<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra Pink Toilet:</strong> आगरा नगर निगम कबाड़ बस में पिंक टॉयलेट शुरू करने जा रहा है, जिसे महिलाओं के तैयार किया जा रहा है. कबाड़ हो चुकी सिटी बस को ठीक कर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं के लिए सुविधाएं मौजूद रहेंगी. बस के अंदर तैयार किया जा रहा पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी मौजूद है साथ ही टीवी भी लगाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिंक टॉयलेट को प्रयोग करने बाद महिलाएं अपना फीडबैक भी दे सकती हैं. महिलाओं की शिकायत और सुझाव की निगरानी समय समय पर अधिकारी करेंगे. तैयार हो रहा यह पिंक टायलेट शहर की सड़कों पर घूमेगा और जहां महिलाओं का आवागमन ज्यादा होता है वहां यह सुविधा महिलाओं को दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिलाओं के लिए बनाया गया पिंक टॉयलेट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व में भी नगर निगम की ओर कबाड़ से कई प्रकार की आकृति तैयार की गई है. उन्हें आगरा शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाया गया है, जिससे शहर की सुंदरता को चार चांद लगे हैं. अब नगर निगम ने महिलाओं के लिए यह पिंक टॉयलेट तैयार किया है. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर या चौराहों पर अगर महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो नगर निगम का यह पिंक टॉयलेट वहा तैनात होगा ,जिसे महिलाएं प्रयोग कर सकती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नगर निगम की तरफ से तैयार किया जा रहा पिंक टॉयलेट में चार टॉयलेट सीट लगाए गए हैं, जिसमें से दो बेस्टन और इंडियन टॉयलेट सीट है. टॉयलेट बस में टीवी भी लगाया गया है और आगे आने वाले समय में यह पिंक टॉयलेट आगरा शहर के प्रमुख स्थानों पर नजर आएगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>मूविंग टॉवलेट में लगाया गया है सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन भी </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगाया गया है. इस बस को पिंक कलर से सजाया गया है और पिंक टॉयलेट नाम दिया गया है. यह पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए सखी के रूप में ही काम आयेगी. पिंक टॉयलेट बस के ड्राइवर अनिल अग्रवाल ने बताया यह बहुत ही उपयोगी है. महिलाओं के लिए बाजारों में चौराहों पर टॉयलेट नहीं होते हैं, तो यह पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा, जिसमें कई सुविधा दी गई हैं. यह शहर के भीड़ भाड़ वाले बाजारों और चौराहे पर लगाई जाएंगी ताकि महिलाएं इसका उपयोग कर सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>ये भी पढ़ें: <a title=”Bareilly: बीजेपी नेता शेर अली जाफरी और बेटा गिरफ्तार, डी-फार्मा की फर्जी डिग्री देने का लगा आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bareilly-khusro-degree-college-chairman-and-bjp-leader-sher-ali-jafri-for-giving-fake-d-pharma-degree-ann-2781430″ target=”_self”>Bareilly: बीजेपी नेता शेर अली जाफरी और बेटा गिरफ्तार, डी-फार्मा की फर्जी डिग्री देने का लगा आरोप</a></span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra Pink Toilet:</strong> आगरा नगर निगम कबाड़ बस में पिंक टॉयलेट शुरू करने जा रहा है, जिसे महिलाओं के तैयार किया जा रहा है. कबाड़ हो चुकी सिटी बस को ठीक कर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं के लिए सुविधाएं मौजूद रहेंगी. बस के अंदर तैयार किया जा रहा पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी मौजूद है साथ ही टीवी भी लगाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिंक टॉयलेट को प्रयोग करने बाद महिलाएं अपना फीडबैक भी दे सकती हैं. महिलाओं की शिकायत और सुझाव की निगरानी समय समय पर अधिकारी करेंगे. तैयार हो रहा यह पिंक टायलेट शहर की सड़कों पर घूमेगा और जहां महिलाओं का आवागमन ज्यादा होता है वहां यह सुविधा महिलाओं को दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिलाओं के लिए बनाया गया पिंक टॉयलेट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व में भी नगर निगम की ओर कबाड़ से कई प्रकार की आकृति तैयार की गई है. उन्हें आगरा शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाया गया है, जिससे शहर की सुंदरता को चार चांद लगे हैं. अब नगर निगम ने महिलाओं के लिए यह पिंक टॉयलेट तैयार किया है. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर या चौराहों पर अगर महिलाओं के लिए टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो नगर निगम का यह पिंक टॉयलेट वहा तैनात होगा ,जिसे महिलाएं प्रयोग कर सकती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नगर निगम की तरफ से तैयार किया जा रहा पिंक टॉयलेट में चार टॉयलेट सीट लगाए गए हैं, जिसमें से दो बेस्टन और इंडियन टॉयलेट सीट है. टॉयलेट बस में टीवी भी लगाया गया है और आगे आने वाले समय में यह पिंक टॉयलेट आगरा शहर के प्रमुख स्थानों पर नजर आएगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>मूविंग टॉवलेट में लगाया गया है सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन भी </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगाया गया है. इस बस को पिंक कलर से सजाया गया है और पिंक टॉयलेट नाम दिया गया है. यह पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए सखी के रूप में ही काम आयेगी. पिंक टॉयलेट बस के ड्राइवर अनिल अग्रवाल ने बताया यह बहुत ही उपयोगी है. महिलाओं के लिए बाजारों में चौराहों पर टॉयलेट नहीं होते हैं, तो यह पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा, जिसमें कई सुविधा दी गई हैं. यह शहर के भीड़ भाड़ वाले बाजारों और चौराहे पर लगाई जाएंगी ताकि महिलाएं इसका उपयोग कर सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>ये भी पढ़ें: <a title=”Bareilly: बीजेपी नेता शेर अली जाफरी और बेटा गिरफ्तार, डी-फार्मा की फर्जी डिग्री देने का लगा आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bareilly-khusro-degree-college-chairman-and-bjp-leader-sher-ali-jafri-for-giving-fake-d-pharma-degree-ann-2781430″ target=”_self”>Bareilly: बीजेपी नेता शेर अली जाफरी और बेटा गिरफ्तार, डी-फार्मा की फर्जी डिग्री देने का लगा आरोप</a></span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शिमला में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के साथ वॉटर कैनन की बौछार, जानें दिनभर में क्या-क्या हुआ?