अयोध्या में युवक के मर्डर का हुआ खुलासा:ट्रकों के इंश्योरेंस का पैसा हड़पने के लिए साले ने की हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

अयोध्या में युवक के मर्डर का हुआ खुलासा:ट्रकों के इंश्योरेंस का पैसा हड़पने के लिए साले ने की हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

अयोध्या में बहनोई की हत्या करने वाले साले सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों कोर्ट में पेश कर किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। झाड़ियों में मिला था युवक का शव बीते रविवार को थाना कोतवाली इनायत नगर अंतर्गत पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पास झाड़ियों में 35 वर्षीय युवक के शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान बृजेश यादव के रूप में की। मृतक बृजेश के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सुरजीत, सूबेदार, मनीषा और चार अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि मृतक बृजेश यादव का साला रिंकू यादव घटना का मुख्य आरोपी है। जिसने हत्या कि साजिश रची थी। उनके साथ अभिषेक यादव, सचिन यादव घटना में शामिल थे। इंश्योरेंस के पैसों के लिए की हत्या मुख्य आरोपी द्वारा बताया गया कि बृजेश यादव के नाम रिंकू यादव के साथ मिलकर दो ट्रक लिए थे। जिनका लोन कराया गया था। साजिश इसलिए रखी गई थी कि बृजेश यादव को मारकर दोनों ट्रकों के लोन को माफ करा लिया जाएगा। साथ ट्रकों के इंश्योरेंस का पैसा भी मिल जाएगा अयोध्या में बहनोई की हत्या करने वाले साले सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों कोर्ट में पेश कर किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। झाड़ियों में मिला था युवक का शव बीते रविवार को थाना कोतवाली इनायत नगर अंतर्गत पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के पास झाड़ियों में 35 वर्षीय युवक के शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान बृजेश यादव के रूप में की। मृतक बृजेश के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सुरजीत, सूबेदार, मनीषा और चार अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि मृतक बृजेश यादव का साला रिंकू यादव घटना का मुख्य आरोपी है। जिसने हत्या कि साजिश रची थी। उनके साथ अभिषेक यादव, सचिन यादव घटना में शामिल थे। इंश्योरेंस के पैसों के लिए की हत्या मुख्य आरोपी द्वारा बताया गया कि बृजेश यादव के नाम रिंकू यादव के साथ मिलकर दो ट्रक लिए थे। जिनका लोन कराया गया था। साजिश इसलिए रखी गई थी कि बृजेश यादव को मारकर दोनों ट्रकों के लोन को माफ करा लिया जाएगा। साथ ट्रकों के इंश्योरेंस का पैसा भी मिल जाएगा   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर