मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के सांसद अरुण गोविल के आयोजन में राष्ट्रध्वज अचानक पोल से नीचे गिर पड़ा। सांसद समारोह में ध्वजारोहण कर रहे थे, लेकिन झंडा फहराया नहीं बल्कि पोल से नीचे गिर गया। आनन-फानन में समारोह में मौजूद भाजपा नेताओं ने राष्ट्रध्वज को पकड़ा और हाथों में सांकेतिक रूप से फहरा दिया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। दरअसल जो वीडियो शेयर हो रहा है वो 15 अगस्त के समारोह का है। समारोह में सांसद अरुण गोविल के साथ अन्य भाजपा नेता उन्हें घेरे खड़े हैं। अरुण गोविल जैसे ही ध्वजारोहण के लिए झंडे की रस्सी खींचते हैं रस्सी खिंचती नहीं हैं। बल्कि ध्वज नीचे खिसकने लगता है। राष्ट्रध्वज को पोल पर सही तरह से नहीं बांधा गया था। झंडा फहरता नहीं बल्कि खुलकर पोल से नीचे गिर जाता है। गनीमत रही कि भीड़ होने के कारण जैसे ही झंडा पोल से गिरा तो वो एक व्यक्ति के सिर पर गिर गया। जमीन पर गिरने से बच गया। उसे तुरंत भाजपाइयों ने हाथ में लेकर फहरा हुआ दिखा दिया। अब यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। इस घटना के दौरान अरुण गोविल भी असहज हो गए। देखिए 3 तस्वीरें… मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के सांसद अरुण गोविल के आयोजन में राष्ट्रध्वज अचानक पोल से नीचे गिर पड़ा। सांसद समारोह में ध्वजारोहण कर रहे थे, लेकिन झंडा फहराया नहीं बल्कि पोल से नीचे गिर गया। आनन-फानन में समारोह में मौजूद भाजपा नेताओं ने राष्ट्रध्वज को पकड़ा और हाथों में सांकेतिक रूप से फहरा दिया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। दरअसल जो वीडियो शेयर हो रहा है वो 15 अगस्त के समारोह का है। समारोह में सांसद अरुण गोविल के साथ अन्य भाजपा नेता उन्हें घेरे खड़े हैं। अरुण गोविल जैसे ही ध्वजारोहण के लिए झंडे की रस्सी खींचते हैं रस्सी खिंचती नहीं हैं। बल्कि ध्वज नीचे खिसकने लगता है। राष्ट्रध्वज को पोल पर सही तरह से नहीं बांधा गया था। झंडा फहरता नहीं बल्कि खुलकर पोल से नीचे गिर जाता है। गनीमत रही कि भीड़ होने के कारण जैसे ही झंडा पोल से गिरा तो वो एक व्यक्ति के सिर पर गिर गया। जमीन पर गिरने से बच गया। उसे तुरंत भाजपाइयों ने हाथ में लेकर फहरा हुआ दिखा दिया। अब यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। इस घटना के दौरान अरुण गोविल भी असहज हो गए। देखिए 3 तस्वीरें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कनाडा की घटना पर पंजाब के CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया, पीएम मोदी से की ये मांग
कनाडा की घटना पर पंजाब के CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया, पीएम मोदी से की ये मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> कनाडा के हिंदू मंदिर पर हुए हमला मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की प्रतिक्रिया आई है. भगवंत मान ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मांग की है कि वह इस मुद्दे पर कार्रवाई के लिए कनाडा सरकार से बात करें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”जो कनाडा में पिछले दिनों हुआ. वह बहुत निंदनीय है. जो पंजाबी खासकर कनाडा से जुड़े हुए हैं वे उसको दूसरा घर ही मानते हैं. वहां भी पंजाब बसता है. कोई भी ऐसा नहीं चाहता कि ऐसी हिंसक घटनाएं हों. मैं उसकी निंदा भी करता हूं और भारत सरकार से मांग करता हूं कि जो भी एक्शन लेना है उसके लिए कनाडा की सरकार बात करे ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं ना हों.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”pa”>ਅਹਿਮ ਮੁੱਦੇ ‘ਤੇ ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਾਨਫਰੰਸ, ਬਠਿੰਡਾ ਤੋਂ Live <a href=”https://t.co/dXpgmlJ1lb”>https://t.co/dXpgmlJ1lb</a></p>
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) <a href=”https://twitter.com/BhagwantMann/status/1853679753246745007?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 5, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपनी मेहनत के लिए जाने जाते हैं पंजाबी- सीएम मान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम मान ने आगे कहा, ”पंजाबी के लोग पूरी दुनिया में बसते हैं. अपनी मेहनत से मुकाम बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस तरह की घटनाएं अगर होती है तो सारी पंजाबियों की बदनामी होती है. मोदी सरकार से मांग करता हूं कि कनाडा सरकार से बात करें, क्योंकि दोनों ही समुदाय अपने हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि टोरंटो के हिंदू सभा के मंदिर कैम्पस में घुसकर मारपीट की गई. वहीं, बैंकूवर के भी हिंदू मंदिर में बवाल किया गया. हमले के आरोप खालिस्तान समर्थकों पर हैं. उनपर आरोप है कि वे पीले रंग के खालिस्तानी झंडे लेकर मंदिर परिसर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को डंडों से पीटने लगे. यह घटना कैमरे में भी कैद हुई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब विदेशी जमीन पर भारत के दो समुदाय आपस में भिड़ गए हों.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी ने भी जताई कड़ी आपत्ति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब कनाडा के साथ भारत के कूटनीतिक रिश्ते में खटास आई है. कनाडा की इस घटना पर पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. पीएम मोदी ने कहा, ” मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”लुधियाना में घरों के बाहर लगी लाइट चुराने वाले चोर ने की फायरिंग, युवक के पेट के आर-पार हुई गोली” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/ludhiana-thief-opened-firing-on-people-in-punjab-one-injured-police-searching-accused-ann-2817066″ target=”_self”>लुधियाना में घरों के बाहर लगी लाइट चुराने वाले चोर ने की फायरिंग, युवक के पेट के आर-पार हुई गोली</a></strong></p>
‘काले हिरण के शिकार से लॉरेंस बिश्नोई भी आहत’, बिश्नोई महासभा ने की सलमान खान से माफी की मांग
‘काले हिरण के शिकार से लॉरेंस बिश्नोई भी आहत’, बिश्नोई महासभा ने की सलमान खान से माफी की मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>Salman Khan Blackbuck Poaching Case:</strong> महाराष्ट्र में एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, धमकियों के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने एक बार फिर काले हिरण के शिकार का मसला उठाते हुए एक्टर सलमान खान से माफी की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जयपुर में मीडिया से बातचीत में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा, “हमें (बाबा सिद्दीकी की) हत्या के बारे में पता नहीं है, क्योंकि इस मामले में पुलिस जांच चल रही है. यह जांच का विषय है. सलमान खान ने एक काले हिरण को मारा था और इससे हमारे समुदाय को ठेस पहुंची है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिश्नोई समुदाय चाहता है कि सलमान माफी मांगें- देवेंद्र बिश्नोई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”हम पिछले 24-25 सालों से इस दर्द को झेल रहे हैं, लॉरेंस (बिश्नोई) भी इससे आहत हैं. बिश्नोई समुदाय चाहता है कि वह (सलमान खान) माफी मांगे क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है. उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए, लेकिन वह माफी नहीं मांग रहे हैं. बिश्नोई समुदाय निस्वार्थ भाव से पर्यावरण और जंगली जानवरों की रक्षा करता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देवेंद्र बिश्नोई ने सलमान के पिता के दावे पर क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र बिश्नोई ने कहा, “कल सलमान खान के पिता ने कहा कि उसने काले हिरण को नहीं मारा तो क्या जो हिरण मरा है वह गलत है क्या? सिर्फ सलमान खान का परिवार ही सही बोल रहा है? पुलिस ने इस मामले में जांच की और कोर्ट ने उसको सजा सुनाई और वह जेल में रहा. क्या यह सब झूठ है? उसका परिवार ही झूठ बोल रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सलीम खान ने क्या कहा था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा था कि उनके बेटे ने काले हिरण का शिकार नहीं किया था. उनके पास बंदूक भी नहीं थी. उन्होंने कहा कि धमकियों से उनका पूरा परिवार परेशान है. बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस को फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ धमकी भरा संदेश मिला है जिसमें अभिनेता से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानेमाने अभिनेता सलमान खान को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी जान से मारने के संबंध में धमकियां मिली थीं. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने अप्रैल में एक्टर के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी भी की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत लेकर पहुंची महिला, मंत्री मदन दिलावर ने दिया अजीब जवाब” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-minister-madan-dilawar-asks-woman-to-cut-connection-if-electricity-bill-is-high-ann-2806750″ target=”_self”>बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत लेकर पहुंची महिला, मंत्री मदन दिलावर ने दिया अजीब जवाब</a></strong></p>
Congress tweet on Modi-Pope meet courts controversy, finally pulls out tendering apology
Congress tweet on Modi-Pope meet courts controversy, finally pulls out tendering apology A sarcastic post by the ‘Congress Kerala’ twitter handler on Sunday that said ‘Finally, the Pope got a chance to meet God’ referring to the meeting between PM Modi and Pope turned out to be a point of heated debate and political war of words between the BJP and the Congress when former lashing out at the grand-old party for allegedly mocking the Pope and the Christian community.