अवैध रूप से बनीं 25 झुग्गियों और दुकानों को तोड़ा, लगे थे पक्के बिजली के कनेक्शन, हंगामा

अवैध रूप से बनीं 25 झुग्गियों और दुकानों को तोड़ा, लगे थे पक्के बिजली के कनेक्शन, हंगामा

भास्कर न्यूज|लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की तरफ से विकसित की गई डेयरी स्कीम के तहत सरकारी जमीन पर करीब 25 साल पुराने अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई है। स्थानीय ताजपुर रोड पर करीब 25 झुग्गियों और दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को खाली कराने की कार्रवाई की थी। इस दौरान कब्जाधारियों की ओर से विरोध भी देखने को मिला। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के मौके पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड सहित विभिन्न विभागों की टीमें मौजूद थी जिनकी मदद से सभी अवैध कब्जे हटा दिए गए। बता दें कि जिस जमीन पर ये कब्जे हैं, वहां पर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मल्टीपर्पज हॉल बनाने की योजना है, जबकि उस जमीन के चारों तरफ पीडब्ल्यूडी द्वारा चारदीवारी का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन कब्जों के कारण एक तरफ की दीवार बनाने का काम नहीं हो पाया था। वहीं कुछ कब्जाधारियों की ओर से 2018 के स्टे ऑर्डर दिखाए गए। उन्होंने कहा कि स्टे ऑर्डर होने के बाद भी ट्रस्ट की ओर से ये कार्रवाई की गई है। वहीं, हैरान करने वाली बात ये भी सामने आई कि झुग्गियों को पावरकॉम की ओर से पक्के बिजली कनेक्शन जारी किए गए थे। अब ये जांच का विषय है कि आखिर अवैध कब्जों को पक्के बिजली के कनेक्शन कैसे जारी कर दिए गए। ^पहले आईडी प्रूफ लेकर रेजिडेंशियल बिजली कनेक्शन जारी होते आए हैं। पुराना मामला होने के कारण इन झुग्गियों को बिजली कनेक्शन किस आधार पर जारी हुआ था इसकी जांच की जाएगी। – अमरिंदर सिंह, एक्सईएन फोकल पॉइंट डिवीजन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर ने बताया कि ट्रस्ट की डेयरी योजना के तहत ताजपुर रोड इलाके में विकसित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था और कुछ प्रवासी श्रमिकों द्वारा झुग्गियां भी बनाई गई थीं। उन्होंने कहा कि कब्जाधारियों को पहले भी जगह खाली करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है। भिंडर ने स्पष्ट किया कि ट्रस्ट की खाली संपत्तियों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कब्जाधारियों को चेतावनी दी कि वे ट्रस्ट की संपत्ति से अवैध कब्जा खुद ही खाली कर लें अन्यथा उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एक्सईएन नवीन मल्होत्रा, एक्सईएन विक्रम कुमार और सहायक ट्रस्ट इंजीनियर परमिंदर सिंह, बलबीर सिंह, किरणदीप हीर और अन्य स्टाफ भी मौजूद था। भास्कर न्यूज|लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की तरफ से विकसित की गई डेयरी स्कीम के तहत सरकारी जमीन पर करीब 25 साल पुराने अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई है। स्थानीय ताजपुर रोड पर करीब 25 झुग्गियों और दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को खाली कराने की कार्रवाई की थी। इस दौरान कब्जाधारियों की ओर से विरोध भी देखने को मिला। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के मौके पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड सहित विभिन्न विभागों की टीमें मौजूद थी जिनकी मदद से सभी अवैध कब्जे हटा दिए गए। बता दें कि जिस जमीन पर ये कब्जे हैं, वहां पर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मल्टीपर्पज हॉल बनाने की योजना है, जबकि उस जमीन के चारों तरफ पीडब्ल्यूडी द्वारा चारदीवारी का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन कब्जों के कारण एक तरफ की दीवार बनाने का काम नहीं हो पाया था। वहीं कुछ कब्जाधारियों की ओर से 2018 के स्टे ऑर्डर दिखाए गए। उन्होंने कहा कि स्टे ऑर्डर होने के बाद भी ट्रस्ट की ओर से ये कार्रवाई की गई है। वहीं, हैरान करने वाली बात ये भी सामने आई कि झुग्गियों को पावरकॉम की ओर से पक्के बिजली कनेक्शन जारी किए गए थे। अब ये जांच का विषय है कि आखिर अवैध कब्जों को पक्के बिजली के कनेक्शन कैसे जारी कर दिए गए। ^पहले आईडी प्रूफ लेकर रेजिडेंशियल बिजली कनेक्शन जारी होते आए हैं। पुराना मामला होने के कारण इन झुग्गियों को बिजली कनेक्शन किस आधार पर जारी हुआ था इसकी जांच की जाएगी। – अमरिंदर सिंह, एक्सईएन फोकल पॉइंट डिवीजन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर ने बताया कि ट्रस्ट की डेयरी योजना के तहत ताजपुर रोड इलाके में विकसित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था और कुछ प्रवासी श्रमिकों द्वारा झुग्गियां भी बनाई गई थीं। उन्होंने कहा कि कब्जाधारियों को पहले भी जगह खाली करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है। भिंडर ने स्पष्ट किया कि ट्रस्ट की खाली संपत्तियों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कब्जाधारियों को चेतावनी दी कि वे ट्रस्ट की संपत्ति से अवैध कब्जा खुद ही खाली कर लें अन्यथा उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एक्सईएन नवीन मल्होत्रा, एक्सईएन विक्रम कुमार और सहायक ट्रस्ट इंजीनियर परमिंदर सिंह, बलबीर सिंह, किरणदीप हीर और अन्य स्टाफ भी मौजूद था।   पंजाब | दैनिक भास्कर