श्री सुखमणि साहिब जी के भोग उपरांत सरबत दे भले की अरदास

श्री सुखमणि साहिब जी के भोग उपरांत सरबत दे भले की अरदास

भास्कर न्यूज | अमृतसर दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व, नए साल की आरंभता और सरबत के भले को समर्पित शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से जिला शिक्षा कॉम्प्लैक्स अमृतसर में धार्मिक समागम आयोजित किया गया। इसमें श्री सुखमणि साहिब जी के भोग पड़ने के बाद रब बाणी का कीर्तन किया गया। जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी हरभगवंत सिंह, डीईओ एलिमेंट्री कंवलजीत सिंह, डिप्टी डीईओ राजेश खन्ना, इंदु बाला और समूह स्टाफ के सहयोग से करवाए धार्मिक समागम के दौरान भाई बिक्रमजीत सिंह के रागी जत्थे की ओर से कीर्तन िकया गया और सबके भले एवं शुक्राने की अरदास की गई। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह की ओर से शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित िकया गया। यहां आशु विशाल, हरप्रीत िसंह, परमिंदर िसंह, विजय कुमार, हरसिमरन सिंह, गुरपाल सिंह, दिलबाग िसंह, धर्मिंदर िसंह, पवन कुमार, अमरप्रीत िसंह, बलविंदर िसंह समेत अन्य लोग मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व, नए साल की आरंभता और सरबत के भले को समर्पित शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से जिला शिक्षा कॉम्प्लैक्स अमृतसर में धार्मिक समागम आयोजित किया गया। इसमें श्री सुखमणि साहिब जी के भोग पड़ने के बाद रब बाणी का कीर्तन किया गया। जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी हरभगवंत सिंह, डीईओ एलिमेंट्री कंवलजीत सिंह, डिप्टी डीईओ राजेश खन्ना, इंदु बाला और समूह स्टाफ के सहयोग से करवाए धार्मिक समागम के दौरान भाई बिक्रमजीत सिंह के रागी जत्थे की ओर से कीर्तन िकया गया और सबके भले एवं शुक्राने की अरदास की गई। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह की ओर से शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित िकया गया। यहां आशु विशाल, हरप्रीत िसंह, परमिंदर िसंह, विजय कुमार, हरसिमरन सिंह, गुरपाल सिंह, दिलबाग िसंह, धर्मिंदर िसंह, पवन कुमार, अमरप्रीत िसंह, बलविंदर िसंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर