<p style=”text-align: justify;”><strong>Azamgarh Crime News:</strong> आजमगढ़ पुलिस द्वारा कुल 95 करोड़ की आनलाइन गेम CRICKET BUZZ के नाम से साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश किया गया है. कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके द्वारा 208 बैंक खातों में करीब 95 करोड़ रूपए साइबर ठगी के मामले में 1 करोड़ रूपए फ्रीज करने के स्तंभ 15 लाख रूपए का सामान बरामद किया. जिसमें कुल 20 हजार रूपए नगद, 51 मोबाइल फोन, 04 लैपटाप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिम कार्ड, 4 चेक बुक और 1 फाइबर राउटर बरामद हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2024 के नवंबर माह में ऑनलाईन जुआ सरकार द्वारा प्रतिबंधित एप्पस REDDY ANNA, LOTUS, MAHADEV से 190 करोड़ की ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया गया था. इसमें कुल 11 अभियुक्तों को रैदोपुर, थाना कोतवाली से गिरफ्तार थाना जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 70/24 किया गया. जिसके संबंध में साइबर 318(4), 319(2), 336(3), 338, 111 बीएनएस 66C, 66D ITAct और 3 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फंसाया</strong><br />इसी क्रम में उपरोक्त अन्तर्राष्ट्रीय गैंग से संबंधित सदस्यों के तलाशी के अभियान में आजमगढ़ पुलिस द्वारा अवैध अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन गेम (CRICKET BUZZ) के नाम से सोशस मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, टेलीग्राम, फेसबुक पर चैनल्स और विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाकर वेबसाइट (https://allpanels.com.in) पर लागिन कराकर, वेबसाइट पर गेम का टास्क पूरा करने का झांसा देकर पैसों को दुगुना-तीन गुना जीतने का प्रलोभन दिया. इसके बाद लोगों के साथ साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों और फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेने वाले 7 अभियुक्तों को पाण्डेयपुर वारणसी से गिरफ्तार किया गया </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस संगठित गैंग में भारत एवं अन्य देश जैसे श्रीलंका, यूएई के मेम्बर विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े थे. ठगी के पैसों का आदान-प्रदान करते थे. गिरफ्तार किये गए 7 अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश से 06 और पश्चिम बंगाल से 01 हैं. देश के विभिन्न राज्यों में इनके विरुद्ध कुल 45 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आजमगढ़ में हमारी यूनिट चलती थी, जिसमें नवंबर 2024 में आजमगढ़ से 11 लोग पकड़े गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपियों ने खोले सारे राज</strong><br />पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग छिप छिपाकर वाराणसी में यह कार्य कर रहे थे. हम लोगों के द्वारा आनलाइन गेम्स (CRICKET BUZZ) के नाम से व्हाट्सअप, टेलीग्राम पर चैनल बनाया गया था. इसका सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम, फेसबुक (मेटा) पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाते थे. उनको ( https://allpanels.com.in) पर लागिन कराकर वेबसाइट पर गेम/टास्क पूरा करने पर पैसों को दुगुना–तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर लोगों के साथ साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आम नागरिकों से वार्ता की जाती थी. बेटिंग/गेम खेलने के लिए प्रेरित किया जाता था, जिसकी एक लागिन आईडी बनायी जाती थी. जिसके लिए एक निर्धारित फीस होती है. अभियुक्तों द्वारा अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से देश-विदेश के सदस्यों से आपस में वार्ता की जाती थी. क्रेडिट/डेबिट खातों की डिटेल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जाती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/apna-dal-mla-vachaspati-and-atiq-ahmed-henchmen-fir-filed-for-land-grabbing-case-ann-2909802″>यूपी में BJP के सहयोगी दल के विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, अतीक अहमद के गुर्गों का भी है नाम</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये आरोपी गिरफ्तार</strong><br />गिरफ्तार अभियुक्तों में मिर्जापुर का शुभम जायसवाल (पुत्र गुरुचरण जायसवाल), जौनपुर का धनजीत यादव (पुत्र शिवकुमार यादव), वाराणसी का अजय यादव (पुत्र स्व0 राम अवतार यादव), चंदौली का अभय राय (पुत्र बहादुर राय), आसनसोल से अविनाश राय (पुत्र स्व0 भागवत राय) अस्थायी पता- रानेपुर सिवाने थाना बलुआ जनपद चन्दौली, वाराणसी का शुभम यादव (पुत्र सुरेन्द्र कुमार यादव) और जौनपुर का पीयूष यादव (पुत्र स्व0 श्यामदेव यादव) शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि ऑनलाइन गेम के जरिए लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इन लोगों द्वारा लगभग 95 करोड़ रुपए की ठगी का मामला अभी तक सामने आ चुका है. इसमें आगे भी जांच की जा रही है. यह लोग सुनियोजित तरीके से ऑनलाइन तरीके से लोगों के साथ ठगी करते हैं. इसमें सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Azamgarh Crime News:</strong> आजमगढ़ पुलिस द्वारा कुल 95 करोड़ की आनलाइन गेम CRICKET BUZZ के नाम से साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश किया गया है. कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके द्वारा 208 बैंक खातों में करीब 95 करोड़ रूपए साइबर ठगी के मामले में 1 करोड़ रूपए फ्रीज करने के स्तंभ 15 लाख रूपए का सामान बरामद किया. जिसमें कुल 20 हजार रूपए नगद, 51 मोबाइल फोन, 04 लैपटाप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिम कार्ड, 4 चेक बुक और 1 फाइबर राउटर बरामद हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2024 के नवंबर माह में ऑनलाईन जुआ सरकार द्वारा प्रतिबंधित एप्पस REDDY ANNA, LOTUS, MAHADEV से 190 करोड़ की ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया गया था. इसमें कुल 11 अभियुक्तों को रैदोपुर, थाना कोतवाली से गिरफ्तार थाना जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 70/24 किया गया. जिसके संबंध में साइबर 318(4), 319(2), 336(3), 338, 111 बीएनएस 66C, 66D ITAct और 3 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फंसाया</strong><br />इसी क्रम में उपरोक्त अन्तर्राष्ट्रीय गैंग से संबंधित सदस्यों के तलाशी के अभियान में आजमगढ़ पुलिस द्वारा अवैध अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन गेम (CRICKET BUZZ) के नाम से सोशस मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, टेलीग्राम, फेसबुक पर चैनल्स और विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाकर वेबसाइट (https://allpanels.com.in) पर लागिन कराकर, वेबसाइट पर गेम का टास्क पूरा करने का झांसा देकर पैसों को दुगुना-तीन गुना जीतने का प्रलोभन दिया. इसके बाद लोगों के साथ साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों और फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेने वाले 7 अभियुक्तों को पाण्डेयपुर वारणसी से गिरफ्तार किया गया </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस संगठित गैंग में भारत एवं अन्य देश जैसे श्रीलंका, यूएई के मेम्बर विभिन्न वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े थे. ठगी के पैसों का आदान-प्रदान करते थे. गिरफ्तार किये गए 7 अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश से 06 और पश्चिम बंगाल से 01 हैं. देश के विभिन्न राज्यों में इनके विरुद्ध कुल 45 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आजमगढ़ में हमारी यूनिट चलती थी, जिसमें नवंबर 2024 में आजमगढ़ से 11 लोग पकड़े गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपियों ने खोले सारे राज</strong><br />पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग छिप छिपाकर वाराणसी में यह कार्य कर रहे थे. हम लोगों के द्वारा आनलाइन गेम्स (CRICKET BUZZ) के नाम से व्हाट्सअप, टेलीग्राम पर चैनल बनाया गया था. इसका सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम, फेसबुक (मेटा) पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को फंसाते थे. उनको ( https://allpanels.com.in) पर लागिन कराकर वेबसाइट पर गेम/टास्क पूरा करने पर पैसों को दुगुना–तीन गुना जीतने का प्रलोभन देकर लोगों के साथ साइबर ठगी करके उनका सारा पैसा फर्जी खातों व फर्जी मोबाइलों के जरिए ट्रांसफर कर लेते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आम नागरिकों से वार्ता की जाती थी. बेटिंग/गेम खेलने के लिए प्रेरित किया जाता था, जिसकी एक लागिन आईडी बनायी जाती थी. जिसके लिए एक निर्धारित फीस होती है. अभियुक्तों द्वारा अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से देश-विदेश के सदस्यों से आपस में वार्ता की जाती थी. क्रेडिट/डेबिट खातों की डिटेल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी जाती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/apna-dal-mla-vachaspati-and-atiq-ahmed-henchmen-fir-filed-for-land-grabbing-case-ann-2909802″>यूपी में BJP के सहयोगी दल के विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, अतीक अहमद के गुर्गों का भी है नाम</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये आरोपी गिरफ्तार</strong><br />गिरफ्तार अभियुक्तों में मिर्जापुर का शुभम जायसवाल (पुत्र गुरुचरण जायसवाल), जौनपुर का धनजीत यादव (पुत्र शिवकुमार यादव), वाराणसी का अजय यादव (पुत्र स्व0 राम अवतार यादव), चंदौली का अभय राय (पुत्र बहादुर राय), आसनसोल से अविनाश राय (पुत्र स्व0 भागवत राय) अस्थायी पता- रानेपुर सिवाने थाना बलुआ जनपद चन्दौली, वाराणसी का शुभम यादव (पुत्र सुरेन्द्र कुमार यादव) और जौनपुर का पीयूष यादव (पुत्र स्व0 श्यामदेव यादव) शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि ऑनलाइन गेम के जरिए लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इन लोगों द्वारा लगभग 95 करोड़ रुपए की ठगी का मामला अभी तक सामने आ चुका है. इसमें आगे भी जांच की जा रही है. यह लोग सुनियोजित तरीके से ऑनलाइन तरीके से लोगों के साथ ठगी करते हैं. इसमें सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Nagpur Violence: कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू हटा, इन इलाकों में दी गई ढील, अब तक 112 गिरफ्तार
अवैध अन्तराष्ट्रीय ऑनलाईन गेम से 95 करोड़ की ठगी, 7 गिरफ्तार, सोशल मीडिया से हो रहा था खेल
