अम्बाला में पिता-पुत्री में बगावत:टिकट नहीं मिला तो बेटी ने निर्दलीय भरा पर्चा; पिता ने कांग्रेस से किया नामांकन

अम्बाला में पिता-पुत्री में बगावत:टिकट नहीं मिला तो बेटी ने निर्दलीय भरा पर्चा; पिता ने कांग्रेस से किया नामांकन

अंबाला में कांग्रेसी पिता पुत्री में भी बगावत देखने को मिली है। जहां चौधरी निर्मल सिंह ने अंबाला शहर विधानसभा से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरा, तो दूसरी तरफ उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अंबाला छावनी से नामांकन भर दिया है। चित्रा अंबाला छावनी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट मांग रही थी। लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जमीनी स्तर पर उतर गई है। अंबाला में गुट बाजी के चलते जहां कांग्रेस की टिकट अनाउंस होने के बाद एक तरफ परी के समर्थक कांग्रेस भवन पर इकट्ठे होने शुरू हो गए। तो दूसरी ओर चौधरी परिवार से लगाव रखने वाले कांग्रेस समर्थक निर्मल सिंह की कोठी पर एकत्रित हुए। अपना रोष व्यक्त करते हुए समर्थकों ने चित्रा सरवारा को आजाद नामांकन भरने के लिए कहा। हवन यज्ञ करने के बाद परविंदर ने किया नामांकन कांग्रेस की टिकट प्राप्त करने वाले परविंदर सिंह परी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन तक शक्ति प्रदर्शन किया। वह इसके बाद कांग्रेस भवन में हवन यज्ञ आहुति डालकर नामांकन भरने के लिए अंबाला छावनी एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने नामांकन भरा। इसी दौरान आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरने के लिए पहुंची चित्रा सरवारा के समर्थकों ने सड़क पर जमकर चित्रा सरवारा के पक्ष में नारे लगाए। एसडीएम कार्यालय में दोनों प्रत्याशी आमने सामने नामांकन भरते नजर आए। मौजूदा विधायक व बीजेपी से हमारी लड़ाई- सरवारा चित्रा सरवारा ने कहा कि हम सरकार को पहले भी घेर रहे थे अब भी भाजपा सरकार और मौजूदा विधायक अनिल विज को घेरेंगे। उन्हें बताएंगे के विकास के नाम पर कहां-कहां भ्रष्टाचार हुआ है। हम अपनी लड़ाई भाजपा व मौजूदा विधायक से मानते हैं। इसे लेकर हम आश्वस्त हैं और हमारे कार्यकर्ता भी आश्वस्त हैं कि यह लड़ाई हम जीतेंगे। अंबाला में कांग्रेसी पिता पुत्री में भी बगावत देखने को मिली है। जहां चौधरी निर्मल सिंह ने अंबाला शहर विधानसभा से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरा, तो दूसरी तरफ उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अंबाला छावनी से नामांकन भर दिया है। चित्रा अंबाला छावनी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट मांग रही थी। लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जमीनी स्तर पर उतर गई है। अंबाला में गुट बाजी के चलते जहां कांग्रेस की टिकट अनाउंस होने के बाद एक तरफ परी के समर्थक कांग्रेस भवन पर इकट्ठे होने शुरू हो गए। तो दूसरी ओर चौधरी परिवार से लगाव रखने वाले कांग्रेस समर्थक निर्मल सिंह की कोठी पर एकत्रित हुए। अपना रोष व्यक्त करते हुए समर्थकों ने चित्रा सरवारा को आजाद नामांकन भरने के लिए कहा। हवन यज्ञ करने के बाद परविंदर ने किया नामांकन कांग्रेस की टिकट प्राप्त करने वाले परविंदर सिंह परी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन तक शक्ति प्रदर्शन किया। वह इसके बाद कांग्रेस भवन में हवन यज्ञ आहुति डालकर नामांकन भरने के लिए अंबाला छावनी एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने नामांकन भरा। इसी दौरान आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरने के लिए पहुंची चित्रा सरवारा के समर्थकों ने सड़क पर जमकर चित्रा सरवारा के पक्ष में नारे लगाए। एसडीएम कार्यालय में दोनों प्रत्याशी आमने सामने नामांकन भरते नजर आए। मौजूदा विधायक व बीजेपी से हमारी लड़ाई- सरवारा चित्रा सरवारा ने कहा कि हम सरकार को पहले भी घेर रहे थे अब भी भाजपा सरकार और मौजूदा विधायक अनिल विज को घेरेंगे। उन्हें बताएंगे के विकास के नाम पर कहां-कहां भ्रष्टाचार हुआ है। हम अपनी लड़ाई भाजपा व मौजूदा विधायक से मानते हैं। इसे लेकर हम आश्वस्त हैं और हमारे कार्यकर्ता भी आश्वस्त हैं कि यह लड़ाई हम जीतेंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर