CM योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ की फाइनल तैयारियों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 1 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। सभी विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग की। अल्टीमेटम दिया था कि महाकुंभ से जुड़े सभी प्रोजेक्ट हफ्तेभर में पूरे हो जाने चाहिए। पांच दिन बाद यानी 13 जनवरी को महाकुंभ का पहला स्नान है तो योगी आज फाइनल तैयारियां देखेंगे। आज और कल योगी महाकुंभ में ही रहेंगे। यहां सभी अखाड़ों के शिविरों में जाएंगे। पांच-पांच मिनट यहां रुकेंगे। रात में संतों के साथ ही भोजन करेंगे। मुख्यमंत्री का ज्यादातर समय महाकुंभ क्षेत्र में होगा। CM योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ की फाइनल तैयारियों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 1 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। सभी विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग की। अल्टीमेटम दिया था कि महाकुंभ से जुड़े सभी प्रोजेक्ट हफ्तेभर में पूरे हो जाने चाहिए। पांच दिन बाद यानी 13 जनवरी को महाकुंभ का पहला स्नान है तो योगी आज फाइनल तैयारियां देखेंगे। आज और कल योगी महाकुंभ में ही रहेंगे। यहां सभी अखाड़ों के शिविरों में जाएंगे। पांच-पांच मिनट यहां रुकेंगे। रात में संतों के साथ ही भोजन करेंगे। मुख्यमंत्री का ज्यादातर समय महाकुंभ क्षेत्र में होगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Fire tragedy : Kerala bids adieu as they arrive for the final journey
Fire tragedy : Kerala bids adieu as they arrive for the final journey Kochi international airport witnessed one of the most emotional moments it has never seen till date as 24 bodies were kept at the entrance for paying tributes before being moved to the home towns for their dear ones to catch the last glimpse.
Bihar Crime: कटिहार में चाचा ने 6 साल की मासूम के साथ किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar Crime: कटिहार में चाचा ने 6 साल की मासूम के साथ किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Raped Six Year Old Minor Girl:</strong> कटिहार जिला के आजमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी चाचा ने एक छह वर्षीय भतीजी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. जानकारी मिलते ही आरोपित 17 वर्षीय चाचा को आजमनगर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घर में अकेली थी बच्ची, बाजार गई थी मां</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता की मां आजमनगर बाजार गई थी, बच्ची को घर में अकेला पाकर आरोपी ने घर के पीछे पराली के ढेर में ले जाकर बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया. जब मां बाजार से वापस घर लौटी तो बच्ची को लहूलुहान बदहवास देख कर चीखने-चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बच्ची से पूछने पर उसने पूरी घटना के बारे में बताया. उसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इसकी सूचना आजमनगर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने फॉरेंसिक टीम को इसकी सूचना दी है, फॉरेंसिक टीम वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित नाबालिग की मां इस जघन्य अपराध में आरोपित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है, जिसको ले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के जरिए घटनास्थल की जांच की जा रही है. साक्ष्य जुटाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपित को कड़ी सजा हो इसके लिए आजमनगर पुलिस प्रयासरत है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि रेप के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत<span class=”ILfuVd” lang=”hi”><span class=”hgKElc”> कानून में पहले मौत की सजा नहीं थी, लेकिन 2019 में इसमें संशोधन कर मौत की सजा का भी प्रावधान कर दिया गया. इसके बावजूद ऐसे मामले तमाम जिलों में आए दिन हो रहे हैं. बच्चियों के साथ हैवानियत रूकने का नाम नहीं ले रही है. तकरीबन सभी जिलों से दुष्कर्म और रेप के मामले सामने आ ही रहे हैं. </span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”ILfuVd” lang=”hi”><span class=”hgKElc”><strong>ये भी पढ़ेंः </strong></span></span><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-deputy-cm-vijay-kumar-sinha-reviewed-preparations-for-yuva-utsav-in-lakhisarai-2814259″>Bihar News: बिहार में जल्द ही सांस्कृतिक कॉरिडोर बनाने की कोशिश में जुटे विजय सिन्हा, प्रदेश में सैलानियों की बढ़ेगी संख्या</a></strong></p>
Biahr News: नालंदा में मां-बेटे का शव मिलने से सनसनी, पाइन से बरामद हुई दोनों की लाश
Biahr News: नालंदा में मां-बेटे का शव मिलने से सनसनी, पाइन से बरामद हुई दोनों की लाश <p style=”text-align: justify;”><strong>Dead Dody Found In Nalanda:</strong> नालंदा सिलाव थाना इलाके के केसरी बिगहा गांव के पास मंगलवार (10 सितंबर) की सुबह मां और बेटे का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैला गई. शव को सड़क किनारे पाइन से बरामद किया गया है. शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. शव मिलने के सूचना पर छबिलापुर थाना और सिलाव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची फिर जांच में जुट गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सड़क पार करने के दौरान डूबने की आशंका</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतका की पहचान केसरी बिगहा गांव के कमलेश प्रसाद के पत्नी सविता देवी और इनके 15 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव आने के लिए सड़क किनारे पाइन में पानी को पार करना पड़ता है, पाइन पार करने के दौरान मां और बेटा की डूबने से मौत हो गई होगी. मां बेटा दोनों किसी परिवार के यहां बीते दो दिन पहले गए हुए थे. परिवार के यहां से लौटने के बाद रात हो जाने के कारण अंधेरे में पाइन पार कर सड़क पर चढ़ने के दौरान पाइन के गड्ढे में डूब गए, जिससे मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतका के परिवार वालों ने बताया बताया कि मां का यह इकलौता पुत्र था. दोनों एक साथ परिवार के यहां गए थे, सोमवार की शाम परिवार के यहां से अपने गांव लौट रहे थे. रात होने के बाद भी दोनो नही लौटे तो परिवार वाले खोजबीन करने गए थे, मगर पता नहीं चला. आज सुबह पाइन की ओर गांव के ग्रामीण गए उसके बाद शव को देखा गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले में क्या बोले थाना प्रभारी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सिलाव थाना प्रभारी इरफान खान ने बताया कि सुबह सूचना मिली की पाइन में दो शव है. इस सूचना पर पुलिस पहुंची मगर पहले ही गांव के ग्रामीण शव को पाइन से बाहर निकल चुके थे. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे पाइन है, जिसमें पानी भरा हुआ है. पाइन पार करने के बाद पक्की सड़क आती है इसी दौरान मां और बेटा पाइन पार करने के दौरान डूब गए होंगे. शव की पहचान भी हो गई है. शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों की मृत्यु कैसे हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-muzaffarpur-student-brought-weapon-in-coaching-centre-and-shot-girl-student-ann-2780498″>Bihar News: मुजफ्फरपुर में कोचिंग सेंटर पर हथियार लेकर पहुंचा छात्र और छात्रा को मार दी गोली, मची अफरा-तफरी</a></strong></p>