अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की संख्या में हुआ इजाफा

अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की संख्या में हुआ इजाफा

भास्कर न्यूज | सिरसा जिले में बरसाती सीजन के दौर जारी है। बारिश के साथ ही जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों की भरमार है। इसके कारण जिले में डेंगू व मलेरिया फैलने की आशंका बनी हुई है। शहरी क्षेत्रों में कई जगहों पर बरसाती पानी जमा है। जहां पर मच्छर पनप रहे हैं। फिलहाल जिले में डेंगू का कोई भी केस नहीं है। वहीं मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं। नगर परिषद ने शहर के वार्डों में फॉगिंग करवाना शुरू कर दिया है। गुरुवार तक 14 वार्डों में फॉगिंग हो चुकी है। जबकि जहां पर भी पानी जमा है वहां पर काला तेल व दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घरों, दफ्तरों के कूलरों व पानी की टंकियों में लारवा की जांच करने में जुटी हैं। सर्वे टीमों को 904 जगहों पर लारवा मिला है। लारवा मिलने पर टीमों द्वारा 223 लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं। बारिश में मच्छरों के चलते डेंगू व मलेरिया के केस बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने 55 टीमें फील्ड में उतारी हैं। जो घरों, दफ्तरों के कूलरों व पानी की टंकियों में लारवा की जांच करने में जुटी हैं। टीमों द्वारा अब तक एक लाख 97 हजार 932 घरों व 2 लाख 99 हजार 032 कंटेनरों को जांचा गया है। इस दौरान टीम को 904 जगहों पर लारवा मिला है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ने का अंदेशा था। विभाग द्वारा अब तक 223 से ज्यादा लोगों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं। सिरसा। नगर परिषद द्वारा वार्डों में की जा रही फॉगिंग। ^शहर में फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। 14 वार्डों को कवर किया जा चुका है। जहां पर भी पानी जमा है वहां पर काला तेज व दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जल्द ही पूरे वार्ड कवर कर दिए जाएंगे।” -पवन कंबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर, नगर परिषद सिरसा। नगर परिषद द्वारा वार्डों में फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। अब तक 14 वार्ड कवर किए गए हैं। नप के कर्मचारियों द्वारा वार्डों में फॉगिंग करवाने के लिए 3 मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में बरसाती पानी जमा है, वहां पर काले तेल डाला जा रहा और दवा का भी छिड़काव किया गया है। ताकि मच्छर का लारवा पनप न सके। कई जगहों पर फॉगिंग करवाने के लिए लोग नप में पहुंच रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द उनके वार्ड में भी फॉगिंग की जा सके। विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक 29 अगस्त को पत्र को जारी कर पंचायत विभाग को सभी गांवों में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए थे। लेकिन पंचायत विभाग की तरफ से अभी तक गांवों में फॉगिंग का कार्य शुरू नहीं किया गया है। यहां तक की फॉगिंग की योजना का शेड्यूल भी नहीं बनाया गया है। नागरिक व निजी अस्पतालों में इन दिनों बुखार पीड़ितों की ओपीडी में इजाफा है। चिकित्सकों का कहना है कि बरसाती मौसम में डेंगू का मच्छर ज्यादा पनपता है। ऐसे में मच्छर के काटने पर समय पर उपचार मिले तो डेंगू का खतरा कम हो जाता है। अस्पतालों में बुखार, खांसी, जुकाम के मरीज ज्यादा आ रहा है। फिलहाल डेंगू का प्रकोप अगले दो माह में पीक पर रहेगा। भास्कर न्यूज | सिरसा जिले में बरसाती सीजन के दौर जारी है। बारिश के साथ ही जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों की भरमार है। इसके कारण जिले में डेंगू व मलेरिया फैलने की आशंका बनी हुई है। शहरी क्षेत्रों में कई जगहों पर बरसाती पानी जमा है। जहां पर मच्छर पनप रहे हैं। फिलहाल जिले में डेंगू का कोई भी केस नहीं है। वहीं मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं। नगर परिषद ने शहर के वार्डों में फॉगिंग करवाना शुरू कर दिया है। गुरुवार तक 14 वार्डों में फॉगिंग हो चुकी है। जबकि जहां पर भी पानी जमा है वहां पर काला तेल व दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घरों, दफ्तरों के कूलरों व पानी की टंकियों में लारवा की जांच करने में जुटी हैं। सर्वे टीमों को 904 जगहों पर लारवा मिला है। लारवा मिलने पर टीमों द्वारा 223 लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं। बारिश में मच्छरों के चलते डेंगू व मलेरिया के केस बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने 55 टीमें फील्ड में उतारी हैं। जो घरों, दफ्तरों के कूलरों व पानी की टंकियों में लारवा की जांच करने में जुटी हैं। टीमों द्वारा अब तक एक लाख 97 हजार 932 घरों व 2 लाख 99 हजार 032 कंटेनरों को जांचा गया है। इस दौरान टीम को 904 जगहों पर लारवा मिला है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ने का अंदेशा था। विभाग द्वारा अब तक 223 से ज्यादा लोगों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं। सिरसा। नगर परिषद द्वारा वार्डों में की जा रही फॉगिंग। ^शहर में फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। 14 वार्डों को कवर किया जा चुका है। जहां पर भी पानी जमा है वहां पर काला तेज व दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जल्द ही पूरे वार्ड कवर कर दिए जाएंगे।” -पवन कंबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर, नगर परिषद सिरसा। नगर परिषद द्वारा वार्डों में फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। अब तक 14 वार्ड कवर किए गए हैं। नप के कर्मचारियों द्वारा वार्डों में फॉगिंग करवाने के लिए 3 मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में बरसाती पानी जमा है, वहां पर काले तेल डाला जा रहा और दवा का भी छिड़काव किया गया है। ताकि मच्छर का लारवा पनप न सके। कई जगहों पर फॉगिंग करवाने के लिए लोग नप में पहुंच रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द उनके वार्ड में भी फॉगिंग की जा सके। विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक 29 अगस्त को पत्र को जारी कर पंचायत विभाग को सभी गांवों में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए थे। लेकिन पंचायत विभाग की तरफ से अभी तक गांवों में फॉगिंग का कार्य शुरू नहीं किया गया है। यहां तक की फॉगिंग की योजना का शेड्यूल भी नहीं बनाया गया है। नागरिक व निजी अस्पतालों में इन दिनों बुखार पीड़ितों की ओपीडी में इजाफा है। चिकित्सकों का कहना है कि बरसाती मौसम में डेंगू का मच्छर ज्यादा पनपता है। ऐसे में मच्छर के काटने पर समय पर उपचार मिले तो डेंगू का खतरा कम हो जाता है। अस्पतालों में बुखार, खांसी, जुकाम के मरीज ज्यादा आ रहा है। फिलहाल डेंगू का प्रकोप अगले दो माह में पीक पर रहेगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर