अमृतसर में SGPC मेंबरों पर केस दर्ज:कब्जाई गुरुद्वारा साहिब की जमीन, सत्कार कमेटी ने की गिरफ्तारी की मांग

अमृतसर में SGPC मेंबरों पर केस दर्ज:कब्जाई गुरुद्वारा साहिब की जमीन, सत्कार कमेटी ने की गिरफ्तारी की मांग

अमृतसर में सुल्तानविंड की पत्ती मलकों में गुरुद्वारा साहिब की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में एसजीपीसी के दो सदस्यों पर केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद सत्कार कमेटी के सदस्यों की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जानकारी देने से इनकार किया है। जत्था सिरलाठ खालसा के प्रधान जत्थेदार भाई दिलबाग सिंह सुल्तानविंड और श्री गुरुग्रंथ सत्कार कमेटी के नेता भाई तरलोचन सिंह सोहल, दमदमी टकसाल से भाई मेजर सिंह पंडोरी, गुरुद्वारा अटारी साहिब सुल्तानविंड की 21 सदस्यीय कमेटी, रिसीवर भाई चरणजीत सिंह, नंबरदार भाई बलविंदर सिंह, भाई बलविंदर सिंह बिंदा ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दोनों सदस्य हरजाप सिंह सुल्तानविंड और मिलाप सिंह सुल्तानविंड गुरुद्वारा की और से गांव की गुरुद्वारा साहिब की जमीन पर कब्जा किया गया है। स्कूल की जमीन पर काटे प्लाट गांव सुल्तानविंड, पत्ती मल्को की, कंवर एवेन्यू की 11 कनाल 8 मरले जमीन पर कब्जा किया गया है। वहीं, कवर एवेन्यू में पास ही स्कूल की जमीन पर प्लॉट काटे गए हैं। इस मामले में कोर्ट केस भी चल रहा था और अब जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अटारी साहिब की जमीन भी कब्जाई भाई तरलोचन सिंह सोहल ने बताया कि यहां की जमीन के अलावा अटारी साहिब गुरुद्वारा की जमीन पर भी इनका कब्जा है और अन्य भी कई जगहों पर इन लोगों ने कब्जा कर रखा है। वो प्रशासन से मांग करते हैं कि इन कब्जों को हटवाया जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कुछ ही दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो फिर संघर्ष किया जाए। इस मौके पर जब उन्होंने पुलिस से बात करनी चाही तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। अमृतसर में सुल्तानविंड की पत्ती मलकों में गुरुद्वारा साहिब की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में एसजीपीसी के दो सदस्यों पर केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद सत्कार कमेटी के सदस्यों की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जानकारी देने से इनकार किया है। जत्था सिरलाठ खालसा के प्रधान जत्थेदार भाई दिलबाग सिंह सुल्तानविंड और श्री गुरुग्रंथ सत्कार कमेटी के नेता भाई तरलोचन सिंह सोहल, दमदमी टकसाल से भाई मेजर सिंह पंडोरी, गुरुद्वारा अटारी साहिब सुल्तानविंड की 21 सदस्यीय कमेटी, रिसीवर भाई चरणजीत सिंह, नंबरदार भाई बलविंदर सिंह, भाई बलविंदर सिंह बिंदा ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दोनों सदस्य हरजाप सिंह सुल्तानविंड और मिलाप सिंह सुल्तानविंड गुरुद्वारा की और से गांव की गुरुद्वारा साहिब की जमीन पर कब्जा किया गया है। स्कूल की जमीन पर काटे प्लाट गांव सुल्तानविंड, पत्ती मल्को की, कंवर एवेन्यू की 11 कनाल 8 मरले जमीन पर कब्जा किया गया है। वहीं, कवर एवेन्यू में पास ही स्कूल की जमीन पर प्लॉट काटे गए हैं। इस मामले में कोर्ट केस भी चल रहा था और अब जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अटारी साहिब की जमीन भी कब्जाई भाई तरलोचन सिंह सोहल ने बताया कि यहां की जमीन के अलावा अटारी साहिब गुरुद्वारा की जमीन पर भी इनका कब्जा है और अन्य भी कई जगहों पर इन लोगों ने कब्जा कर रखा है। वो प्रशासन से मांग करते हैं कि इन कब्जों को हटवाया जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कुछ ही दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो फिर संघर्ष किया जाए। इस मौके पर जब उन्होंने पुलिस से बात करनी चाही तो उन्होंने जवाब नहीं दिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर