भास्कर न्यूज | सिरसा राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल खैरपुर में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण लाल ने की। प्रदर्शनी में 44 स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने व छात्रों में छीपी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। साइंस एग्जिबिशन में छात्रों ने भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच, अपशिष्ट प्रबंधन और संसाधन प्रबंधन आदि विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। बीईओ व अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों से उनके मॉडलों को लेकर सवाल भी किए। बीआरपी सतविंद्र कौर ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के दिशानिर्देश अनुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) हरियाणा गुरुग्राम के तत्वावधान में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का किया गया है। जिसमें बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत् भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी है। जबकि पांच उपविषय हैं। { भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रथम: बिंदू रानी, जीएसएसएस पतली डाबर द्वितीय: सुमन, जीएमएसएसएसएस सिरसा तृतीय: हरीश, जीएसएसएस सिकंदरपुर { परिवहन एवं संचार प्रथम : यशिका, जीएसएसएस दड़बी द्वितीय : हर्ष, श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल सिरसा तृतीय : सुभाष, जीएसएसएस खैरपुर { प्राकृतिक खेती प्रथम : परमप्रीत, जीजीएसएसएस मेला ग्राउंड द्वितीय : राजन, जीएचएस बरुवाली तृतीय : प्रतीभा, श्रीराम एसएस मेमोरियल स्कूल { आपदा प्रबंधन प्रथम : मनीष, श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल सिरसा द्वितीय : मोहित, जीएसएसएस केलनियां तृतीय : तमन्ना, जीजीएसएसएस मेला ग्राउंड सिरसा { गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच प्रथम : जन्नत, जीएचएस बरुवाली प्रथम द्वितीय : सिमरन, जीएसएसएस चत्तरगढ़पट्टी तृतीय : ज्ञानदीप, जीएसएसएस मंगाला { अपशिष्ट प्रबंधन प्रथम : हरप्रीत, जीएमएसएसएसएस सिरसा द्वितीय : वंशप्रीत, जीएचएस बरुवाली प्रथम तृतीय : हर्षदीप, जीएसएसएस झोरड़नाली { संसाधन प्रबंधन प्रथम : तनीश, जीएचएस बरुवाली प्रथम द्वितीय : प्रांचल, जीएसएसएस पतली डाबर तृतीय : हेमंत, जीएसएसएसएस अनाज मंडी सिरसा सिरसा। खैरपुर स्कूल में खंड स्तरीय प्रदर्शनी दौरान मॉडल प्रस्तुत करते विद्यार्थी। भास्कर न्यूज | सिरसा राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल खैरपुर में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण लाल ने की। प्रदर्शनी में 44 स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने व छात्रों में छीपी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। साइंस एग्जिबिशन में छात्रों ने भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच, अपशिष्ट प्रबंधन और संसाधन प्रबंधन आदि विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। बीईओ व अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों से उनके मॉडलों को लेकर सवाल भी किए। बीआरपी सतविंद्र कौर ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के दिशानिर्देश अनुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) हरियाणा गुरुग्राम के तत्वावधान में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का किया गया है। जिसमें बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत् भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी है। जबकि पांच उपविषय हैं। { भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रथम: बिंदू रानी, जीएसएसएस पतली डाबर द्वितीय: सुमन, जीएमएसएसएसएस सिरसा तृतीय: हरीश, जीएसएसएस सिकंदरपुर { परिवहन एवं संचार प्रथम : यशिका, जीएसएसएस दड़बी द्वितीय : हर्ष, श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल सिरसा तृतीय : सुभाष, जीएसएसएस खैरपुर { प्राकृतिक खेती प्रथम : परमप्रीत, जीजीएसएसएस मेला ग्राउंड द्वितीय : राजन, जीएचएस बरुवाली तृतीय : प्रतीभा, श्रीराम एसएस मेमोरियल स्कूल { आपदा प्रबंधन प्रथम : मनीष, श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल सिरसा द्वितीय : मोहित, जीएसएसएस केलनियां तृतीय : तमन्ना, जीजीएसएसएस मेला ग्राउंड सिरसा { गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच प्रथम : जन्नत, जीएचएस बरुवाली प्रथम द्वितीय : सिमरन, जीएसएसएस चत्तरगढ़पट्टी तृतीय : ज्ञानदीप, जीएसएसएस मंगाला { अपशिष्ट प्रबंधन प्रथम : हरप्रीत, जीएमएसएसएसएस सिरसा द्वितीय : वंशप्रीत, जीएचएस बरुवाली प्रथम तृतीय : हर्षदीप, जीएसएसएस झोरड़नाली { संसाधन प्रबंधन प्रथम : तनीश, जीएचएस बरुवाली प्रथम द्वितीय : प्रांचल, जीएसएसएस पतली डाबर तृतीय : हेमंत, जीएसएसएसएस अनाज मंडी सिरसा सिरसा। खैरपुर स्कूल में खंड स्तरीय प्रदर्शनी दौरान मॉडल प्रस्तुत करते विद्यार्थी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत नहर में डूबा किशोर सोनीपत में मृत मिला:घर से नहाने गया था; गहराई में बिगड़ा संतुलन, खुबडू झाल पर ऊपर आई डेडबॉडी
पानीपत नहर में डूबा किशोर सोनीपत में मृत मिला:घर से नहाने गया था; गहराई में बिगड़ा संतुलन, खुबडू झाल पर ऊपर आई डेडबॉडी हरियाणा के पानीपत शहर में दो दिन पहले दिल्ली पैरलल नहर में नहाते वक्त एक 16 वर्षीय किशोर डूब गया था। जिसका शव शुक्रवार दोपहर को सोनीपत जिले के गन्नौर उप-मंडल में स्थित खुबडू झाल से मिला। परिजन, उसे पानीपत से सोनीपत तक तलाश रहे थे, इसी दौरान उसका शव मिला।
शव को नहर से बाहर निकलवाया गया। इसके बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया गया। परिजनों के बयानों के आधार पर सोनीपत पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है। 5 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में 6 जून को परबीता ने बताया था कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली की आदर्श विहार कॉलोनी की रहने वाली है। हाल में वह पानीपत की देशराज कॉलोनी में रहती है। वह 3 बेटों और 2 बेटियों की मां है। उसका तीसरे नंबर का बेटा सुदामा उर्फ कार्तिक (16) घर पर ही रहता है।
उसने पढ़ाई छोड़ी हुई है। सुदामा 5 जून की दोपहर करीब 2 बजे असंध रोड स्थित दिल्ली पैरलल नहर में नहाने के लिए गया था। जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। देर शाम तक न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसको नहर के भीतर और बाहर देखा, लेकिन नहीं पता लगा।
दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक:बोले- BJP से मोदी और कांग्रेस से राहुल प्रचार करें, तब भी JJP ही जीतेगी
दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक:बोले- BJP से मोदी और कांग्रेस से राहुल प्रचार करें, तब भी JJP ही जीतेगी जींद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने JJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम व उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह मजबूती के साथ उचाना से चुनाव लड़ेंगे। अगर भाजपा नरेंद्र मोदी को और कांग्रेस राहुल गांधी को लेकर उचाना में रैली कर ले, तब भी उचाना से जजपा ही जीतेगी। बोले- बीजेपी का ग्राफ गिरा नीचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा की बौखलाहट साफ दिख रही है। उनका ग्राफ 20 सीटों से भी नीचे आ चुका है, इसलिए चुनाव की तारीख को आगे करने की मांग कर रहे हैं। उन्हें नहीं लगता चुनाव आयोग एक बार चुनाव की तारीख तय करने के बाद बदलाव करेगा। हरियाणा के लोग इस माहौल में आक्रोश के साथ मतदान करेंगे। कम मतदान नहीं होगा। IT सेल के कार्यकर्ताओं के साथ भी किए बैठक दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह और बृजेंद्र सिंह का गला बैठ गया कि उचाना से दुष्यंत चौटाला चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन वह चुनाव लड़ेंगे और उचाना से जीतेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले छह माह में क्राइम बढ़ा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नाॅन स्टॉप का नारा लगाते हुए विकास पर फुल स्टॉप लगाया है। बैठक के बाद किए प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस ने परिवारवाद और क्षेत्रवाद के तहत प्रदेश को लूटने का काम किया। जींद में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आईटी सेल के साथियों के संग भी बैठक किए और आगे 36 दिन कैसे काम करना है, इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस तरह का उत्साह 2019 में था, उसी तरह के जोश के साथ काम करेंगे। वह अपनी पार्टी के वायदों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
हरियाणा में BJP को बड़ा झटका:भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस जॉइन करेंगे; जो राम को लाए हैं..गाकर सुर्खियों में आए
हरियाणा में BJP को बड़ा झटका:भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस जॉइन करेंगे; जो राम को लाए हैं..गाकर सुर्खियों में आए हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होंगे। वह पंचकूला सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। हालांकि भाजपा ने यहां से ज्ञानचंद गुप्ता को दोबारा टिकट दिया। कन्हैया मित्तल वही गायक हैं, जिन्होंने ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना गाया था। यह गाना उनका काफी फेमस हुआ था। मित्तल अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आते थे। दैनिक भास्कर से बातचीत में कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैंने भाजपा से कभी टिकट की उम्मीद नहीं की। काम करने की सभी की अपनी-अपनी शैली है। भाजपा के पास ज्यादा विकल्प थे। हम सभी जगह काम कर सकते हैं। मगर, मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। अभी तारीख और समय तय नहीं किया गया है। मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वह एक दल को सनातन न समझें, सनातन हर जगह है। भाजपा के लिए भजन गाने के सवाल पर कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैंने उस समय भी कहा था कि डॉ. मनमोहन सिंह अगर मंदिर बनवाते तो हम उनके लिए भी भजन गाते। हमने उस शख्स को थैंक्स किया है जिसने उस मंदिर के लिए काम किया है। हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को थैंक्स किया है। दरअसल, कन्हैया मित्तल हरियाणा की राजनीति में सक्रिय होना चाहते हैं उन्होंने 4 अगस्त को चंडीगढ़ सेक्टर-30 स्थित अग्रवाल भवन से हिसार के अग्रोहा धाम के लिए पदयात्रा शुरू की थी। यह यात्रा 278 किलोमीटर की थी। 12 दिनों में यह यात्रा अग्रोहा पहुंची। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल और परिवहन मंत्री असीम गोयल शामिल हुए थे। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…