अयोध्या: भोजन करने पहंचे कार सवार परिवार के साथ अभद्रता:महिलाओं पर अश्लील कमेंट और हरकत की, विरोध पर मारपीट की,नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

अयोध्या: भोजन करने पहंचे कार सवार परिवार के साथ अभद्रता:महिलाओं पर अश्लील कमेंट और हरकत की, विरोध पर मारपीट की,नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

अयोध्या में परिवार के साथ बाटी खाने पहुंचे कार सवार युवक के साथ अभ्रदता की घटना सामने आई है।परिवार पर कमेंट का विरोध करने पर आधा दर्जन युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।घटना गुरुवार की रात देवकाली स्थित पल्लवी बाटी चोखा सेंटर की है।जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है। सलारपुर सहादतगंज के रहने वाला एक परिवार के साथ बाटी चोखा भोजन करने गये थे। वहाँ से बाहर निकलते वक्त एक युवक अखिलेश पांडेय ने परिवार पर कमेंट किया। उसी को लेकर आपस मैं कहा सुनी हो गई। इसके बाद विवाद इतनी बढ़ गया कि अखिलेश पांडेय एवं उनके 5 से 6 सहयोगियों ने मारपीट और गाड़ी के शीशा तोड़ने लगे। पीड़ित के परिवार के बेटी और पत्नी को बीच बचाव किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा। पीड़ित की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि वे सपरिवार देवकाली स्थित पल्लवी बाटी चोखा रेस्टोरेट गई थीं । भोजन करने के बाद बाहर निकलते समय मेरी बेटी व मुझ पर छीटाकंशी की गई । जिसका मेरे द्वारा प्रतिरोध किया गया तो पास खड़े 5 से 6 लोगो में से एक ने कोहनी लगाते हुए हमसे अश्लील हरकत की। और माँ बहन की भद्दी भ‌द्दी गालियां देने लगा, जिससे वहाँ पास खड़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहां मौके पर अखिलेश पाण्डेय एवं उसके 5-6 सहयोगी मित्र जो कि नशे में धुत थे। मेरे परिवार पर लोहे की राड व धारदार हथियार एवं रेस्टोरेंट से लोहे का नुकीला पलटा / कलछुल लेकर जानलेवा हमला करते हुए मेरे परिवार पर टूट पड़े । जिससे पति, बेटे एवं अन्य पारिवारिक सदस्य को काफी चोटें आई । उसके परिवार के लोग जन जब जान बचाकर भागने लगे तो सभी युवक एकमत होकर अखिलेश पांडेय पुत्र रमेश कुमार पाण्डेय नि. अलीपुर खजुरी के ललकारने पर लाठी डण्डा एवं धारदार हथियार लेकर डौड़े वं गाड़ी रोककर मारने की नियत से गाड़ी के ओर आए। गाड़ी का शीशा लाक होने की नाते लोहे की राड से गाड़ी पर प्रहार करने लगे, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। अयोध्या में परिवार के साथ बाटी खाने पहुंचे कार सवार युवक के साथ अभ्रदता की घटना सामने आई है।परिवार पर कमेंट का विरोध करने पर आधा दर्जन युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।घटना गुरुवार की रात देवकाली स्थित पल्लवी बाटी चोखा सेंटर की है।जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है। सलारपुर सहादतगंज के रहने वाला एक परिवार के साथ बाटी चोखा भोजन करने गये थे। वहाँ से बाहर निकलते वक्त एक युवक अखिलेश पांडेय ने परिवार पर कमेंट किया। उसी को लेकर आपस मैं कहा सुनी हो गई। इसके बाद विवाद इतनी बढ़ गया कि अखिलेश पांडेय एवं उनके 5 से 6 सहयोगियों ने मारपीट और गाड़ी के शीशा तोड़ने लगे। पीड़ित के परिवार के बेटी और पत्नी को बीच बचाव किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा। पीड़ित की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि वे सपरिवार देवकाली स्थित पल्लवी बाटी चोखा रेस्टोरेट गई थीं । भोजन करने के बाद बाहर निकलते समय मेरी बेटी व मुझ पर छीटाकंशी की गई । जिसका मेरे द्वारा प्रतिरोध किया गया तो पास खड़े 5 से 6 लोगो में से एक ने कोहनी लगाते हुए हमसे अश्लील हरकत की। और माँ बहन की भद्दी भ‌द्दी गालियां देने लगा, जिससे वहाँ पास खड़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहां मौके पर अखिलेश पाण्डेय एवं उसके 5-6 सहयोगी मित्र जो कि नशे में धुत थे। मेरे परिवार पर लोहे की राड व धारदार हथियार एवं रेस्टोरेंट से लोहे का नुकीला पलटा / कलछुल लेकर जानलेवा हमला करते हुए मेरे परिवार पर टूट पड़े । जिससे पति, बेटे एवं अन्य पारिवारिक सदस्य को काफी चोटें आई । उसके परिवार के लोग जन जब जान बचाकर भागने लगे तो सभी युवक एकमत होकर अखिलेश पांडेय पुत्र रमेश कुमार पाण्डेय नि. अलीपुर खजुरी के ललकारने पर लाठी डण्डा एवं धारदार हथियार लेकर डौड़े वं गाड़ी रोककर मारने की नियत से गाड़ी के ओर आए। गाड़ी का शीशा लाक होने की नाते लोहे की राड से गाड़ी पर प्रहार करने लगे, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर