कपूरथला में NRI बेटे और ड्राइवर की मौत, मां घायल:ओवरटेक करते वक्त ट्रॉली की साइड लगी, बेकाबू होकर ट्रक से टकराई कार

कपूरथला में NRI बेटे और ड्राइवर की मौत, मां घायल:ओवरटेक करते वक्त ट्रॉली की साइड लगी, बेकाबू होकर ट्रक से टकराई कार

कपूरथला के फगवाड़ा में ट्रैक्टर ट्राॅली की साइड लगने से कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार ड्राइवर और NRI बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर घायल है। NRI युवक 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से अपने घर परिजनों से मिलने आ रहा था। हादसा फगवाड़ा जीटी रोड पर सिविल अस्पताल के निकट पुल पर हुआ है। मृतकों की पहचान NRI दिलप्रीत सिंह और ड्राइवर का नाम शामिल है। जबकि NRI की मां गुरिंदर कौर गंभीर रूप से घायल है। अमृतसर एयरपोर्ट से जा रहे थे लुधियाना जानकारी अनुसार, अमृतसर एयरपोर्ट से लुधियाना जाते समय रास्ते में फगवाड़ा हाईवे पर फ्लाईओवर के ऊपर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार ट्राली की साइड से टकराकर बेकाबू हो गई और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आई। हादसे में NRI दिलप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार ड्राइवर की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना सिटी फगवाड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक के पिता हरप्रीत सिंह के बयान पर FIR दर्ज कर ली है। एक महीने पहले बेटे को लेने गई थी महिला हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह 447-डी मॉडल टाउन एक्सटेंशन लुधियाना में रहते हैं। उसका छोटा बेटा दिलप्रीत सिंह मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है। पिछले दस सालों से आस्ट्रेलिया में ही रह रहा था। दलप्रीत की मां गुरिंदर कौर करीब एक महीना पहले 13 नवंबर को अपने बेटे को लाने के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गई थी। कपूरथला के फगवाड़ा में ट्रैक्टर ट्राॅली की साइड लगने से कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार ड्राइवर और NRI बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर घायल है। NRI युवक 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से अपने घर परिजनों से मिलने आ रहा था। हादसा फगवाड़ा जीटी रोड पर सिविल अस्पताल के निकट पुल पर हुआ है। मृतकों की पहचान NRI दिलप्रीत सिंह और ड्राइवर का नाम शामिल है। जबकि NRI की मां गुरिंदर कौर गंभीर रूप से घायल है। अमृतसर एयरपोर्ट से जा रहे थे लुधियाना जानकारी अनुसार, अमृतसर एयरपोर्ट से लुधियाना जाते समय रास्ते में फगवाड़ा हाईवे पर फ्लाईओवर के ऊपर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार ट्राली की साइड से टकराकर बेकाबू हो गई और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आई। हादसे में NRI दिलप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार ड्राइवर की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना सिटी फगवाड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक के पिता हरप्रीत सिंह के बयान पर FIR दर्ज कर ली है। एक महीने पहले बेटे को लेने गई थी महिला हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह 447-डी मॉडल टाउन एक्सटेंशन लुधियाना में रहते हैं। उसका छोटा बेटा दिलप्रीत सिंह मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है। पिछले दस सालों से आस्ट्रेलिया में ही रह रहा था। दलप्रीत की मां गुरिंदर कौर करीब एक महीना पहले 13 नवंबर को अपने बेटे को लाने के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गई थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर