अयोध्या दर्शन के लिए पिकअप से आ रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। अयोध्या में डिवाइडर से टकराकर पिकअप पलट गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हो गए हैं। यह घटना अयोध्या के कोतवाली रुदौली क्षेत्र स्थित रौजा गांव के पास लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर हुई। गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।सभी मजदूर सीतापुर से अयोध्या होते हुए जा मिर्जापुर, रहे थे। पिकअप सवार श्रद्धालु सीतापुर से अयोध्या दर्शन आ रहे थे। सूचना पर पहुंची रुदौली कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया या गया । अयोध्या दर्शन के लिए पिकअप से आ रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। अयोध्या में डिवाइडर से टकराकर पिकअप पलट गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हो गए हैं। यह घटना अयोध्या के कोतवाली रुदौली क्षेत्र स्थित रौजा गांव के पास लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर हुई। गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।सभी मजदूर सीतापुर से अयोध्या होते हुए जा मिर्जापुर, रहे थे। पिकअप सवार श्रद्धालु सीतापुर से अयोध्या दर्शन आ रहे थे। सूचना पर पहुंची रुदौली कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया या गया । उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
एकता की मां ने कहा-जिम ट्रेनर को मिले मौत:पुलिस खुलासा न कर पाए, तो केस CBI को दो; DM आवास में गड़ी मिली थी लाश
एकता की मां ने कहा-जिम ट्रेनर को मिले मौत:पुलिस खुलासा न कर पाए, तो केस CBI को दो; DM आवास में गड़ी मिली थी लाश ‘बेटी एकता को बहुत नाजों से पाला, मेरी आंखों का तारा थी। रोना दूर की बात थी, वो दुखी भी होती थी, तो पूरा घर परेशान हो जाता था। ऐसा क्या हो गया कि उसको इतनी बेरहमी से मार डाला गया।’ यह कहते हुए एकता की मां सुनीता गुप्ता रोने लगती हैं। कहती हैं- वो बहुत साधारण लड़की थी। मुझे नहीं लगता कि विमल सोनी को उसने कभी नुकसान पहुंचाया होगा या इस घटना में शामिल और लोगों का उसने कुछ बिगाड़ा होगा। मैं बस यही सोचती हूं कि क्या मेरी बेटी को इतनी बुरी मौत मिलनी चाहिए थी। किस बात की सजा दी गई। मुझे सिर्फ अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए। उसको मारने वाले शख्स को सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए। पहले उसकी बॉडी नहीं मिल रही थी। अब मिली है, तो सटीक कारण नहीं सामने आ पा रहा है कि उसको क्यों मार डाला गया। फिर DM आवास के पास ही बॉडी को क्यों गाढ़ा गया? भास्कर ने केस से जुड़े सभी पहलू पर एकता की मां सुनीता गुप्ता से बात की, उन्होंने जांच पर सवाल खड़े करते हुए CBI जांच की मांग रखी। DM आवास के जो लोग इसमें शामिल, उनके चेहरे सामने आएं
एकता की मां कैलाश पैलेस शुक्लागंज में रहती हैं। भास्कर टीम उनके घर पहुंची। हमने उनसे पूछा- पुलिस जांच और जो कुछ भी अभी तक सामने आया है, क्या आप उससे संतुष्ट हैं? उन्होंने कहा- नहीं… बिल्कुल नहीं। डीएम आवास में जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं। उन सबके चेहरे सामने आने चाहिए। उन्हें इस घटना में कड़ी सजा दी जाए। हमने पूछा कि विमल सोनी के लिए क्या कहना चाहती हैं? उन्होंने कहा- विमल को तो सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता की पुलिस ठीक से जांच कर पा रही है, इस मामले की जांच CBI को करनी चाहिए। एजेंसी आकर पूरे मामले का नए सिरे से खुलासा करे। मां ने कहा- शादीशुदा जिंदगी में कोई प्रॉब्लम नहीं थी
क्या एकता की शादीशुदा जिंदगी में कोई दिक्कत थी? उन्होंने कहा- ऐसा बिल्कुल नहीं था। एकता की शादी बहुत अच्छे से हुई थी। पारिवारिक जीवन में भी उसे कोई दिक्कत नहीं थी। वह घर आती-जाती रहती थी। मगर उसने कभी भी अपने परिवार की किसी समस्या का जिक्र नहीं किया। वह अपनी फैमिली लाइफ में बहुत खुश रहती थी। कम से कम हमें यही पता था। शादी की तारीख पूछते ही वो रोने लगीं
उन्होंने कहा- एकता की शादी को 25 साल पूरे होने वाले थे। हम उसके फंक्शन की तैयारी कर रहे थे। हमने पूछा कि तारीख क्या थी? इस पर वह फफक-फफक कर रोने लगीं। उनके पास बैठे एकता के भाई आदित्य गुप्ता ने कहा कि एकता जिस कैंपस में रहती थी। वही पर हम लोग भजन-कीर्तन करने की तैयारी कर रहे थे। वही पर पूजा-पाठ होनी थी। मगर भगवान को तो कुछ और ही मंजूर था। सब कुछ बिगड़ गया है। हमने पूछा- एकता गायब होने से 20 दिन पहले से जिम नहीं जा रही थीं, ऐसा क्यों? उन्होंने बताया- एकता ने फोन पर बताया था कि जिम का एसी खराब है, वहां कूलिंग की समस्या हो रही है, इस कारण वह जिम नहीं गई थीं। 4 महीने पहले एकता की हत्या की गई
विमल सोनी कानपुर में ग्रीन पार्क की हाई प्रोफाइल जिम का ट्रेनर है। वह रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा मकान नंबर 85/65 में रहता है। सिविल लाइंस के शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता (32) ग्रीन पार्क जिम जाती थी। विमल ने एकता की जून में हत्या कर दी। उसने शव को डीएम आवास के कंपाउंड में दफना दिया। पुलिस ने शुरुआत में मामले को अफेयर के एंगल से देखा। एकता और विमल की तलाश में पुलिस ने कानपुर, महोबा, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत कई शहरों में छापा मारा। आखिरकार विमल बीते शनिवार को पकड़ा गया। वह कई दिन तक पुलिस को बरगलाता रहा, लेकिन जब सख्ती की गई तो उसने सारा राज कबूल दिया। शरीर की कई हड्डियां नहीं मिली
एकता का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल में डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. मनीषा शुक्ला शामिल रहे। पोस्टमॉर्टम के दौरान एकता के शरीर के कई हिस्सों की हड्डियां नहीं मिलीं। डॉक्टर का मानना है कि जहां पर शव दफनाया गया था। वहीं पर अभी हड्डियां और भी पड़ी होंगी। एकता के शरीर की हड्डियों के कुछ हिस्सों को टीम ने प्रिजर्व किया है। इसको जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। हालांकि, आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि उसने एकता की हत्या उसके दुपट्टे से गला घोंटा था। ——————- पढ़ें इससे जुड़ी 3 और खबरें जिम ट्रेनर बोला-एक घूंसे में मरी कारोबारी की पत्नी : कानपुर में अफसरों को ट्रेनिंग देता, इसी बात से इंप्रेस हुई मैं कानपुर में अधिकारियों को जिम में ट्रेनिंग देता था, अकसर मेरा उनके यहां भी आना-जाना था। जब मैं अफसरों और उनकी पत्नियों को ट्रेनिंग देता तो एकता मुझे एकटक देखती रहती थी। वह मुझसे इंप्रेस थी। जिम में और भी ट्रेनर थे, लेकिन एकता ने मुझसे ही ट्रेनिंग लेनी चाही। धीरे-धीरे हम करीब आ गए। इसी बीच मेरी शादी तय हो गई। इस बात से वह काफी नाराज थी, मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उस दिन गुस्से में मैने एकता को एक घूंसा मार दिया, जिससे वह मर गई।’पढ़ें पूरी खबर जिम ट्रेनर से उसकी मंगेतर ने तोड़ दिया था रिश्ता:कानपुर में विमल सोनी की भाभी बोलीं-वो सरेंडर करना चाहता था; कहता था-कब तक भागूंगा कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या कर दी। इसके बाद शव को डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। 4 महीने पहले उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो निकला। पढ़ें पूरी खबर… दृश्यम मूवी देखकर महिला की हत्या, DM-आवास कैंपस में दफनाया:वारदात के बाद 4 महीने से फरार था जिम ट्रेनर, पति ने ट्रैक सूट देखकर पहचाना कानपुर के डीएम आवास के ठीक बगल में कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की लाश दफन मिली। महिला को 4 महीने पहले जिम ट्रेनर ने किडनैप किया था, बाद में उसकी कार में उसकी हत्या कर दी थी। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से आइडिया लेकर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। पढ़ें पूरी खबर…
आतिशी के फैसले पर भड़के आकाश आनंद, कहा- ‘ये दिल्ली की जनता के साथ धोखा’
आतिशी के फैसले पर भड़के आकाश आनंद, कहा- ‘ये दिल्ली की जनता के साथ धोखा’ <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को पदभार सँभाल लिया. आतिशी ने जब सीएम की कुर्सी संभाली तो उनकी कुर्सी के साथ एक और कुर्सी थी, जिसे उन्होंने अरविंद केजरीवाल की कुर्सी बताया और कहा कि इस कुर्सी को उनका इंतजार रहेगा. जिस पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोअर्डिनेटर आकाश आनंद की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आकाश आनंद ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के इस कदम को भारत के संविधान का उल्लंघन बताया उन्होंने उनके पीछे लगी संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लेकर भी कहा कि उनकी तस्वीर लगाकर आतिशी जिस तरह खड़ाऊ रखकर शासन करने की बात कर रही है वो धोखा है क्योंकि इससे लगता है कि वो अरविंद केजरीवाल को संविधान से भी ऊपर रखती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आकाश आनंद ने साध निशाना</strong><br />बसपा नेता ने लिखा- ‘बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर लगाकर अरविंद केजरीवाल का खड़ाऊ रख कर अयोध्या के शासन का सपना देख रही श्रीमती आतिशी सिंह की यह तस्वीर गुमराह करने वाली, तथा उनके शब्द संविधान की शपथ का उल्लंघन है. क्योंकि उनकी आस्था श्री अरविंद केजरीवाल जी के प्रति ज़्यादा दिख रही है ना कि, भारत के संविधान के प्रति. इससे पद की गोपनीयता प्रभावित होगी. ये दिल्ली की जनता के साथ धोखा है.'</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर लगाकर अरविंद केजरीवाल का खड़ाऊ रख कर अयोध्या के शासन का सपना देख रही श्रीमती आतिशी सिंह की यह तस्वीर गुमराह करने वाली, तथा उनके शब्द संविधान की शपथ का उल्लंघन है।<br /><br />क्योंकि उनकी आस्था श्री अरविंद केजरीवाल जी के प्रति ज़्यादा दिख रही है… <a href=”https://t.co/NZ4qvlE8Zg”>https://t.co/NZ4qvlE8Zg</a></p>
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) <a href=”https://twitter.com/AnandAkash_BSP/status/1838243749928882500?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 23, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आतिशी खड़ाऊं रखकर बनीं सीएम </strong><br />दरअसल आतिशी ने सोमवार को तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद क सँभाल लिया, इस दौरान उन्होंने अपने साथ एक कुर्सी को खाली छोड़ दिया. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि इस कुर्सी को अरविंद केजरीवाल का इंतजार रहेगा. उन्होंने कहा कि जैसे राम के वनवास के बाद भरत ने खड़ाऊँ रखकर अयोध्या का शासन सँभाला था, मैं भी उसी तरह दिल्ली की सीएम की कुर्सी संभालूंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद 17 का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली का नया सीएम चुना. <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> के नाम का जब ऐलान किया गया था, तभी उन्होंने कहा था कि वो आगामी चुनाव तक ही सीएम रहेंगी. चुनाव के बाद दोबारा जब आप की सरकार बनेगी तो अरविंद केजरीवाल ही सीएम बनेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/seven-and-eight-year-old-boys-accused-of-rape-in-ballia-police-registered-case-ann-2789829″><strong>Ballia: आठ साल की बच्ची से रेप, दोनों आरोपी भी नाबालिग, पीड़िता का इलाज जारी</strong></a></p>
हरियाणा की फार्मा कंपनी ने दिया दिवाली का गिफ्ट:15 कर्मचारियों को कार दी; मालिक बोले- इससे इम्प्लॉइज मोटिवेट होते हैं
हरियाणा की फार्मा कंपनी ने दिया दिवाली का गिफ्ट:15 कर्मचारियों को कार दी; मालिक बोले- इससे इम्प्लॉइज मोटिवेट होते हैं हरियाणा की एक फार्मा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा गिफ्ट दिया है। कंपनी ने 15 कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की हैं। ये कर्मचारी कंपनी के स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर की लिस्ट में शामिल थे। इस फार्मा कंपनी के मालिक का कहना है कि उन्होंने पिछले साल भी अपने इम्प्लॉइज को गिफ्ट में कारें दी थीं। उनका कहना है कि वह कंपनी के लिए अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को बड़े तोहफे देते हैं। इससे कर्मचारियों को मोटिवेशन मिलता है। इससे वे और अच्छे से काम करते हैं, और उनसे दूसरे कर्मचारियों को भी बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है। फ्यूल भी कंपनी ही देती है
फार्मा कंपनी के मालिक एनके भाटिया ने बताया कि उन्होंने 14 अक्टूबर को अपने 15 इम्प्लॉइज को कार गिफ्ट की हैं। इनमें टाटा पंच और मारुति विटारा गाड़ियां शामिल हैं। इन गाड़ियों की ऑनरशिप कंपनी के पास ही है, लेकिन चलाएंगे कर्मचारी ही। भाटिया का कहना है कि गाड़ियों के साथ कंपनी अपने कर्मचारियों को फ्यूल देती है। ऑफिशियल काम में इस्तेमाल हुए पूरे फ्यूल का खर्चा कंपनी ही उठाती है। पर्सनल यूज में लाने पर ईंधन का खर्चा खुद कर्मचारी को उठाना होगा। कर्मचारी अपनी मर्जी से गाड़ी कहीं भी लेकर जा सकता है। पिछले साल से शुरू किया गाड़ी देना का चलन
एनके भाटिया ने बताया कि कंपनी ने पिछले साल से अपने टॉप इम्प्लॉइज को कार गिफ्ट करने का चलन शुरू किया था। पिछले साल भी दिवाली के मौके पर 12 गाड़ियां दी थीं। पिछले साल गाड़ियां पाने वाले इम्प्लॉइज यदि इस बार भी अच्छा काम करते हैं तो उन्हें गाड़ियां अपग्रेड कर देने की योजना है। भाटिया ने कहा कि कंपनी में ज्यादातर यंगस्टर्स हैं। उनके पास ITR नहीं होते इसलिए कंपनी अपने नाम पर ही कार खरीदती है। फाइनेंस पर ये कारें खरीदी जाती हैं, और इनकी EMI भी कंपनी ही भरती है। ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट्स भी बनाती है कंपनी
यह फार्मा कंपनी मोब एमआर नाम से दवाइयां बनाती है। दवाइयों के साथ कंपनी के ब्यूटी, कॉस्मेटिक, वेलनेस प्रोडक्ट भी मार्केट में आते हैं। कंपनी के मालिक एनके भाटिया का कहना है कि बहुत जल्द उनकी कंपनी मिलेट्स का आटा और परफ्यूम भी बनाएगी। कंपनी का दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, गाजियाबाद जैसे देश के लगभग हर बड़े और छोटे शहर में व्यापार है। एनके भाटिया बताते हैं कि उनका व्यापार भारत के बाहर भी चलता है। वह लंदन और अरब देशों में भी व्यापार को बढ़ा रहे हैं। कर्मचारी बोले- बस चाभी सौंप दी, कोई कागजी कार्रवाई नहीं की
कंपनी की HR आकृति रैना को पिछली साल गाड़ी गिफ्ट में मिली थी। उनका कहना है कि जब उन्हें गाड़ी दी गई तो उन्हें गाड़ी चलानी भी नहीं आती थी। बाद में उन्होंने गाड़ी चलानी सीखी और अब गाड़ी से उतरते हैं तो अच्छा लगता है। वहीं, 3 साल से कंपनी में काम कर रहे वीनस ने बताया कि उन्हें टाटा पंच गाड़ी दी गई है। उनसे कहा गया था कि अपना परफॉर्मेंस बेहतर रखोगे तो अच्छा होगा। उसका मोटिवेशन कार के रूप में मिला है। इसके लिए कंपनी ने हमसे कोई डॉक्यूमेंटेशन नहीं करवाया। केवल चाभी सौंप दी।