घर में घुसे लुटेरे, शोर मचाया तो शिक्षक को मारी गोली

अलसुबह 3 बजे की वारदात कालांवाली (डबवाली) | उपमंडल कालांवाली में डबवाली रोड पर गांव जगमालवाली में बुधवार अलसुबह 3 बजे एक घर में लुटेरे घुस गए। शोर सुनकर लोग जागे तो आरोपी फायरिंग कर दी। गोली 30 वर्षीय शिक्षक गुरमीत सिंह पुत्र भाग सिंह को लगी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लुधियाना डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया है। ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि अध्यापक दंपती बच्चे के साथ कमरे में सो रहे थे और उनके माता-पिता दूसरे कमरे में थे। अलसुबह करीब 3 बजे 2 लुटेरे गांव के बाहर जगमालवाली डेरा वाली रोड किनारे घर में घुसे और पिता भाग सिंह की तरफ रिवाल्वर तान कर बोले जो कुछ है निकाल दो। इससे घबराए किसान भाग सिंह ने शोर मचाया तो दूसरे कमरे में सो रहे अध्यापक बेटे गुरमीत सिंह ने कमरे का दरवाजा खोला तो सामने लुटेरों ने फायरिंग कर दी। जिससे गोली गुरमीत सिंह के गले में जा लगी। गोली लगने के बाद गुरमीत सिंह खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। मौका पाकर लुटेरे मौके से फरार हो गए। पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। डीएसपी मयंक मुदगिल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। अलसुबह 3 बजे की वारदात कालांवाली (डबवाली) | उपमंडल कालांवाली में डबवाली रोड पर गांव जगमालवाली में बुधवार अलसुबह 3 बजे एक घर में लुटेरे घुस गए। शोर सुनकर लोग जागे तो आरोपी फायरिंग कर दी। गोली 30 वर्षीय शिक्षक गुरमीत सिंह पुत्र भाग सिंह को लगी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लुधियाना डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया है। ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि अध्यापक दंपती बच्चे के साथ कमरे में सो रहे थे और उनके माता-पिता दूसरे कमरे में थे। अलसुबह करीब 3 बजे 2 लुटेरे गांव के बाहर जगमालवाली डेरा वाली रोड किनारे घर में घुसे और पिता भाग सिंह की तरफ रिवाल्वर तान कर बोले जो कुछ है निकाल दो। इससे घबराए किसान भाग सिंह ने शोर मचाया तो दूसरे कमरे में सो रहे अध्यापक बेटे गुरमीत सिंह ने कमरे का दरवाजा खोला तो सामने लुटेरों ने फायरिंग कर दी। जिससे गोली गुरमीत सिंह के गले में जा लगी। गोली लगने के बाद गुरमीत सिंह खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। मौका पाकर लुटेरे मौके से फरार हो गए। पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। डीएसपी मयंक मुदगिल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर