तारीख- 24 फरवरी, 2025 जगह- आगरा, TCS मैनेजर मानव शर्मा ने लाइव सुसाइड किया। आगरा पुलिस ने कोर्ट में पेश चार्जशीट में मानव और पत्नी निकिता के बीच आखिरी 4 घंटे की वॉट्सऐप चैटिंग शामिल की है। इसी बीच दोनों ने 41 सेकेंड वीडियो कॉल पर भी बात की। सुसाइड से पहले मानव पत्नी निकिता को उसके मायके बरहन छोड़कर आया था। इसके बाद रात 12 बजे से दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई। ये सुबह 4 बजकर 6 मिनट तक चलती रही। मानव ने निकिता से कहा- मैं तुम्हारे प्रेमी मोहित से मिलूंगा। निकिता पूछती है- उससे मिलकर क्या होगा? तब मानव ने कहा- सामने से देखूंगा। मेरी इन सब परेशानियों का चेहरा तुम और मोहित हो। दोनों को देखूंगा। तूने मेरे मां-बाप, हम सबको बेवकूफ बनाया। मैं तुम सबको अब चैन से सोने नहीं दूंगा। रात करीब 4 बजे मानव कहता है- निक्की मेरा क्या होगा? गले में साड़ी बांधकर बैठा हूं। तू वीडियो कॉल नहीं उठा रही। मोहित से बात कर रही हो न? होटल बुक हो रहा होगा। अरे कौन-सा होटल है? ये चैट 8 पन्नों की है। पढ़िए मानव और निकिता के बीच आखिरी बातचीत क्या हुई? तुझे आज नहीं तो कल छोड़ना ही है… मानव- मुझे तेरा पेट देखना है। कितना कम हुआ? निकिता- सब सो गए हैं। स्नैप भेजती हूं। मानव- वैसे ही दिखा दे, जैसा पहले दिखाती थी। निकिता- 5 मिनट दो बस, निशू अभी सोई है। 5 मिनट में गहरी नींद में सो जाएगी। मानव- अगर पॉसिबल हो तो कॉल ही कर ले नॉर्मल। वरना कोई बात नहीं। आदत तो डालनी पडे़गी अब। मैं गुस्सा नहीं करूंगा निक्की, तू सो जा। तुझे आज नहीं तो कल छोड़ना ही है। तो आज ही सही। निकिता- नहीं सोने की बात नहीं है। खाना खा लो मानव। थोड़ा-सा खा लो…प्लीज। बस रहम कर दे, गुड नाइट निक्की… मानव- यहां जो तुम्हारा सामान है, कल मैं वो देने आता हूं। बाकी का भिजवा दूंगा। कल तू अपना लैपटॉप एंड ऑल ले ले। वाईफाई के लिए तूने बोल ही दिया है। निकिता- ठीक है। मानव- बस अब तू आना मत…प्लीज। तुझे मेरे खिलाफ कुछ भी करना हो या पैसा मांगना हो, तो वह सब तू देख ले और कर ले। निकिता- नहीं आऊंगी मानव। मानव- बस यही रहम कर दे। गुड नाइट निक्की। मानव- मैं मोहित से मिलूंगा। उसे मैसेज कर रहा हूं। निकिता- उससे मिलकर फिर क्या होगा? मानव- सामने से देखूंगा। निकिता- क्या देखना है? मानव- मेरी इन सब परेशानियों का चेहरा तुम और मानव हो। दोनों को देखूंगा। निकिता- इन सब से निकलने की जगह और क्यों घुस रहे हो मानव? अभी आप बोल रहे थे कि आपको काम पर फोकस करना है। लेकिन, फिर से ये सब…। मानव- तुझे क्या तकलीफ है? तुझे तो इन्वॉल्व नहीं कर रहा। अब भी सोचती है उसके (मोहित) बारे में। निकिता- मुझे तकलीफ है कि इन सबसे निकलना है आपको, न कि दिन पर दिन और घुसना है। मानव- उसको तकलीफ न दूं मैं? मुझे मोहित की कोई चिंता नहीं… निकिता हां, एक बात और… जब आप उसकी (मोहित) वाइफ को बताने के लिए बोलते थे और मैं आपको मना करती थी। इसका मतलब ये नहीं कि मुझे उसकी चिंता थी। मुझे उसकी वाइफ के बारे में सोच कर बुरा लगता था कि उसका क्या हाल होगा, जब उसको ये पता चलेगा। वो तो छोड़ भी नहीं सकती। उसकी बेटी है और रह भी नहीं पाएगी। ये सब मुझे जब मेरे साथ हुआ, तब फील हुआ। मुझे मोहित की कोई चिंता नहीं थी। रोया होगा वो भी तेरे पास, जैसे मैं रो रहा… मानव मानव- अच्छा, तुझे ये सब पता है कि इतना बताने के बाद भी वो लोग न तो अलग हो पाएंगे और न ही साथ रह पाएंगे। उनसे पहले मेरे बारे में सोच लेती यार। या अपने घरवालों की सोच लेती। काफी पता है तुझे। पता ही होगा, इतना टाइम जो साथ गुजारा है। रोया होगा न वो भी तेरे पास, जैसे मैं रो रहा हूं। निकिता- मैंने वही लिखा है मानव कि ये मुझे तब फील हुआ, जब मेरे साथ हुआ। मानव- निक्की अगर तुझे जरा-सा फर्क पड़ा होता या फिर मैं लड़की होता तो सबसे पहले बता देता। निकिता- मानव हमें एक साल साथ में हुआ। कितनी मुश्किल से अलग हो रहे हैं। उसकी तो दो बेटियां हैं। मानव- क्योंकि आज नहीं तो कल, उनको सब बेकार ही होना है। 41 सेकेंड मानव-निकिता के बीच आखिरी वीडियो कॉल मानव ने निकिता को 12.50 मिनट पर लास्ट मैसेज किया। इसके बाद मानव ने 2 बजकर 4 मिनट पर निकिता को वीडियो कॉल की। इसके बाद निकिता ने लगातार 6 बार वीडियो कॉल की, लेकिन मानव ने कॉल रिसीव नहीं की। फिर 41 सेकेंड वीडियो कॉल पर दोनों की बात हुई। वीडियो कॉल के बाद फिर चैट शुरू हुई… मानव- तेरे सामने ही करूंगा। निकिता- एक बार कॉल पर बात करो। क्यों कर रहो हो ऐसा? प्लीज मत करो। आपको मुझसे कोई रिश्ता नहीं रखना, मत रखो। लेकिन, ये सब मत करो। मानव- फोन उठाओ। निकिता- रिया पढ़ रही है। मानव- मैं मर रहा हूं। निकिता- आपको क्यूं समझ नहीं आ रहा? मानव- एक बार फोन उठा ले बस। निकिता- आपको कोर्ट जाना है न, अलग भी होना है न। मानव- निक्की एक बार बस देख तो ले। निकिता- आपको पता है कि मैं क्यों आपका फोन नहीं उठा रही हूं। मानव- मुझे नहीं पता, तू मोहित के पास वापस क्यों गई? निकिता- क्योंकि आप सुनने को कुछ तैयार नहीं हो। मैं अब तुम सब को उठाऊंगा, सोने नहीं दूंगा मानव- तूने मेरे मां-बाप, हम सबको बेवकूफ बनाया। मैं सोने नहीं दूंगा। सबको उठाऊंगा अब। निकिता- तो उसकी सजा मुझे दो न। उनकी प्रॉब्लम क्यों बढ़ा रहे हो? मानव- नहीं, अब मैं तेरी बढ़ाऊंगा। अब तक सिर्फ मेरी बढ़ रही थी। मैं पैदल ही बरहन आऊंगा निक्की। मैं सारा बदला लूंगा। निकिता- अपने आपको हार्म करके कैसे बदला लोगे? कोर्ट जाओ, अलग हो जाओ। आज हम अलग हो गए। लीगली भी हो जाएंगे। निक्की मेरा क्या होगा, गले में साड़ी बांधकर बैठा हूं… मानव- कब से कॉल कर रहा हूं, वो भी नहीं उठा रही। निक्की मेरा क्या होगा? गले में साड़ी बांधकर बैठा हूं। तू फोन तक नहीं उठा रही। मोहित से बात कर रही है न? फोन बिजी आ रहा है। उसकी बीवी को भी बोलूंगा। निक्की- कुछ भी बोल रहे हो? कब बिजी आया फोन? अभी मैं फोन उठाऊंगी और आप मुझसे पूछोगे कि फोन क्यों नहीं उठा रही? फोन करना बंद करो। यहीं बात करो। मानव- होटल बुक हो रहा है क्या? निकिता- मानव रिया बैठी है, मेरे पास। वो पढ़ रही है। आज बहुत बोल रहे हो। मानव- आज शाम को जाओगी? अरे कौन-सा होटल है। (ये सुबह 4.06 बजे लास्ट मैसेज था।) साली के प्रेमी की बीवी ने भेजा था मानव को मैसेज मानव को पत्नी निकिता और साली की असलियत सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एक मैसेज से पता चली थी। पुलिस ने इस मैसेज को लेकर भी जांच की। इसमें सामने आया कि मैसेज अहारन निवासी निखिल जैन की पत्नी ने किया था। पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की। इसमें निखिल की पत्नी ने बताया कि 2022 में उसकी शादी निखिल से हुई। शादी के करीब एक साल बाद दीपावली पर मुझे पता चला कि मेरे पति के संबंध बरहन की रहने वाली निशू शर्मा (मानव की साली) से हैं। मैंने फोन में उनकी चैटिंग देखी थी। मैंने निशू को समझाने का प्रयास किया, तो उसने मुझे उल्टा-सीधा कहकर गाली दी। इसके बाद भी वो नहीं मानी। दोनों संबंध में रहे। निखिल की पत्नी ने बताया- 2024 में मैंने अपने ससुर को बताया कि उसके माता-पिता को समझाओ। मगर, इसके बाद भी वो नहीं माने। मैंने कई बार सुसाइड का प्रयास किया। इसके बाद निकिता को बताया कि अपनी बहन निशू को समझाओ। क्यों मेरा घर खराब कर रही है? निकिता ने मुझे उल्टा उकसाया कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए। वो तुम्हे पसंद नहीं करता। मैं होती तो अब तक मर जाती। इसके बाद ही मैंने अपनी ननद के फोन से मानव को मैसेज कर इन बहनों के बारे में बताया था। वहीं, निखिल जैन ने पुलिस को बताया कि मेरे और निशू के संबंध शादी के बाद भी बने रहे थे। निशू के परिवार वालों को ये सब पता था। मेरी पत्नी ने निकिता को बताया तो उसने उल्टा सीधा बोला। इससे नाराज होकर मेरी पत्नी ने मानव को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा था। निकिता की एक बहन का नाम जांच से निकाला गया
मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने FIR में निकिता के माता-पिता और तीनों बहनों का नाम लिखवाया था। पुलिस की जांच में सुसाइड में निकिता की बहन रिया की कोई संलिप्तता नहीं मिली। इसके चलते उसका नाम जांच में निकाल दिया गया। ————————— ये खबर भी पढ़िए- मानव शर्मा सुसाइड- बॉयफ्रेंड की शादी पर रोई थी निकिता, सगाई के बाद दूसरे से गिफ्ट लेती रही, आगरा पुलिस की 500 पन्नों की चार्जशीट आज से 84 दिन पहले आगरा में TCS मैनेजर मानव शर्मा ने लाइव सुसाइड किया था। आगरा पुलिस ने मामले में कोर्ट में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने निकिता के प्रेमी मोहित नरवानी से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। इस दौरान गर्लफ्रेंड ट्रांसफर करने जैसी कहानी भी सामने आई है। मोहित ने पुलिस को बताया- निकिता के पहले बॉयफ्रेंड अभिषेक जैन की शादी हो गई तो उन दोनों की बातें बंद हो गईं। इसके बाद अभिषेक ने ही निकिता से मेरी मुलाकात कराई। हम दोनों की लंबी बातें होने लगीं। हमारे बीच फिजिकल रिलेशन भी रहे। पढ़िए, निकिता और उसके दो एक्स बॉयफ्रेंड का कबूलनामा… तारीख- 24 फरवरी, 2025 जगह- आगरा, TCS मैनेजर मानव शर्मा ने लाइव सुसाइड किया। आगरा पुलिस ने कोर्ट में पेश चार्जशीट में मानव और पत्नी निकिता के बीच आखिरी 4 घंटे की वॉट्सऐप चैटिंग शामिल की है। इसी बीच दोनों ने 41 सेकेंड वीडियो कॉल पर भी बात की। सुसाइड से पहले मानव पत्नी निकिता को उसके मायके बरहन छोड़कर आया था। इसके बाद रात 12 बजे से दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई। ये सुबह 4 बजकर 6 मिनट तक चलती रही। मानव ने निकिता से कहा- मैं तुम्हारे प्रेमी मोहित से मिलूंगा। निकिता पूछती है- उससे मिलकर क्या होगा? तब मानव ने कहा- सामने से देखूंगा। मेरी इन सब परेशानियों का चेहरा तुम और मोहित हो। दोनों को देखूंगा। तूने मेरे मां-बाप, हम सबको बेवकूफ बनाया। मैं तुम सबको अब चैन से सोने नहीं दूंगा। रात करीब 4 बजे मानव कहता है- निक्की मेरा क्या होगा? गले में साड़ी बांधकर बैठा हूं। तू वीडियो कॉल नहीं उठा रही। मोहित से बात कर रही हो न? होटल बुक हो रहा होगा। अरे कौन-सा होटल है? ये चैट 8 पन्नों की है। पढ़िए मानव और निकिता के बीच आखिरी बातचीत क्या हुई? तुझे आज नहीं तो कल छोड़ना ही है… मानव- मुझे तेरा पेट देखना है। कितना कम हुआ? निकिता- सब सो गए हैं। स्नैप भेजती हूं। मानव- वैसे ही दिखा दे, जैसा पहले दिखाती थी। निकिता- 5 मिनट दो बस, निशू अभी सोई है। 5 मिनट में गहरी नींद में सो जाएगी। मानव- अगर पॉसिबल हो तो कॉल ही कर ले नॉर्मल। वरना कोई बात नहीं। आदत तो डालनी पडे़गी अब। मैं गुस्सा नहीं करूंगा निक्की, तू सो जा। तुझे आज नहीं तो कल छोड़ना ही है। तो आज ही सही। निकिता- नहीं सोने की बात नहीं है। खाना खा लो मानव। थोड़ा-सा खा लो…प्लीज। बस रहम कर दे, गुड नाइट निक्की… मानव- यहां जो तुम्हारा सामान है, कल मैं वो देने आता हूं। बाकी का भिजवा दूंगा। कल तू अपना लैपटॉप एंड ऑल ले ले। वाईफाई के लिए तूने बोल ही दिया है। निकिता- ठीक है। मानव- बस अब तू आना मत…प्लीज। तुझे मेरे खिलाफ कुछ भी करना हो या पैसा मांगना हो, तो वह सब तू देख ले और कर ले। निकिता- नहीं आऊंगी मानव। मानव- बस यही रहम कर दे। गुड नाइट निक्की। मानव- मैं मोहित से मिलूंगा। उसे मैसेज कर रहा हूं। निकिता- उससे मिलकर फिर क्या होगा? मानव- सामने से देखूंगा। निकिता- क्या देखना है? मानव- मेरी इन सब परेशानियों का चेहरा तुम और मानव हो। दोनों को देखूंगा। निकिता- इन सब से निकलने की जगह और क्यों घुस रहे हो मानव? अभी आप बोल रहे थे कि आपको काम पर फोकस करना है। लेकिन, फिर से ये सब…। मानव- तुझे क्या तकलीफ है? तुझे तो इन्वॉल्व नहीं कर रहा। अब भी सोचती है उसके (मोहित) बारे में। निकिता- मुझे तकलीफ है कि इन सबसे निकलना है आपको, न कि दिन पर दिन और घुसना है। मानव- उसको तकलीफ न दूं मैं? मुझे मोहित की कोई चिंता नहीं… निकिता हां, एक बात और… जब आप उसकी (मोहित) वाइफ को बताने के लिए बोलते थे और मैं आपको मना करती थी। इसका मतलब ये नहीं कि मुझे उसकी चिंता थी। मुझे उसकी वाइफ के बारे में सोच कर बुरा लगता था कि उसका क्या हाल होगा, जब उसको ये पता चलेगा। वो तो छोड़ भी नहीं सकती। उसकी बेटी है और रह भी नहीं पाएगी। ये सब मुझे जब मेरे साथ हुआ, तब फील हुआ। मुझे मोहित की कोई चिंता नहीं थी। रोया होगा वो भी तेरे पास, जैसे मैं रो रहा… मानव मानव- अच्छा, तुझे ये सब पता है कि इतना बताने के बाद भी वो लोग न तो अलग हो पाएंगे और न ही साथ रह पाएंगे। उनसे पहले मेरे बारे में सोच लेती यार। या अपने घरवालों की सोच लेती। काफी पता है तुझे। पता ही होगा, इतना टाइम जो साथ गुजारा है। रोया होगा न वो भी तेरे पास, जैसे मैं रो रहा हूं। निकिता- मैंने वही लिखा है मानव कि ये मुझे तब फील हुआ, जब मेरे साथ हुआ। मानव- निक्की अगर तुझे जरा-सा फर्क पड़ा होता या फिर मैं लड़की होता तो सबसे पहले बता देता। निकिता- मानव हमें एक साल साथ में हुआ। कितनी मुश्किल से अलग हो रहे हैं। उसकी तो दो बेटियां हैं। मानव- क्योंकि आज नहीं तो कल, उनको सब बेकार ही होना है। 41 सेकेंड मानव-निकिता के बीच आखिरी वीडियो कॉल मानव ने निकिता को 12.50 मिनट पर लास्ट मैसेज किया। इसके बाद मानव ने 2 बजकर 4 मिनट पर निकिता को वीडियो कॉल की। इसके बाद निकिता ने लगातार 6 बार वीडियो कॉल की, लेकिन मानव ने कॉल रिसीव नहीं की। फिर 41 सेकेंड वीडियो कॉल पर दोनों की बात हुई। वीडियो कॉल के बाद फिर चैट शुरू हुई… मानव- तेरे सामने ही करूंगा। निकिता- एक बार कॉल पर बात करो। क्यों कर रहो हो ऐसा? प्लीज मत करो। आपको मुझसे कोई रिश्ता नहीं रखना, मत रखो। लेकिन, ये सब मत करो। मानव- फोन उठाओ। निकिता- रिया पढ़ रही है। मानव- मैं मर रहा हूं। निकिता- आपको क्यूं समझ नहीं आ रहा? मानव- एक बार फोन उठा ले बस। निकिता- आपको कोर्ट जाना है न, अलग भी होना है न। मानव- निक्की एक बार बस देख तो ले। निकिता- आपको पता है कि मैं क्यों आपका फोन नहीं उठा रही हूं। मानव- मुझे नहीं पता, तू मोहित के पास वापस क्यों गई? निकिता- क्योंकि आप सुनने को कुछ तैयार नहीं हो। मैं अब तुम सब को उठाऊंगा, सोने नहीं दूंगा मानव- तूने मेरे मां-बाप, हम सबको बेवकूफ बनाया। मैं सोने नहीं दूंगा। सबको उठाऊंगा अब। निकिता- तो उसकी सजा मुझे दो न। उनकी प्रॉब्लम क्यों बढ़ा रहे हो? मानव- नहीं, अब मैं तेरी बढ़ाऊंगा। अब तक सिर्फ मेरी बढ़ रही थी। मैं पैदल ही बरहन आऊंगा निक्की। मैं सारा बदला लूंगा। निकिता- अपने आपको हार्म करके कैसे बदला लोगे? कोर्ट जाओ, अलग हो जाओ। आज हम अलग हो गए। लीगली भी हो जाएंगे। निक्की मेरा क्या होगा, गले में साड़ी बांधकर बैठा हूं… मानव- कब से कॉल कर रहा हूं, वो भी नहीं उठा रही। निक्की मेरा क्या होगा? गले में साड़ी बांधकर बैठा हूं। तू फोन तक नहीं उठा रही। मोहित से बात कर रही है न? फोन बिजी आ रहा है। उसकी बीवी को भी बोलूंगा। निक्की- कुछ भी बोल रहे हो? कब बिजी आया फोन? अभी मैं फोन उठाऊंगी और आप मुझसे पूछोगे कि फोन क्यों नहीं उठा रही? फोन करना बंद करो। यहीं बात करो। मानव- होटल बुक हो रहा है क्या? निकिता- मानव रिया बैठी है, मेरे पास। वो पढ़ रही है। आज बहुत बोल रहे हो। मानव- आज शाम को जाओगी? अरे कौन-सा होटल है। (ये सुबह 4.06 बजे लास्ट मैसेज था।) साली के प्रेमी की बीवी ने भेजा था मानव को मैसेज मानव को पत्नी निकिता और साली की असलियत सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एक मैसेज से पता चली थी। पुलिस ने इस मैसेज को लेकर भी जांच की। इसमें सामने आया कि मैसेज अहारन निवासी निखिल जैन की पत्नी ने किया था। पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की। इसमें निखिल की पत्नी ने बताया कि 2022 में उसकी शादी निखिल से हुई। शादी के करीब एक साल बाद दीपावली पर मुझे पता चला कि मेरे पति के संबंध बरहन की रहने वाली निशू शर्मा (मानव की साली) से हैं। मैंने फोन में उनकी चैटिंग देखी थी। मैंने निशू को समझाने का प्रयास किया, तो उसने मुझे उल्टा-सीधा कहकर गाली दी। इसके बाद भी वो नहीं मानी। दोनों संबंध में रहे। निखिल की पत्नी ने बताया- 2024 में मैंने अपने ससुर को बताया कि उसके माता-पिता को समझाओ। मगर, इसके बाद भी वो नहीं माने। मैंने कई बार सुसाइड का प्रयास किया। इसके बाद निकिता को बताया कि अपनी बहन निशू को समझाओ। क्यों मेरा घर खराब कर रही है? निकिता ने मुझे उल्टा उकसाया कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए। वो तुम्हे पसंद नहीं करता। मैं होती तो अब तक मर जाती। इसके बाद ही मैंने अपनी ननद के फोन से मानव को मैसेज कर इन बहनों के बारे में बताया था। वहीं, निखिल जैन ने पुलिस को बताया कि मेरे और निशू के संबंध शादी के बाद भी बने रहे थे। निशू के परिवार वालों को ये सब पता था। मेरी पत्नी ने निकिता को बताया तो उसने उल्टा सीधा बोला। इससे नाराज होकर मेरी पत्नी ने मानव को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा था। निकिता की एक बहन का नाम जांच से निकाला गया
मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने FIR में निकिता के माता-पिता और तीनों बहनों का नाम लिखवाया था। पुलिस की जांच में सुसाइड में निकिता की बहन रिया की कोई संलिप्तता नहीं मिली। इसके चलते उसका नाम जांच में निकाल दिया गया। ————————— ये खबर भी पढ़िए- मानव शर्मा सुसाइड- बॉयफ्रेंड की शादी पर रोई थी निकिता, सगाई के बाद दूसरे से गिफ्ट लेती रही, आगरा पुलिस की 500 पन्नों की चार्जशीट आज से 84 दिन पहले आगरा में TCS मैनेजर मानव शर्मा ने लाइव सुसाइड किया था। आगरा पुलिस ने मामले में कोर्ट में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने निकिता के प्रेमी मोहित नरवानी से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। इस दौरान गर्लफ्रेंड ट्रांसफर करने जैसी कहानी भी सामने आई है। मोहित ने पुलिस को बताया- निकिता के पहले बॉयफ्रेंड अभिषेक जैन की शादी हो गई तो उन दोनों की बातें बंद हो गईं। इसके बाद अभिषेक ने ही निकिता से मेरी मुलाकात कराई। हम दोनों की लंबी बातें होने लगीं। हमारे बीच फिजिकल रिलेशन भी रहे। पढ़िए, निकिता और उसके दो एक्स बॉयफ्रेंड का कबूलनामा… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
आगरा के मानव-निकिता की 4 घंटे की चैटिंग:सुसाइड से पहले बोला- तुम्हारे प्रेमी से मिलूंगा; गले में फंदा है…VIDEO कॉल उठाओ
