जालंधर | अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में जरूरतमंद लोगों की आंखों का ऑपरेशन और दो जरूरतमंद परिवारों को राशन व आर्थिक मदद भेंट की। इन सर्विस प्रोजेक्ट्स में पूर्व प्रधान संजीव गंभीर व राजेन्द्र चोपड़ा ने सहयोग किया। पूर्व प्रधान केवल शर्मा ने बताया कि अलायंस क्लब समर्पण ने आंखों के ऑपरेशन, जरूरतमंद को राशन,जियो जिन्दगी सीनियर सिटिजन संस्था को कम्प्यूटर व कुष्ठ आश्रम, मदर टेरेसा में रोजमर्रा सामान व आर्थिक मदद दी गई। कुलविंदर फुल्ल ने सभी आए हुए सदस्यगण का धन्यवाद कहते हुए कहा कि हम मानवता की सच्ची सेवा के कार्य आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर वीडीजी-2 एनके महेंद्रू, असिस्टैंट गवर्नर जीडी कुन्द्रा, दया कृष्णा छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, सचिव पीके गर्ग, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, संजीव गंभीर, एम एल गुप्ता, हर्षवर्धन शर्मा, जयदेव मल्होत्रा, विनोद कुमार कौल, गुजारी लाल गुप्ता, व अन्य सदस्य उपस्थित हुए। जालंधर | अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में जरूरतमंद लोगों की आंखों का ऑपरेशन और दो जरूरतमंद परिवारों को राशन व आर्थिक मदद भेंट की। इन सर्विस प्रोजेक्ट्स में पूर्व प्रधान संजीव गंभीर व राजेन्द्र चोपड़ा ने सहयोग किया। पूर्व प्रधान केवल शर्मा ने बताया कि अलायंस क्लब समर्पण ने आंखों के ऑपरेशन, जरूरतमंद को राशन,जियो जिन्दगी सीनियर सिटिजन संस्था को कम्प्यूटर व कुष्ठ आश्रम, मदर टेरेसा में रोजमर्रा सामान व आर्थिक मदद दी गई। कुलविंदर फुल्ल ने सभी आए हुए सदस्यगण का धन्यवाद कहते हुए कहा कि हम मानवता की सच्ची सेवा के कार्य आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर वीडीजी-2 एनके महेंद्रू, असिस्टैंट गवर्नर जीडी कुन्द्रा, दया कृष्णा छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, सचिव पीके गर्ग, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, संजीव गंभीर, एम एल गुप्ता, हर्षवर्धन शर्मा, जयदेव मल्होत्रा, विनोद कुमार कौल, गुजारी लाल गुप्ता, व अन्य सदस्य उपस्थित हुए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में निहंग सिंह ने युवक को पीटा:घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, विवाद छुड़ाने के लिए आया था पीड़ित
गुरदासपुर में निहंग सिंह ने युवक को पीटा:घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, विवाद छुड़ाने के लिए आया था पीड़ित बटाला के डेरा रोड फ्लाई ओवर के नीचे देर रात एक प्रवासी मजदूर द्वारा बीड़ी पीने को लेकर निहंग सिंह प्रवासी मजदूर पर भड़क गए। इस दौरान जब एक युवक झगड़े को छुड़वाने गया तो, निहंग सिंह युवक के साथ ही उलझ गया। जिसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान निहंग सिंह द्वारा किए गए हमले में युवक जख्मी हो गया। जिसे बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बीड़ी पीने पर प्रवासी को रोका जानकारी के अनुसार बटाला डेरा रोड फ्लाई ओवर के नीचे निहंग सिंह पिछले 25 दिनों से अपना अड्डा लगाकर शरदाई बेचने का काम कर रहे हैं। वहां से 50 कदम की दूरी पर एक अंडे बेचने वाले का ठेला लगा हुआ है। ठेला पिछले 20 सालों से वहां पर लग रहा है। लेकिन कल देर शाम को ठेले के पास एक प्रवासी मजदूर आकर बीड़ी पीने लगा। इसी दौरान निहंग सिंह ने उसे वहां बीड़ी पीने से रोक दिया और प्रवासी मजदूर ने भी हाथ जोड़कर माफी मांग कर निहंग सिंह से अपनी जान छुड़वाई। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एक युवक नीरज वर्मा ने निहंग सिंह को कहा कि वह ऐसे किसी व्यक्ति को कैसे धमका सकते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। निहंग ने युवक को पीटा वहीं निहंग सिंह ने कहा कि उनके सामने जो भी बीड़ी सिगरेट पिएगा उन्हें वह जरूर रोकेंगे अगर कोई न समझेगा तो वह दूसरी तरह उनको समझाएंगे। वहीं युवक नीरज वर्मा ने कहा कि आप पिछले 20 दिनों से यहां पर काम कर रहे हैं। लेकिन वह ठेले वाला 20 सालों से कम कर रहा है और बीड़ी पीने वाला व्यक्ति भी आपसे काफी दूर है। फिर आप बिना वजह से लोगों को परेशान क्यों कर रहे हैं। इस बात पर निहंग सिंह भड़क गया और उसने नीरज वर्मा को पीट दिया। जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में कराया भर्ती नीरज वर्मा ने कहा कि निहंग सिंह ने उसे पर लाठी से भी हमला किया था और उसके सिर पर भी लाठी से वार किया गया है। जिसके चलते वह जख्मी हो गया। तभी लोगों ने उसे जख्मी हालत में वहां से बचाकर बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया उन्होंने मांग किया कि इन निहंग सिंहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं निहंग सिंह ने कहा कि उसने सिर्फ एक थप्पड़ मारा गया था। जिसके कारण वह नीचे गिर गया उसे चोटें नीचे गिरने से लगी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस अस्पताल में पहुंचे जीआरपी के पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित जख्मी नीरज वर्मा के बयान दर्ज कर आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि झगड़े का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसको अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ बनती सख्त कार्रवाई की जाएगी।
होशियारपुर में बेटे ने किया मां का मर्डर:पति गया था काम पर, मेंटली अपसेट है हत्यारोपी युवक, वारदात को अंजाम देकर भागा
होशियारपुर में बेटे ने किया मां का मर्डर:पति गया था काम पर, मेंटली अपसेट है हत्यारोपी युवक, वारदात को अंजाम देकर भागा पंजाब के होशियारपुर में रविवार को एक बेटे ने अपनी मां की हतया कर दी है। हत्यारोपी बेटा मानसिक विक्षप्त बताया जाता है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला होशियारपुर के मोहल्ला दशमेश नगर की गली नंबर 5 का है। यहां के रहने वाले गुरदेव सिंह ने बताया कि वह फेरी लगाने का काम करता है। रोजाना की तरह आज भी वह फेरी लगाने के लिए गया हुआ था। आज करीब तीन बजे जब वह फेरी लगाकर अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी 53 वर्षीय पत्नी कुंदरा कौर का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इस पर उसने पुलिस को सूचित किया। उसने आशंका जाहिर की कि उसकी पत्नी की हत्या उसके बेटे ने की है तथा वह मेंटली अपसेट है। उसका बेटा हत्या करके घर से फरार हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। डीएसपी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है तथा जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर पटियाला SSP ऑफिस पहुंचा युवक:आरोपी ने लाखों रुपए लेकर पोस्ट से भेजा लेटर, शादी में हुई थी मुलाकात
फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर पटियाला SSP ऑफिस पहुंचा युवक:आरोपी ने लाखों रुपए लेकर पोस्ट से भेजा लेटर, शादी में हुई थी मुलाकात शादी के फंक्शन में मिले एक व्यक्ति ने खुद को पंजाब पुलिस का एक रसूखदार अधिकारी बताया। बातों में उलझाते हुए युवक को कहा कि वह तो पंजाब पुलिस में किसी को भी चंद मिनट के अंदर नौकरी लगवा सकता है। फ्रॉड का जाल बिछाने के बाद आरोपी ने डाक के जरिए युवक के घर पर फर्जी जॉइनिंग लेटर पहुंचा दिया। सिपाही भर्ती होने की खुशी में परिवार में पार्टी का माहौल बन गया और युवक 12 नवंबर को यह लेटर लेकर एसएसपी पटियाला के ऑफिस पहुंच गया। जहां खुलासा हुआ कि युवक के साथ तो ठगी हो गई और एसपी ऑफिस ने तुरंत संबंधित थाने को सूचना देते हुए केस दर्ज करवा दिया। यह है पूरा घटनाक्रम
त्रिपड़ी थाना पुलिस ने पुलिस में सिपाही भर्ती कराने का झांसा देकर ठग लिया। यह मामला दीपक कुमार निवासी सैदावली गांव अबोहर फाजिल्का की शिकायत पर यादविंदर सिंह निवासी गांव बारा सिंह वाला थाना अमीर खास फाजिल्का पर दर्ज हुआ है। दीपक कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले आरोपी से शादी समारोह के दौरान मुलाकात हुई थी। उसने कहा कि वह फौज से रिटायर है और पुलिस विभाग में पहुंच है। भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह उसे पंजाब पुलिस में सिपाही भर्ती करवा देगा। जिसके बाद उसने 6 लाख रुपए मांगे तो एक लाख बीस हजार रुपए गूगल पे के जरिए आरोपी को दे दिए। इसके बाद एक रजिस्टरी डाक उनके घर पहुंची, जिसमें सिपाही भर्ती होने का जिक्र था और 12 नवंबर को पटियाला में जाकर जॉइन करने के लिए कहा गया। जब वह मिनी सचिवालय में लेटर लेकर पहुंचा तो उसे पता चला कि यह लेटर फर्जी है और उसके साथ ठगी हो गई।