तस्करों की गुंडागर्दी…:महिला एसएचओ के हाथ की हड्‌डी तोड़ी, गनमैन की वर्दी फाड़ी

तस्करों की गुंडागर्दी…:महिला एसएचओ के हाथ की हड्‌डी तोड़ी, गनमैन की वर्दी फाड़ी

जिला फाजिल्का के अधीन आते गांव ढंडी कदीम में एनडीपीएस मामले में नामजद भगोड़े आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। यही नहीं 14 से 15 आरोपियों ने मिलकर महिला एसएचओ के हाथ की हड्डी तोड़ दी और गनमैन की वर्दी फाड़ डाली व मोबाइल छीन लिया। जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि वह 7 जनवरी को पुलिस टीम के साथ गश्त करते गांव प्रभात सिंह वाला उताड़ पहुंचे और वहां पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गांव ढंडी कदीम में 2 किलो हेरोइन की खेप के आने की सूचना मिली। पुलिस ने देर रात 12 बजे ट्रैप लगाया, जिसकी भनक नशा तस्करों को लग गई। पुलिस की सतर्कता के चलते न ड्रोन आया और न पाक से कन्साइनमेंट आई। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि भगोड़ा तस्कर अमनदीप सिंह उर्फ अमना निवासी ढंडी कदीम पड़ोसी करनैल सिंह के घर में छिपा हुआ है। उन्होंने साथी कर्मचारियों के साथ करनैल सिंह के घर पर रेड की। वहां पुलिस के पहुंचते ही आरोपी करनैल सिंह, बब्बल कौर, शर्मा सिंह, सुंदरा बाई, कुलवंत सिंह, मीता रानी, शिंदर सिंह, गुरमीतो बाई निवासी गांव ढंडी कदीम, बलजीत सिंह, मनजीत कौर निवासी गांव हजारा राम सिंह वाला और अन्य 5 लोगों ने हमला कर दिया। दो आरोपी गिरफ्तार… पुलिस को पाक से 2 किलो हेरोइन आने की सूचना मिली थी, पुलिस ने घर पर रेड की तो तस्करों ने हमला किया जांच अधिकारी ने बताया कि हमले में महिला एसएचओ अमरजीत सिंह के हाथ की हड्डी टूट गई और कंधों व सिर पर चोटें आई हैं। आरोपियों ने ड्यूटी में विघ्न डालकर मुलाजिमों से धक्कामुक्की की और गनमैन केवल कृष्ण की वर्दी डाली और सरकारी कागजात व फोन छीन लिए। हमलवारों ने मिलकर नशा तस्कर अमनदीप सिंह को भगा दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों पर खिलाफ वििभन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने करनैल सिंह और बब्बल कौर को काबू किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। इधर, डीएसपी जतिंदर सिंह का कहना है कि पाकिस्तान नंबर एक्टिवेट हैं, जिनके जरिए ड्रोन की खेप मंगवाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा वाट्सएप नंबरों का डंप मंगवाया जा रहा है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला फाजिल्का के अधीन आते गांव ढंडी कदीम में एनडीपीएस मामले में नामजद भगोड़े आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। यही नहीं 14 से 15 आरोपियों ने मिलकर महिला एसएचओ के हाथ की हड्डी तोड़ दी और गनमैन की वर्दी फाड़ डाली व मोबाइल छीन लिया। जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि वह 7 जनवरी को पुलिस टीम के साथ गश्त करते गांव प्रभात सिंह वाला उताड़ पहुंचे और वहां पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गांव ढंडी कदीम में 2 किलो हेरोइन की खेप के आने की सूचना मिली। पुलिस ने देर रात 12 बजे ट्रैप लगाया, जिसकी भनक नशा तस्करों को लग गई। पुलिस की सतर्कता के चलते न ड्रोन आया और न पाक से कन्साइनमेंट आई। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि भगोड़ा तस्कर अमनदीप सिंह उर्फ अमना निवासी ढंडी कदीम पड़ोसी करनैल सिंह के घर में छिपा हुआ है। उन्होंने साथी कर्मचारियों के साथ करनैल सिंह के घर पर रेड की। वहां पुलिस के पहुंचते ही आरोपी करनैल सिंह, बब्बल कौर, शर्मा सिंह, सुंदरा बाई, कुलवंत सिंह, मीता रानी, शिंदर सिंह, गुरमीतो बाई निवासी गांव ढंडी कदीम, बलजीत सिंह, मनजीत कौर निवासी गांव हजारा राम सिंह वाला और अन्य 5 लोगों ने हमला कर दिया। दो आरोपी गिरफ्तार… पुलिस को पाक से 2 किलो हेरोइन आने की सूचना मिली थी, पुलिस ने घर पर रेड की तो तस्करों ने हमला किया जांच अधिकारी ने बताया कि हमले में महिला एसएचओ अमरजीत सिंह के हाथ की हड्डी टूट गई और कंधों व सिर पर चोटें आई हैं। आरोपियों ने ड्यूटी में विघ्न डालकर मुलाजिमों से धक्कामुक्की की और गनमैन केवल कृष्ण की वर्दी डाली और सरकारी कागजात व फोन छीन लिए। हमलवारों ने मिलकर नशा तस्कर अमनदीप सिंह को भगा दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों पर खिलाफ वििभन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने करनैल सिंह और बब्बल कौर को काबू किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। इधर, डीएसपी जतिंदर सिंह का कहना है कि पाकिस्तान नंबर एक्टिवेट हैं, जिनके जरिए ड्रोन की खेप मंगवाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा वाट्सएप नंबरों का डंप मंगवाया जा रहा है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर