किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी:पल्स रेट और ब्लड प्रेशर कम हुआ; डॉक्टरों ने हाथ-पैर मसले, पानी पिलाया

किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी:पल्स रेट और ब्लड प्रेशर कम हुआ; डॉक्टरों ने हाथ-पैर मसले, पानी पिलाया

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत के दौरान सोमवार (6 जनवरी) रात किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी पल्स रेट 42 और ब्लड प्रेशर (BP) की अपर रेंज 80 और लोअर रेंज 56 तक आ गई। वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनके हाथ-पैर मसले और पानी पिलाया। डल्लेवाल की तबीयत का पता चलते ही मोर्चे पर मौजूद सभी किसान जाग गए। उन्होंने रात को ही डल्लेवाल की सेहत को लेकर सतनाम वाहेगुरु का जाप करना शुरू कर दिया। महापंचायत के बाद डल्लेवाल को लगी थी उल्टियां 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत हुई थी। यहां 9 मिनट के संबोधन के बाद डल्लेवाल को चक्कर और उल्टियां होने लगीं। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया। जिसके बाद सेहत विभाग ने एक टीम को अलर्ट मोड पर रखा। उल्टियां होने की वजह से डल्लेवाल ने पानी पीना छोड़ दिया था। उनकी सेहत काफी कमजोर हो गई थी। हाईपावर कमेटी डल्लेवाल से मिली वहीं सोमवार (6 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी चेयरमैन पूर्व जस्टिस नवाब सिंह की अगुआई में खनौरी बॉर्डर पर पहुंची थी। कमेटी ने डल्लेवाल से मुलाकात की। साथ ही उन्हें कहा कि भले ही वह अनशन जारी रखें, लेकिन मेडिकल सहायता लें। कमेटी ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट शीर्ष अदालत को सौंपेंगे। कमेटी ने साफ किया गया है कि उनकी तरफ से पहले सुप्रीम कोर्ट में इश्यू बताए गए हैं। इश्यू की संख्या कम या बढ़ सकती है। हम फेज में रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेंगे। लोहड़ी पर जलाएंगे ड्राफ्ट किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि 6 जनवरी को शंभू बॉर्डर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से जो नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया गया है, वह रद्द किए गए कृषि कानूनों का रूप है। अब इसे नए रूप में लागू करने की तैयारी है। इसका किसान विरोध कर रहे हैं। 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन, पूरे देश में इस ड्राफ्ट को जलाया जाएगा। 10 जनवरी को केंद्र सरकार के किसानों के प्रति अपनाए गए रवैये के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए जाएंगे। *************** किसानों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- डल्लेवाल के डॉक्टर बोले– उनके शरीर में सिर्फ हडि्डयां बचीं:साइलेंट अटैक का खतरा बढ़ा खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की देखभाल कर रहे डॉ. अवतार सिंह का दावा है कि उनके शरीर में अब सिर्फ हडि्डयां बचीं हैं। उनके किडनी–लिवर, फेफड़ों में खराबी आ चुकी है। उन्हें कभी भी साइलेंट अटैक आ सकता है। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत के दौरान सोमवार (6 जनवरी) रात किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी पल्स रेट 42 और ब्लड प्रेशर (BP) की अपर रेंज 80 और लोअर रेंज 56 तक आ गई। वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनके हाथ-पैर मसले और पानी पिलाया। डल्लेवाल की तबीयत का पता चलते ही मोर्चे पर मौजूद सभी किसान जाग गए। उन्होंने रात को ही डल्लेवाल की सेहत को लेकर सतनाम वाहेगुरु का जाप करना शुरू कर दिया। महापंचायत के बाद डल्लेवाल को लगी थी उल्टियां 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत हुई थी। यहां 9 मिनट के संबोधन के बाद डल्लेवाल को चक्कर और उल्टियां होने लगीं। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया। जिसके बाद सेहत विभाग ने एक टीम को अलर्ट मोड पर रखा। उल्टियां होने की वजह से डल्लेवाल ने पानी पीना छोड़ दिया था। उनकी सेहत काफी कमजोर हो गई थी। हाईपावर कमेटी डल्लेवाल से मिली वहीं सोमवार (6 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी चेयरमैन पूर्व जस्टिस नवाब सिंह की अगुआई में खनौरी बॉर्डर पर पहुंची थी। कमेटी ने डल्लेवाल से मुलाकात की। साथ ही उन्हें कहा कि भले ही वह अनशन जारी रखें, लेकिन मेडिकल सहायता लें। कमेटी ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट शीर्ष अदालत को सौंपेंगे। कमेटी ने साफ किया गया है कि उनकी तरफ से पहले सुप्रीम कोर्ट में इश्यू बताए गए हैं। इश्यू की संख्या कम या बढ़ सकती है। हम फेज में रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेंगे। लोहड़ी पर जलाएंगे ड्राफ्ट किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि 6 जनवरी को शंभू बॉर्डर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से जो नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया गया है, वह रद्द किए गए कृषि कानूनों का रूप है। अब इसे नए रूप में लागू करने की तैयारी है। इसका किसान विरोध कर रहे हैं। 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन, पूरे देश में इस ड्राफ्ट को जलाया जाएगा। 10 जनवरी को केंद्र सरकार के किसानों के प्रति अपनाए गए रवैये के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए जाएंगे। *************** किसानों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- डल्लेवाल के डॉक्टर बोले– उनके शरीर में सिर्फ हडि्डयां बचीं:साइलेंट अटैक का खतरा बढ़ा खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की देखभाल कर रहे डॉ. अवतार सिंह का दावा है कि उनके शरीर में अब सिर्फ हडि्डयां बचीं हैं। उनके किडनी–लिवर, फेफड़ों में खराबी आ चुकी है। उन्हें कभी भी साइलेंट अटैक आ सकता है। पढ़ें पूरी खबर   पंजाब | दैनिक भास्कर