पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने शुगर मिल बटाला के पास नेशनल हाईवे 54 पर फ्लाईओवर बनाने और डेरा बाबा नानक में सक्की ड्रेन पर बने पुल की अवधि बढ़ाने को लेकर उन्हें एक पत्र सौंपा। रंधावा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया है कि गडकरी ने जल्द ही प्रोजेक्ट शुरू करने का आश्वासन दिया है। चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक बनाने का मुद्दा उठा इस बार पंजाब में कांग्रेस पार्टी के सात उम्मीदवार जीतकर सांसद बने हैं। शपथ लेने के बाद ज्यादातर सांसदों ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। साथ ही अपने क्षेत्रों की मांगों को भी प्रमुखता से उठाया है। इससे पहले पटियाला के सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राजपुरा-चंडीगढ़ मोहाली रेल लिंक पर चर्चा की। उन्होंने इस रेलवे लिंक के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने मांग की कि इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। इससे मालवा क्षेत्र को फायदा होगा। हालांकि रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी इस रूट पर जल्द काम शुरू करने की बात कही है। पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने शुगर मिल बटाला के पास नेशनल हाईवे 54 पर फ्लाईओवर बनाने और डेरा बाबा नानक में सक्की ड्रेन पर बने पुल की अवधि बढ़ाने को लेकर उन्हें एक पत्र सौंपा। रंधावा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया है कि गडकरी ने जल्द ही प्रोजेक्ट शुरू करने का आश्वासन दिया है। चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक बनाने का मुद्दा उठा इस बार पंजाब में कांग्रेस पार्टी के सात उम्मीदवार जीतकर सांसद बने हैं। शपथ लेने के बाद ज्यादातर सांसदों ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। साथ ही अपने क्षेत्रों की मांगों को भी प्रमुखता से उठाया है। इससे पहले पटियाला के सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राजपुरा-चंडीगढ़ मोहाली रेल लिंक पर चर्चा की। उन्होंने इस रेलवे लिंक के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने मांग की कि इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। इससे मालवा क्षेत्र को फायदा होगा। हालांकि रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी इस रूट पर जल्द काम शुरू करने की बात कही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पाकिस्तानी डॉन की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी, डॉन खोखर का राइट हैंड
पाकिस्तानी डॉन की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी, डॉन खोखर का राइट हैंड दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से BJP नेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर डॉन भड़का है। उसने कहा है कि मिथुन माफी मांग लें वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। भट्टी ने 2 वीडियो जारी किए हैं। पहले वीडियो में वह खुद मिथुन को धमका रहा है। जबकि, दूसरे वीडियो में मिथुन का बयान चलाकर पीछे डायलॉग बोल रहा है। डॉन भट्टी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है। इसके अलावा उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है। लॉरेंस के साथ उसकी जेल के भीतर से ईद की बधाई की वीडियो कॉल भी वायरल हुई थी। कुछ दिन पहले भट्टी ने दावा भी किया था कि उसने लॉरेंस और सलमान खान में समझौता कराने की कोशिश की थी। वीडियो में डॉन शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती को कही 4 बातें 1. मेरा प्यार से मशविरा, 10-15 दिन में माफी मांग लो
वीडियो में शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती की फोटो लगाकर कहा- ये वीडियो मेरी मिथुन के लिए है, जिसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि मुस्लिमों को काटूंगा और उनको उनकी जगह पर फेंकूंगा। मिथुन साहिब आपको प्यार से मेरा एक मशविरा है कि आप 10 से 15 दिनों में एक वीडियो जारी कर माफी मांग लें। यह आपके लिए बेहतर होगा और आपका माफी मांगना बनता भी है। 2. हम आपकी फ्लॉप फिल्म भी देखते थे, बकवास के लिए पछताना न पड़े
आगे भट्टी ने कहा- आपने हमारा दिल दुखाया है। आपके फैंस मुस्लिम भी हैं। आपको मुस्लिमों ने भी इज्जत दी है। आपकी चाहे फ्लॉप फिल्म में रही हो, हम देखने जाते थे। आज आप जो अनाज खा रहे हो, इन लोगों की वजह से ही है। वैसे भी आप जिस उम्र में हो, उस उम्र में बंदा बकवास कर ही देता है, जिसके लिए बाद में पछताना पड़ता है। 3. मैं धमकी नहीं देता, यह फिल्म नहीं रियल लाइफ है
भट्टी ने कहा- मैं किसी को वीडियो पर धमकी नहीं देता, क्योंकि यह कोई फिल्म नहीं है। यह रियल लाइफ है। आप जो इतने बड़े बदमाश बन रहे हो स्टेज पर चढ़कर, इंडिया में कोई एक डेट बताओ कि मैं उक्त तारीख को उक्त धर्म के व्यक्ति को जाकर थप्पड़ मारूंगा। फिर चाहे वह किसी भी धर्म का व्यक्ति हो। 4. उस जंग के बारे में मत सोचो, जो जीत नहीं सकते
साथ ही दूसरी वीडियो में भट्टी ने पहले मिथुन के बयान वाला वीडियो लगाया और उनके मुंह पर जूते के निशान बनाए हुए थे। इसके बाद भट्टी ने अपना फोटो लगाकर डायलॉग प्ले किया। उसमें कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए नसीहत है कि उस जंग के बारे में मत सोचो, जो तुम जीत नहीं सकते। क्योंकि, उक्त जंग का नतीजा सिर्फ तुम्हारी शर्मिंदगी होगी। मिथुन चक्रवर्ती पर क्यों भड़का पाकिस्तानी डॉन भट्टी
मिथुन चक्रवर्ती ने सार्वजनिक सभा में कहा था कि मैं आज अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि 60 के दशक का मिथुन चक्रवर्ती बोल रहा हूं। मैंने खून की राजनीति की है, इसलिए राजनीति के दांव-पेंच मेरे लिए नए नहीं हैं। मुझे पता है कि कौन सा कदम उठाने से क्या काम होगा। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कह रहा हूं कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा, सब करूंगा। कुछ भी यानी कुछ भी। और इसका एक अंतर्निहित अर्थ है। मिथुन ने आगे कहा था कि यहां के एक नेता ने कहा था कि हिदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री उसे कुछ कहेंगी, लेकिन कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी जमीन में गाड़ दूंगा। लॉरेंस-सलमान की सुलह करवाने की कोशिश का दावा कर चुका भट्टी
बता दें कि कुछ दिन पहले भी भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। इसमें भट्टी ने कहा था कि मैं या मेरा भाई फारूख खोखर इस विवाद में इसलिए आए थे कि हम गैंगस्टर लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुलह करवा सकें। मेरी सलमान खान के करीबियों से काफी देर से बातचीत चल रही थी। लॉरेंस मेरी और फारूख भाई की बहुत इज्जत करता है। आपकी खुद की कंट्री में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं उठा जो कि लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवा सके। जब हम इस चीज में पड़े और दोनों की सुलह करवाने की कोशिश की तो हमें आतंकवादी बना दिया गया और हमें कहा गया कि हम बलूचिस्तान से आए हैं। और भी बहुत कुछ कहा गया। यहां तक कि हमारा नाम सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में हथियार सप्लायर के तौर पर भी जोड़ा गया। हमारे खिलाफ बहुत कुछ बोला गया। कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए गए। वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भट्टी ने कहा- अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। भट्टी और लॉरेंस की वीडियो कॉल हुई थी वायरल
करीब 4 महीने पहले लॉरेंस और शहबाज भट्टी की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद की मुबारकबाद देता नजर आ रहा था। यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया था। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। यह वीडियो जब वायरल हुआ था, तब भी लॉरेंस हाई सिक्योरिटी वाली गुजरात की साबरमती जेल में बंद था, लेकिन इसे लेकर साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा था कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। शहजाद भट्टी विदेश से चला रहा नेटवर्क
शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारूख राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारूख पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वह पाकिस्तान हो या फिर दुबई। फारूख खोखर और जफर सुपारी एक साथ मिलकर अपना कुनबा चलाते हैं। यह खबर भी पढ़ें… गैंगस्टर लॉरेंस की वीडियो कॉल से हड़कंप:पाकिस्तानी डॉन को ईद की बधाई दे रहा; सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड अभी गुजरात जेल में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ है। इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। पूरी खबर पढ़ें…
लुधियाना में आज पहुंचेंगे स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिद्धू:जल जनित बीमारियों को लेकर गंभीर, डिप्टी कमिश्नर के साथ करेंगे बैठक
लुधियाना में आज पहुंचेंगे स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिद्धू:जल जनित बीमारियों को लेकर गंभीर, डिप्टी कमिश्नर के साथ करेंगे बैठक स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू आज पंजाब के लुधियाना पहुंच रहे हैं। सबसे पहले वे सीएमसी अस्पताल के प्रबंधकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद करीब 12 बजे वे बचत भवन में डिप्टी कमिश्नर लुधियाना साक्षी साहनी के साथ बैठक करेंगे। बैठक में शहर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में जल जनित बीमारियों के बारे में चर्चा होगी। यह बीमारी मानसून के मौसम में ज्यादा फैलती है। जल जनित बीमारियां बैक्टीरिया, वायरस और परजीवी जैसे सूक्ष्मजीवों से दूषित पानी के संपर्क में आने या उसके सेवन से होती हैं। ये बीमारियां दूषित पानी पीने, दूषित पानी में तैरने या दूषित पानी से धुले भोजन को खाने से व्यक्ति को अपना शिकार बनाती हैं। जल जनित बीमारियों के उदाहरणों में हैजा, टाइफाइड, जिआर्डियासिस और हेपेटाइटिस ए आदि शामिल हैं। जलजनित रोगों के लक्षण और संकेत -जलजनित रोग अक्सर जठरांत्र प्रणाली को प्रभावित करते हैं। इससे दस्त, पेट में दर्द, ऐंठन और मतली होती है। -कुछ जलजनित रोगों में दस्त के साथ उल्टी भी हो सकती है। -हेपेटाइटिस जैसे जलजनित रोगों के मामलों में बुखार के साथ शरीर में दर्द भी हो सकता है। इसके अलावा मतली, उल्टी, भूख न लगना और त्वचा, आंखों और पेशाब में पीलापन भी देखा जा सकता है। -दूसरी ओर, टाइफाइड के लक्षण केवल बुखार और सिरदर्द ही होते हैं।
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में रोड एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया, पंजाब में प्रियंका-केजरीवाल, राहुल हिमाचल में; दिल्ली के अस्पताल में 6 नवजात की मौत
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में रोड एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया, पंजाब में प्रियंका-केजरीवाल, राहुल हिमाचल में; दिल्ली के अस्पताल में 6 नवजात की मौत नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में ट्रेवलर टकराने का वीडियो सामने आया, 7 की मौत, 19 घायल
हरियाणा के अंबाला में बीते गुरुवार की रात को हुए एक भीषण सड़क हादसे का अब एक CCTV फुटेज सामने आया है। 18 सेकेंड के फुटेज में दिख रहा है कि एक ट्रॉला सड़क पर खड़ा है। उसके नजदीक से दूसरा ट्रॉला निकल जाता है, लेकिन 10वें सेकेंड पर एक मिनी बस ट्रॉले को पीछे से टक्कर मारती है। टकराते ही मिनी बस के परखच्चे उड़ जाते हैं। इस घटना में 7 की मौत, जबकि 19 लोग घायल हुए थे।
पढ़ें पूरी खबर… 2. दिल्ली में चाइल्ड हॉस्पिटल में आग, 6 नवजात की मौत, 5 बच्चों का रेस्क्यू किया गया
दिल्ली के विवेक विहार स्थित बच्चों के एक अस्पताल में शनिवार देर रात आग लग गई। हादसे में 6 नवजात बच्चों की मौत हो गई। 5 का रेस्क्यू किया गया है। इनमें से एक वेंटिलेटर पर है। अस्पताल में 12 बच्चे थे, जिनमें से एक की मौत हादसे से पहले हो चुकी थी। अस्पताल में लगी आग ने बगल की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग को भी चपेट में ले लिया। यहां से भी लोगों को रेस्क्यू किया गया।
पढ़ें पूरी खबर… 3. राहुल गांधी की हिमाचल में 2 जनसभाएं
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज 2 जनसभाएं करेंगे। राहुल की पहली जनसभा शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सिरमौर जिला के नाहन के चौगान मैदान में होगी, जबकि दूसरी जनसभा हमीरपुर लोकसभा सीट के तहत ऊना के पुलिस ग्राउंड में होगी।
पढ़ें पूरी खबर… 4. राजकोट गेम जोन हादसे में अब तक 30 की मौत, इनमें 12 बच्चे
गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित TRP गेम जोन में शनिवार की शाम आग लगी थी। हादसे में अब तक 12 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई। 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभी भी मरने वालों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। गेम जोन में करीब 3500 लीटर डीजल-पेट्रोल स्टोर करके रखा गया था। साथ ही इसका डोम भी कपड़े और फाइबर से बना था। इसलिए आग तेजी से फैल गई थी।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पंजाब में प्रियंका गांधी की रैली, पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगी
1 जून को पंजाब में लोकसभा के लिए मतदान होने जा रहा है। इससे पहले AICC की महासचिव प्रियंका गांधी पंजाब दौरे पर आ रही हैं। वह शहीदों की धरती फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलके में प्रचार कर पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेगी।
पढ़ें पूरी खबर… 6. मालीवाल बोलीं- जब केजरीवाल गिरफ्तार हुए तब अमेरिका में थी, वहां से पार्टी के लिए काम किया
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था, तब वे अमेरिका में थीं। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के वक्त AAP सांसद हरभजन सिंह, स्वाति मालीवाल और राघव चड्ढा के दिल्ली में मौजूद नहीं थे। इस वजह से पार्टी लीडर इन लोगों से नाराज थे। स्वाति ने कहा कि अमेरिका में रहने के दौरान मैं पार्टी के लिए जो भी कर सकती थी वो किया था।
पढ़ें पूरी खबर… 7. चुनाव प्रचार थमने तक पंजाब में ही रहेंगे केजरीवाल
पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर AAP सुप्रीमो दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम तय हो गए हैं। वह चुनाव प्रचार थमने तक पंजाब में ही रहेंगे। उनके सभी 13 हलकों में प्रोग्राम तय हैं। केजरीवाल रोजाना 3 से 4 सभाएं व रोड शो करेंगे।
पढ़ें पूरी खबर… 8. IPL फाइनल में आज KKR vs SRH: दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी
IPL 2024 का फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे KKR और SRH के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। कोलकाता और हैदराबाद फाइनल में पहली बार भिड़ेंगी। KKR चौथी और SRH तीसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। KKR ने दो बार (2012 और 2014) खिताब भी जीता है। हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में IPL फाइनल अपने नाम किया था। पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम 10वें नंबर पर रही थी।
पढ़ें पूरी खबर… 9. पंजाब में तरराष्ट्रीय नार्को तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
पंजाब की फाजिल्का पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 5 किलो 470 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इनसे पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
पढ़ें पूरी खबर… 10. माउंट एवरेस्ट पर जाम: 1 दिन में 200 लोग पहुंचे, भीड़ से बर्फ का हिस्सा ढहा, 2 पर्वतारोही दबे
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम लग गया। एक साथ 200 पर्वतारोही 8,790 मीटर की ऊंचाई पर साउथ समिट और हिलेरी स्टेप पर पहुंच गए। माउंट एवरेस्ट यहां से 200 फीट की दूरी पर है। भीड़ जमा होने के कारण यहां बर्फ का एक हिस्सा टूट गया। 6 पर्वतारोही वहां फंस गए। 4 रस्सी के सहारे वापस ऊपर आने में कामयाब रहे। वहीं दो पर्वतारोही (एक ब्रिटिश और एक नेपाली) हजारों फीट नीचे गिरकर बर्फ में दब गए। घटना 21 मई की है, वीडियो अब सामने आया है।
पढ़ें पूरी खबर…