‘आज तुम सब खून के आंसू रोओगे!’ फ्लाइट के बाद मुंबई-हावड़ा मेल में बम ब्लास्ट की मिली धमकी

‘आज तुम सब खून के आंसू रोओगे!’ फ्लाइट के बाद मुंबई-हावड़ा मेल में बम ब्लास्ट की मिली धमकी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bomb Blast Threat in Mumbai-Howrah Mail: </strong>महाराष्ट्र में मुंबई-हावड़ा मेल में बम ब्लास्ट करने की धमकी सोशल मीडिया एक्स के जरिये भेजी गई. पोस्ट में लिखा गया था कि ट्रेन में टाइम बम के जरिए ब्लास्ट किया जाएगा और धमाका नाशिक में होगा. धमकी मिलने के तुरंत बाद ही रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया और&nbsp;ट्रेन को जलगांव में रोक कर सुबह 4:15 बजे तलाशी ली गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, सुबह 6.30 बजे तक चले इस तलाशी अभियान में ये धमकी कोरी अफवाह साबित हुई. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी भेजने वाला व्यक्ति कौ था. इसके लिए सोशल मीडिया अकाउंट की जांच-पड़ताल की जा रही है. धमकी भरा ये पोस्ट फजलुद्दीन नाम के एक्स अकाउंट से किया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> धमकी में क्या लिखा था?</strong><br />एक्स पर धमकी भरे पोस्ट में लिखा गया था, “क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे! आज सुबह खून के आंसू रोओगे तुम लोग. आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है. नाशिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”एक दो दिन में हो सकती है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा, CM शिंदे ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-election-commission-can-announce-date-of-election-soon-cm-eknath-shinde-2803045″ target=”_blank” rel=”noopener”>एक दो दिन में हो सकती है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा, CM शिंदे ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bomb Blast Threat in Mumbai-Howrah Mail: </strong>महाराष्ट्र में मुंबई-हावड़ा मेल में बम ब्लास्ट करने की धमकी सोशल मीडिया एक्स के जरिये भेजी गई. पोस्ट में लिखा गया था कि ट्रेन में टाइम बम के जरिए ब्लास्ट किया जाएगा और धमाका नाशिक में होगा. धमकी मिलने के तुरंत बाद ही रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया और&nbsp;ट्रेन को जलगांव में रोक कर सुबह 4:15 बजे तलाशी ली गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, सुबह 6.30 बजे तक चले इस तलाशी अभियान में ये धमकी कोरी अफवाह साबित हुई. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी भेजने वाला व्यक्ति कौ था. इसके लिए सोशल मीडिया अकाउंट की जांच-पड़ताल की जा रही है. धमकी भरा ये पोस्ट फजलुद्दीन नाम के एक्स अकाउंट से किया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> धमकी में क्या लिखा था?</strong><br />एक्स पर धमकी भरे पोस्ट में लिखा गया था, “क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे! आज सुबह खून के आंसू रोओगे तुम लोग. आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है. नाशिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”एक दो दिन में हो सकती है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा, CM शिंदे ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-election-commission-can-announce-date-of-election-soon-cm-eknath-shinde-2803045″ target=”_blank” rel=”noopener”>एक दो दिन में हो सकती है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा, CM शिंदे ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक</a></strong></p>  महाराष्ट्र Baba Siddique: ‘बाबा सिद्दीकी की हत्या की…’, BJP नेता कौसर जहां का बड़ा बयान