पानीपत में 2 सीट पर कांग्रेस के टिकट होल्ड:नेता बोले- पार्टी में भगदड़ न मचे, निर्दलीय की सोचे तो समय कम मिले

पानीपत में 2 सीट पर कांग्रेस के टिकट होल्ड:नेता बोले- पार्टी में भगदड़ न मचे, निर्दलीय की सोचे तो समय कम मिले

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 28 मौजूदा विधायकों को मौका दिया गया है। बाकी सीटों को फिलहाल होल्ड कर लिया गया है। होल्ट की गई सीटों में पानीपत की दो सीटें शामिल है। जबकि दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। जिले की समालखा सीट पर धर्म सिंह छौक्कर और इसराना सीट पर बलबीर सिंह वाल्मीकि को दोबारा टिकट दिया गया है। दोनों ही मौजूदा समय के विधायक है। हालांकि समालखा सीट पर 21 और इसराना सीट पर 33 दावेदारों ने आवेदन किया था। इधर, पानीपत की शहरी और ग्रामीण सीट को कांग्रेस ने होल्ड कर लिया है। जिन पर दावेदारों की धड़कने बढ़ी हुई है। होल्ड की गई इन दोनों सीटों पर 64 दावेदारों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है। पार्टी से जुड़े सीनियर लीडर्स ने सीटों को होल्ड करने के 3 बड़े कारण बताए है। साथ ही बताया कि शीर्ष नेतृत्व में शामिल लीडर्स अपने अपने दावेदारों को टिकट दिलवाने की जुगत में जुटे हुए है। टिकट देने में भी गुटबाजी हैवी है। होल्ड की गई सभी सीटों के तीन बड़े कारण पहला: बीजेपी की तरह कांग्रेस अपने कार्यकताओं में किसी तरह की भगदड़ नहीं चाह रही है। पार्टी छोड़ने का नुकसान इस वक्त बहुत ज्यादा हो सकता है। दूसरा: टिकट अनाउंस होने पर पार्टी का कोई कार्यकर्ता, नेता पार्टी को छोड़कर चुनाव लड़ने की सोच रखता भी है, तो उसे समय न के बराबर मिले। अगर वह बीजेपी में जाना चाहेगा, तो मुमकिन है कि तब तक बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी होगी। उसके पास तीसरी कोई पार्टी का विकल्प बचे, तो उससे कांग्रेस को ज्यादा नुकसान न हो। तीसरा: होल्ड की गई सीटों पर पार्टी के कई नेता अपने-अपने दावेदारों के लिए सिफारिश कर रहे है। हर नेता अपना आदमी सीट पर सेट करने की सोच के साथ हाईकमान से लगातार बात कर रहा है। पानीपत की होल्ड की गई सीटों पर ये है दावेदार ग्रामीण सीट पर 54 दावेदारों में ये प्रमुख पानीपत ग्रामीण विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन करने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, जितेंद्र अहलावत, सचिन कुंडू, महेंद्र सिंह कादियान, आर्य सुरेश मलिक, विजय जैन, डॉ. कर्ण सिंह कादियान, धर्मपाल गुप्ता, जगदेव मलिक, प्रियंका हुड्डा, खुशीराम जागलान, धर्मबीर मलिक, महिपाल सूबेदार, राजेश बडौली, तेजबीर जागलान,ओमवीर सिंह पंवार, शौर्यवीर कादियान, आजाद सिंह मलिक, रमेश मलिक, धर्मेंद्र अहलावत,अमर सिंह रावल, बलकार मलिक रिसालू और बिंटू मलिक सहित 54 कांग्रेस नेता शमिल है। इनमें टिकट की दौड़ में बिजेंद्र कादियान, जितेंद्र अहलावत, सचिन कुंडू और विजय जैन आगे चल रहे है। शहरी सीट पर इन 10 दावेदारों ने किया आवेदन पानीपत शहरी विधानसभा सीट से वीरेंदर बुल्ले शाह, पूर्व विधायक रोहिता रेवडी, संजय अग्रवाल, प्रेम प्रकाश सचदेवा, बिक्रम शाह, नीरजा बाहरी, शशि लूथरा, कमल दीवान, मुकेश टुटेजा और सागर सिंगला ने आवेदन किया है। इस सीट पर सीधे तौर पर रोहिता रेवड़ी और वीरेंदर बुल्ले शाह टिकट की दौड़ में आगे चल रहे है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 28 मौजूदा विधायकों को मौका दिया गया है। बाकी सीटों को फिलहाल होल्ड कर लिया गया है। होल्ट की गई सीटों में पानीपत की दो सीटें शामिल है। जबकि दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। जिले की समालखा सीट पर धर्म सिंह छौक्कर और इसराना सीट पर बलबीर सिंह वाल्मीकि को दोबारा टिकट दिया गया है। दोनों ही मौजूदा समय के विधायक है। हालांकि समालखा सीट पर 21 और इसराना सीट पर 33 दावेदारों ने आवेदन किया था। इधर, पानीपत की शहरी और ग्रामीण सीट को कांग्रेस ने होल्ड कर लिया है। जिन पर दावेदारों की धड़कने बढ़ी हुई है। होल्ड की गई इन दोनों सीटों पर 64 दावेदारों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है। पार्टी से जुड़े सीनियर लीडर्स ने सीटों को होल्ड करने के 3 बड़े कारण बताए है। साथ ही बताया कि शीर्ष नेतृत्व में शामिल लीडर्स अपने अपने दावेदारों को टिकट दिलवाने की जुगत में जुटे हुए है। टिकट देने में भी गुटबाजी हैवी है। होल्ड की गई सभी सीटों के तीन बड़े कारण पहला: बीजेपी की तरह कांग्रेस अपने कार्यकताओं में किसी तरह की भगदड़ नहीं चाह रही है। पार्टी छोड़ने का नुकसान इस वक्त बहुत ज्यादा हो सकता है। दूसरा: टिकट अनाउंस होने पर पार्टी का कोई कार्यकर्ता, नेता पार्टी को छोड़कर चुनाव लड़ने की सोच रखता भी है, तो उसे समय न के बराबर मिले। अगर वह बीजेपी में जाना चाहेगा, तो मुमकिन है कि तब तक बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी होगी। उसके पास तीसरी कोई पार्टी का विकल्प बचे, तो उससे कांग्रेस को ज्यादा नुकसान न हो। तीसरा: होल्ड की गई सीटों पर पार्टी के कई नेता अपने-अपने दावेदारों के लिए सिफारिश कर रहे है। हर नेता अपना आदमी सीट पर सेट करने की सोच के साथ हाईकमान से लगातार बात कर रहा है। पानीपत की होल्ड की गई सीटों पर ये है दावेदार ग्रामीण सीट पर 54 दावेदारों में ये प्रमुख पानीपत ग्रामीण विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन करने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, जितेंद्र अहलावत, सचिन कुंडू, महेंद्र सिंह कादियान, आर्य सुरेश मलिक, विजय जैन, डॉ. कर्ण सिंह कादियान, धर्मपाल गुप्ता, जगदेव मलिक, प्रियंका हुड्डा, खुशीराम जागलान, धर्मबीर मलिक, महिपाल सूबेदार, राजेश बडौली, तेजबीर जागलान,ओमवीर सिंह पंवार, शौर्यवीर कादियान, आजाद सिंह मलिक, रमेश मलिक, धर्मेंद्र अहलावत,अमर सिंह रावल, बलकार मलिक रिसालू और बिंटू मलिक सहित 54 कांग्रेस नेता शमिल है। इनमें टिकट की दौड़ में बिजेंद्र कादियान, जितेंद्र अहलावत, सचिन कुंडू और विजय जैन आगे चल रहे है। शहरी सीट पर इन 10 दावेदारों ने किया आवेदन पानीपत शहरी विधानसभा सीट से वीरेंदर बुल्ले शाह, पूर्व विधायक रोहिता रेवडी, संजय अग्रवाल, प्रेम प्रकाश सचदेवा, बिक्रम शाह, नीरजा बाहरी, शशि लूथरा, कमल दीवान, मुकेश टुटेजा और सागर सिंगला ने आवेदन किया है। इस सीट पर सीधे तौर पर रोहिता रेवड़ी और वीरेंदर बुल्ले शाह टिकट की दौड़ में आगे चल रहे है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर