<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है. अभी तक इन्हें हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. “आप” एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.”</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है. अभी तक इन्हें हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. “आप” एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.”</p> दिल्ली NCR प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर आया खेसारी लाल यादव का रिएक्शन, बयान से ‘गदर’ मचा दिया
अरविंद केजरीवाल का दावा, ‘मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में CBI की रेड होगी’
![अरविंद केजरीवाल का दावा, ‘मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में CBI की रेड होगी’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/06/e96f4595e4f64fc685ad10349877c37e1736164321970129_original.jpg)