अयोध्या में बहनोई की हत्या करने वाले साले सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों कोर्ट में पेश कर किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। झाड़ियों में मिला था युवक का शव बीते रविवार को थाना कोतवाली इनायत नगर अंतर्गत पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पास झाड़ियों में 35 वर्षीय युवक के शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान बृजेश यादव के रूप में की। मृतक बृजेश के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सुरजीत, सूबेदार, मनीषा और चार अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि मृतक बृजेश यादव का साला रिंकू यादव घटना का मुख्य आरोपी है। जिसने हत्या कि साजिश रची थी। उनके साथ अभिषेक यादव, सचिन यादव घटना में शामिल थे। इंश्योरेंस के पैसों के लिए की हत्या मुख्य आरोपी द्वारा बताया गया कि बृजेश यादव के नाम रिंकू यादव के साथ मिलकर दो ट्रक लिए थे। जिनका लोन कराया गया था। साजिश इसलिए रखी गई थी कि बृजेश यादव को मारकर दोनों ट्रकों के लोन को माफ करा लिया जाएगा। साथ ट्रकों के इंश्योरेंस का पैसा भी मिल जाएगा अयोध्या में बहनोई की हत्या करने वाले साले सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों कोर्ट में पेश कर किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। झाड़ियों में मिला था युवक का शव बीते रविवार को थाना कोतवाली इनायत नगर अंतर्गत पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पास झाड़ियों में 35 वर्षीय युवक के शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान बृजेश यादव के रूप में की। मृतक बृजेश के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सुरजीत, सूबेदार, मनीषा और चार अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि मृतक बृजेश यादव का साला रिंकू यादव घटना का मुख्य आरोपी है। जिसने हत्या कि साजिश रची थी। उनके साथ अभिषेक यादव, सचिन यादव घटना में शामिल थे। इंश्योरेंस के पैसों के लिए की हत्या मुख्य आरोपी द्वारा बताया गया कि बृजेश यादव के नाम रिंकू यादव के साथ मिलकर दो ट्रक लिए थे। जिनका लोन कराया गया था। साजिश इसलिए रखी गई थी कि बृजेश यादव को मारकर दोनों ट्रकों के लोन को माफ करा लिया जाएगा। साथ ट्रकों के इंश्योरेंस का पैसा भी मिल जाएगा उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कानपुर में नाबालिग दलित छात्र की पिटाई, लगवाए ‘जय श्री राम’ का नारे, केस दर्ज
कानपुर में नाबालिग दलित छात्र की पिटाई, लगवाए ‘जय श्री राम’ का नारे, केस दर्ज <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> उत्तर प्रदेश में कानपुर में सोलह साल के दलित छात्र से मारपीट और जबरन जय श्री राम का नारा लगवाने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. ये घटना जनपद के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र की है, जहां हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्र पर उसके साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने मिलकर हमला किया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित छात्र ने रविवार को परिजनों के साथ थाने में तहरीर दी, छात्र ने तहरीर में बताया कि स्कूल के आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों ने घर लौटते वक्त रास्ते में उसे घेर लिया और मारपीट की. इस दौरान उससे जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को मजबूर किया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में केस किया दर्ज</strong><br />पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की. इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सहायक पुलिस आयुक्त (घाटमपुर) रंजीत कुमार ने कहा कि दलित समुदाय का नाबालिग लड़का शनिवार को स्कूल के गेट के सामने पहुंचा था, तभी छात्रों के एक समूह ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसीपी ने कहा कि आरोप है कि उन्होंने उसके साथ यह हरकत इसलिये की क्योंकि उन्होंने उसके ‘इंस्टाग्राम स्टेटस’ पर भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें देखी थीं. रंजीत कुमार ने कहा कि दलित लड़के को बाद में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने रविवार को सेन-पश्चिम पारा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी छात्रों से पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bahraich-violence-bjp-leader-nupur-sharma-apologized-on-statement-of-ram-gopal-mishra-brutal-murder-2807599″>बहराइच हिंसा पर रामगोपाल मिश्रा से जुड़े बयान पर नूपुर शर्मा ने मांगी माफी, कहा- ‘जो सुना था..'</a></strong><br /><br /></p>
PM Modi to meditate at Kanyakumari in Tamil Nadu: Here’s his full schedule from May 30 to June 1
PM Modi to meditate at Kanyakumari in Tamil Nadu: Here’s his full schedule from May 30 to June 1 PM Modi’s visit to Kanyakumari: In view of the Prime Minister’s visit, the whole of Kanyakumari district in Tamil Nadu has been brought under police net with 5 layers of security, around 3,000 policemen will be deployed on security duty from this evening.
मंडी में 10 दिन बाद बहाल हुई पजौंड़ पेयजल योजना:लाखों लोगों को राहत; बादल फटने से तहस नहस हो गई थी पाइपलाइन
मंडी में 10 दिन बाद बहाल हुई पजौंड़ पेयजल योजना:लाखों लोगों को राहत; बादल फटने से तहस नहस हो गई थी पाइपलाइन मंडी जिले के पधर उपमंडल की पजौंड़ नाला पेयजल योजना दस दिन बाद बहाल हो गई है। जिससे लोगों बड़ी राहत मिली। लगभग पच्चीस करोड़ से अधिक लागत की इस पेयजल स्कीम से पधर की लगभग दो दर्जन से अधिक पंचायतों की एक लाख के करीब आबादी लाभान्वित होती है। बीते 31 जुलाई देर रात को चौहारघाटी के राजबन में बादल फटने से पेयजल स्कीम बाधित हो गई थी। जगह जगह पर पाइप लाइन टूटने से जल शक्ति महकमे को सवा करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया। जबकि पधर मंडल में दो करोड़ से अधिक महकमे के एक ही दिन में डूब गए थे। पजौंड़ पेयजल स्कीम को बहाल करने के लिए विभाग ने दिन रात एक कर दिया। थलटूखोड़-ग्रामण सड़क बाधित हो जाने से बड़े डॉया की पाइपें कंधों में उठाकर राजबन और पजौंड़ तक पहुंचानी पड़ी। जिससे स्कीम को बहाल करने में दस दिन का समय लगा। मौके मौजूद रहे अधिकारी राहत कार्य को गति देने के लिए विभागीय अधिशाषी अभियंता अरविंद वर्मा और सहायक अभियंता दीक्षांत शर्मा स्वयं घटनास्थल पर जायजा लेते रहे। इस बड़ी स्कीम के साथ साथ चौहारघाटी की ग्राम पंचायत लटराण, धमच्याण, तरसवाण और जिल्हण की अन्य छोटी स्कीमें दो दिनों के भीतर बहाल कर लोगों को बढ़ी राहत मिली। सभी पंचायतों में पहुंचा पानी जबकि बड़ी स्कीम पजौंड़ नाला के बाधित रहने से पधर क्षेत्र की कुछ पंचायतों में त्राहि त्राहि मचना शुरू हो गई थी। अब दस दिन बाद पेयजल आपूर्ति बहाल होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। अधिशाषी अभियंता अरविंद वर्मा ने कहा कि बीते शनिवार को योजना पूर्ण रूप से बहाल हो चुकी है। सभी पंचायतों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर दी है। भारी बरसात से पधर मंडल में ढाई करोड़ से अधिक का नुकसान विभाग को हुआ है।