खंड स्तरीय प्रदर्शनी में 44 स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मॉडल

खंड स्तरीय प्रदर्शनी में 44 स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मॉडल

भास्कर न्यूज | सिरसा राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल खैरपुर में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण लाल ने की। प्रदर्शनी में 44 स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने व छात्रों में छीपी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। साइंस एग्जिबिशन में छात्रों ने भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच, अपशिष्ट प्रबंधन और संसाधन प्रबंधन आदि विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। बीईओ व अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों से उनके मॉडलों को लेकर सवाल भी किए। बीआरपी सतविंद्र कौर ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के दिशानिर्देश अनुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) हरियाणा गुरुग्राम के तत्वावधान में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का किया गया है। जिसमें बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत् भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी है। जबकि पांच उपविषय हैं। { भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रथम: बिंदू रानी, जीएसएसएस पतली डाबर द्वितीय: सुमन, जीएमएसएसएसएस सिरसा तृतीय: हरीश, जीएसएसएस सिकंदरपुर { परिवहन एवं संचार प्रथम : यशिका, जीएसएसएस दड़बी द्वितीय : हर्ष, श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल सिरसा तृतीय : सुभाष, जीएसएसएस खैरपुर { प्राकृतिक खेती प्रथम : परमप्रीत, जीजीएसएसएस मेला ग्राउंड द्वितीय : राजन, जीएचएस बरुवाली तृतीय : प्रतीभा, श्रीराम एसएस मेमोरियल स्कूल { आपदा प्रबंधन प्रथम : मनीष, श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल सिरसा द्वितीय : मोहित, जीएसएसएस केलनियां तृतीय : तमन्ना, जीजीएसएसएस मेला ग्राउंड सिरसा { गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच प्रथम : जन्नत, जीएचएस बरुवाली प्रथम द्वितीय : सिमरन, जीएसएसएस चत्तरगढ़पट्‌टी तृतीय : ज्ञानदीप, जीएसएसएस मंगाला { अपशिष्ट प्रबंधन प्रथम : हरप्रीत, जीएमएसएसएसएस सिरसा द्वितीय : वंशप्रीत, जीएचएस बरुवाली प्रथम तृतीय : हर्षदीप, जीएसएसएस झोरड़नाली { संसाधन प्रबंधन प्रथम : तनीश, जीएचएस बरुवाली प्रथम द्वितीय : प्रांचल, जीएसएसएस पतली डाबर तृतीय : हेमंत, जीएसएसएसएस अनाज मंडी सिरसा सिरसा। खैरपुर स्कूल में खंड स्तरीय प्रदर्शनी दौरान मॉडल प्रस्तुत करते विद्यार्थी। भास्कर न्यूज | सिरसा राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल खैरपुर में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण लाल ने की। प्रदर्शनी में 44 स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने व छात्रों में छीपी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। साइंस एग्जिबिशन में छात्रों ने भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच, अपशिष्ट प्रबंधन और संसाधन प्रबंधन आदि विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। बीईओ व अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों से उनके मॉडलों को लेकर सवाल भी किए। बीआरपी सतविंद्र कौर ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के दिशानिर्देश अनुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) हरियाणा गुरुग्राम के तत्वावधान में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का किया गया है। जिसमें बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत् भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी है। जबकि पांच उपविषय हैं। { भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रथम: बिंदू रानी, जीएसएसएस पतली डाबर द्वितीय: सुमन, जीएमएसएसएसएस सिरसा तृतीय: हरीश, जीएसएसएस सिकंदरपुर { परिवहन एवं संचार प्रथम : यशिका, जीएसएसएस दड़बी द्वितीय : हर्ष, श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल सिरसा तृतीय : सुभाष, जीएसएसएस खैरपुर { प्राकृतिक खेती प्रथम : परमप्रीत, जीजीएसएसएस मेला ग्राउंड द्वितीय : राजन, जीएचएस बरुवाली तृतीय : प्रतीभा, श्रीराम एसएस मेमोरियल स्कूल { आपदा प्रबंधन प्रथम : मनीष, श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल सिरसा द्वितीय : मोहित, जीएसएसएस केलनियां तृतीय : तमन्ना, जीजीएसएसएस मेला ग्राउंड सिरसा { गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच प्रथम : जन्नत, जीएचएस बरुवाली प्रथम द्वितीय : सिमरन, जीएसएसएस चत्तरगढ़पट्‌टी तृतीय : ज्ञानदीप, जीएसएसएस मंगाला { अपशिष्ट प्रबंधन प्रथम : हरप्रीत, जीएमएसएसएसएस सिरसा द्वितीय : वंशप्रीत, जीएचएस बरुवाली प्रथम तृतीय : हर्षदीप, जीएसएसएस झोरड़नाली { संसाधन प्रबंधन प्रथम : तनीश, जीएचएस बरुवाली प्रथम द्वितीय : प्रांचल, जीएसएसएस पतली डाबर तृतीय : हेमंत, जीएसएसएसएस अनाज मंडी सिरसा सिरसा। खैरपुर स्कूल में खंड स्तरीय प्रदर्शनी दौरान मॉडल प्रस्तुत करते विद्यार्थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर