पंजाब के बिजली एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज तहसील अमृतसर और सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होने और काम करवाने आए लोगों को परेशान न करने के निर्देश दिए। इस दौरान एक बुर्जुग महिला की ओर से वित्तीय सहायता मांगने पर कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही 36000 रुपए का चेक दिया। मौके पर ही दिलाए 36000 रुपए सर्विस सेंटर की चेकिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह की मुलाकात व्हील चेयर पर बैठी एक बुजुर्ग माता और उनके साथ आयी उनकी बेटी से हुई। महिला ने बताया कि वह अपनी मां की पेंशन के संबंध में सेवा केंद्र पर आई है। उन्होंने बताया कि वह पांच बहनें और एक भाई हैं। उनके भाई ने मां को घर से निकाल दिया है और मां फिलहाल उनके साथ ही रह रही हैं। उसने कहा कि उनकी अपनी बेटियां हैं और उन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। यह सुनकर कैबिनेट मंत्री ने डीसी को तुरंत समस्या का समाधान करने को कहा। जिन्होंने मौके पर ही अपने कोटे से 36,000 रुपए, जो उनके घर का छह महीने का किराया था, भुगतान कर दिया। उसी समय कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने उपायुक्त कार्यालय में संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया और कहा कि माता की पेंशन तुरंत लगाई जाए। टोकन सिस्टम में हो पारदर्शिता -ईटीओ इस अवसर पर ईटीओ ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। लोगों ने देखा कि टोकन मिलने में दिक्कत हो रही है और इसमें पूरी पारदर्शिता नहीं है। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि टोकन सिस्टम को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जाए और सामने खड़े व्यक्ति के नाम पर ही टोकन दिया जाए। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलों में काम कराने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग सुबह-सुबह अपना काम करवाने के लिए आते हैं और उनका काम समय पर होना चाहिए ताकि वे अपने अन्य काम भी कर सकें। पंजाब के बिजली एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज तहसील अमृतसर और सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होने और काम करवाने आए लोगों को परेशान न करने के निर्देश दिए। इस दौरान एक बुर्जुग महिला की ओर से वित्तीय सहायता मांगने पर कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही 36000 रुपए का चेक दिया। मौके पर ही दिलाए 36000 रुपए सर्विस सेंटर की चेकिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह की मुलाकात व्हील चेयर पर बैठी एक बुजुर्ग माता और उनके साथ आयी उनकी बेटी से हुई। महिला ने बताया कि वह अपनी मां की पेंशन के संबंध में सेवा केंद्र पर आई है। उन्होंने बताया कि वह पांच बहनें और एक भाई हैं। उनके भाई ने मां को घर से निकाल दिया है और मां फिलहाल उनके साथ ही रह रही हैं। उसने कहा कि उनकी अपनी बेटियां हैं और उन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। यह सुनकर कैबिनेट मंत्री ने डीसी को तुरंत समस्या का समाधान करने को कहा। जिन्होंने मौके पर ही अपने कोटे से 36,000 रुपए, जो उनके घर का छह महीने का किराया था, भुगतान कर दिया। उसी समय कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने उपायुक्त कार्यालय में संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया और कहा कि माता की पेंशन तुरंत लगाई जाए। टोकन सिस्टम में हो पारदर्शिता -ईटीओ इस अवसर पर ईटीओ ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। लोगों ने देखा कि टोकन मिलने में दिक्कत हो रही है और इसमें पूरी पारदर्शिता नहीं है। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिया कि टोकन सिस्टम को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जाए और सामने खड़े व्यक्ति के नाम पर ही टोकन दिया जाए। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलों में काम कराने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग सुबह-सुबह अपना काम करवाने के लिए आते हैं और उनका काम समय पर होना चाहिए ताकि वे अपने अन्य काम भी कर सकें। पंजाब | दैनिक भास्कर
