग बोर्ड में लगाया गया है। यहां एक्टिंग डीजीपी है। हालात ऐसे हैं कि डीजीपी के ऊपर भी डीजीपी हैं और नीचे 7 डीजीपी हैं, जो डीजीपी के लिए ट्राय करने में लगे हैं। ऐसे में एक डीजीपी को फुल पावर देनी चाहिए। आज पंजाब पुलिस को लीडरशिप व गाइडेंस की जरूरत हे। डीजीपी की क्लैरिफिकेशन के बाद एक और इंटरव्यू कुंवर उस समय के इंटरव्यू में कहते हैं अनफोर्च्यूनेट पार्ट रहा डीजीपी की क्लैरिफिकेशन के बाद एक और इंटरव्यू हुआ। ऐसे में डीजीपी को दूसरे इंटरव्यू के बाद तो जरूर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए थी। आज आम जनता सिक्योर फील नहीं करती। हम आप सिक्योर फील नहीं करते। कम से कम गैंगस्टर का राज नहीं चलना चाहिए। डीजीपी ने किया था दावा, पंजाब से नहीं हुआ इंटरव्यू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू साल 2023 में 14 और 17 मार्च को प्रसारित किए गए थे। उस समय पंजाब पुलिस पर सवाल उठे गए थे। लेकिन डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया के सामने आकर दावा किया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है। एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने जेलों से मोबाइल के प्रयोग की जांच शुरू करवाई। इसमें ये मामला फिर उजागर हुआ और हाईकोर्ट के आदेशों पर विशेष डीजीपी प्रबोध कुमार की अगुवाई में SIT का गठन किया गया था। फिलहाल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में नशा तस्करी से जुड़े केस में बंद है। पाकिस्तानी डॉन को बधाई देने पर फिर सुर्खियों में आया था लॉरेंस कुछ महीने पहले ही लॉरेंस को पंजाब की जेल से गुजरात में ट्रांसफर किया गया। बीते ईद के दौरान लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ था। जिसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करता दिखा था। लॉरेंस ने भट्टी को ईद की बधाई दी थी। वीडियो को लेकर गुजरात पुलिस ने भी दावा किया था कि वीडियो साबरमती जेल का नहीं है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर भी सवाल खड़े हुए थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में मां ने नवजात को हॉस्पिटल में छोड़ा:इलाज के लिए नहीं थे पैसे, बच्चे ने तोड़ा दम, महिला पर FIR दर्ज
पटियाला में मां ने नवजात को हॉस्पिटल में छोड़ा:इलाज के लिए नहीं थे पैसे, बच्चे ने तोड़ा दम, महिला पर FIR दर्ज लुधियाना से पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला ने बेटे को जन्म दिया। डॉक्टरों ने बच्चे को बीमार बताया तो महिला ने इलाज के लिए पैसे न होने की बात कहते हुए छुट्टी कर बच्चा सौंपने की बात कही, लेकिन अस्पताल प्रबंधकों ने बच्चा बीमार होने पर छुट्टी नहीं दी। बेबस महिला अपने बच्चे को छोड़कर निकल गई क्योंकि महिला की देखभाल करने वाला भी कोई नहीं था। महिला के लापता होते ही डॉक्टरों ने अपने स्तर पर इलाज शुरू कर दिया लेकिन जन्म के दूसरे दिन 25 मई की दोपहर तीन बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया। नवजात की मौत होते ही पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने बच्चे को जन्म देने वाली महिला श्रृति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। यह महिला लुधियाना के मनी रोड की रहने वाली बताई जा रही है। 22 मई को दाखिल हुई थी अस्पताल में पुलिस ने राजिंदरा अस्पताल के जूनियर डॉक्टर मिसल अली की स्टेटमेंट के आधार पर यह एफआईआर रजिस्टर की है। डॉक्टर के अनुसार आरोपी महिला 22 मई को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल हुई थी, जिसने 23 मई की सुबह पांच बजे बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के कुछ घंटे के बाद महिला ने डॉक्टरों से कहा कि उसकी व बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है और न ही उसके पास पैसे हैं। सुबह दस बजे महिला को उसका बच्चा नहीं दिया तो वह अस्पताल से चली गई। स्टाफ ने इस महिला को तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया। माडल टाउन पुलिस स्टेशन से एक महिला पुलिस कर्मचारी को इस बच्चे की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया। 25 मई को दोपहर तीन बजे बच्चे ने आखिरी सांस ली, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। बच्चे को दफन कर दिया है- इन्वेस्टिगेशन अफसर मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन के इन्वेस्टिगेशन अफसर नराता राम ने कहा कि बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद इसे दफन कर दिया है। बच्चे की मां की तलाश जारी है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद क्लियर होगा कि बच्चे को बीमारी था या किसी अन्य कारण के चलते अस्पताल में छोड़ दिया था।
पंजाब मंत्रिमंडल फेरबदल के चार कारण:लोकसभा नतीजों की परफॉर्मेंस, जातीय समीकरण और सीएम का वायदा
पंजाब मंत्रिमंडल फेरबदल के चार कारण:लोकसभा नतीजों की परफॉर्मेंस, जातीय समीकरण और सीएम का वायदा पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल तो करीब तीन महीने पहले लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक बाद ही तय माना जा रहा था। लेकिन जालंधर विधानसभा उपचुनाव के चलते यह टलता रहा। हालांकि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच और पंचायत चुनाव से ठीक पहले इस बदलाव ने सबको चौंका दिया। मंत्रिमंडल में फेरबदल मंत्रियों की परफॉरमेंस और उनके इलाकों की रिपोर्ट को देखकर भी यह फैसला लिया गया है। वहीं, नए चेहरे शामिल करते हुए जातीय समीकरण और बड़े जिलों को अगुवाई दी गई है। इसके अलावा मोहिंदर भगत को मंत्री बनाकर सीएम ने जालंधर को रिटर्न गिफ्ट दिया है। क्योंकि उन्होंने कहा था कि आप इन्हें विधायक बनाओं, मंत्री तो खुद बना देंगे। आज शाम को पांच नए मंत्री राजभवन में शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में फेरबदल की वजह सिर्फ बेदाग छवि वाले चेहरों को प्राथमिकता पंजाब मंत्रिमंडल से जिन चार मंत्रियों की छुट्टी हुई है। उसमें बलकार सिंह, अनमोल गगन मान, चेतन सिंह जोड़माजरा और ब्रहम शंकर जिंपा शामिल है। जहां तक बलकार सिंह का अश्लील वीडियो वायरल होने की प्रमुख वजह मानी जा रही है। क्योंकि इस वजह से विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमला कर रहे थे। दूसरा उनके पास लोकल बॉडी जैसा प्रमुख विभाग था। लेकिन अपने मंत्री और विधायक विभाग उनके विभाग से खुश नहीं थे। विधानसभा में अमृतसर के विधायक कुंवर विजय प्रताप ने सवाल उठाए थे। जबकि आगे निगम चुनाव भी होने है। इसी तरह अनमोल गगन भी हलके में एक्टिव भी नहीं थी। हलके में उनको लेकर गुस्सा भी है। वहीं, गत दिनों ने उन्होंने यह बयान देकर चौंका दिया था अफसर उनके नाम पर पैसे लेते हैं। जबकि हलका उनके परिजन संभाल रहे थे। वहीं, चेतन सिंह जोड़माजरा और ब्रहम शंकर जिंपा को बदलना चौंकाने वाला है। क्योंकि जोड़माजरा सीएम के करीबियों में माने जाते है। जबकि जिंपा काफी सक्रिय मंत्री थे। दोनों पर कोई सवाल नहीं था। हालांकि माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें संगठन में शामिल करना चाहती है। जातिगत समीकरण साधने की कोशिश मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल कर सीएम मान ने जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है। क्योंकि अब सरकार के कार्यकाल को ढाई साल शेष हैं। ऐसे में सरकार की कोशिश यही है कि हर वर्ग को साधा जाए। इसी कड़ी में लहरा के विधायक बरिंदर गोयल को शामिल किया गया है। वह पेशे से एडवोकेट है। भ्रष्टाचार के आरोपों में विजय सिंगला को स्वास्थ्य मंत्री के पद से बर्खास्त करने कोई बनिया समुदाय से मंत्री नहीं था। इसी तरह जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत को मंत्री बनाया गया है। जबकि शाम चौरासी के विधायक डॉ. रवजोत के नाम की चर्चा है। इनके बहाने सरकार की कोशिश अनुसूचित जाति के वोट बैंक को साधने और दोआबा में पार्टी को मजबूत करने की है। सूत्र बताते हैं कि जिंपा को इसी कड़ी में रिप्लेस किया गया। लुधियाना को ढाई साल बाद कैबिनेट में एंट्री लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब जिले पंजाब के अहम जिलों में से एक है। लेकिन लोकसभा चुनावों में इन हलकों में पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में पार्टी ने करीब ढाई साल बाद इन हलकों में मंत्रिमंडल में प्राथमिकता दी है। साहनेवाल के विधायक हरदीप सिंह मुंडिया और खन्ना के विधायक तरुण प्रीत सिंह शामिल किया है। दोनों पेशे से बिजनेसमैन और सिख चेहरा है। कोशिश यही है कि आने वाले समय में पार्टी को मजबूत किया जा सकें। इन सभी हलकों कांग्रेस मजबूत है। सीएम ने दिया वायदा निभाने का संदेश सीएम का मोहिंदर भगत को मंत्रिमंडल में शामिल शामिल करने के साथ साफ संदेश है कि जो उन्होंने वायदा किया वह पूरा किया है। ऐसे में भविष्य में आप से जुड़ने वाले नेताओं को एक संदेश उन्होंने दिया है। चुनाव के समय सीएम ने कहा था कि मोहिंदर भगत को एक सीढ़ी चढ़ा दें, दूसरी सीढ़ी वह खुद चढ़ा देंगे। यहां सीएम मान के कहने का मकसद मोहिंदर भगत को मंत्री बनाने से जोड़ा गया था। पांच अनुसूचित मंत्री हो जाएंगे कैबिनेट में पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल का यह चाैथी बार विस्तार होने जा रहा है। अगर मोहिंदर भगत के साथ डॉ. रवजोत की एंट्री हो जाती है तो अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले पांच मंत्री कैबिनेट में हो जाएंगे। अन्य कैबिनेट सदस्यों में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक शामिल हैं। 4 जुलाई 2022 को उन्होंने अमन अरोड़ा, डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, फौजा सिंह सरारी, चेतन सिंह जौरामाजरा और अनमोल गगन मान को मंत्री बनाया था। बाद में 7 जनवरी 2023 को सरारी ने इस्तीफा दे दिया और डॉ. बलबीर सिंह को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया।
फाजिल्का में मौजम माइनर में हुआ कटाव:कई एकड़ खेत में पानी भरने से फसल खराब, घरों तक पहुंचने का खतरा
फाजिल्का में मौजम माइनर में हुआ कटाव:कई एकड़ खेत में पानी भरने से फसल खराब, घरों तक पहुंचने का खतरा फाजिल्का जिले की ढाणी इशरदास के नजदीक मौजम माइनर में करीब 100 फुट का कटाव आ गया है l जिसके कारण तेज बहाव से निकला पानी कई एकड़ फसलों में फैल गया है l हालांकि किसानों के आरोप है कि चलती नहर में जेसीबी से सफाई करने के चलते यह हादसा हुआ है l जिसको लेकर उनके द्वारा सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की जा रही है l किसानों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप पीड़ित किसान संदीप कुमार और पवन कुमार ने बताया कि वह ढाणी ईशरदास के रहने वाले है l उनके गांव के पास से गुजरती मौजम माइनर में अचानक कटाव आ गया और तेज बहाव से निकला पानी ने उनकी कई एकड़ फसलों को अपनी चपेट में ले लियाl कई एकड़ फसलें तो ऐसी है, जिनमें बहुत ज्यादा पानी भर गया हैl किसानों ने आरोप लगाया कि चलती नहर में मशीन के जरिए सफाई की जा रही है l जिस वजह से मोघे बंद हो गए और डाफ लगने से नहर टूट गई l उन्होंने बताया कि अब नहर का पानी बंद कर दिया गया है l विभाग के अधिकारियों को समय पर सूचित किया गया था। जिस पर कटाव को बांधने का प्रयास किया जा रहा है l वहीं किसानों ने मांग की है कि जो किसानों का नुकसान हुआ है l उसकी भरपाई की जाए और इन दिनों में की जाने वाली नहर की सफाई बंद की जाए l