आज दूसरे मेडल‌ के लिए निशाना लगाएगी मनु भाकर:पेरिस‌ ओलिंपिक में हरियाणा के शूटर सरबजोत संग‌ टीम मुकाबला; ब्रान्ज जीत चुकी

आज दूसरे मेडल‌ के लिए निशाना लगाएगी मनु भाकर:पेरिस‌ ओलिंपिक में हरियाणा के शूटर सरबजोत संग‌ टीम मुकाबला; ब्रान्ज जीत चुकी

हरियाणा की शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह पेरिस ओलिंपिक में आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे। उनका मुकाबला कोरिया की टीम से होगा। सोमवार को हुए मुकाबले में मनु भाकर और सरबजोत ने 580 पॉइंट के साथ मेडल राउंड में जगह बनाई। इससे पहले, मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। अगर आज भी मेडल जीतती हैं तो वह ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली महिला भारतीय शूटर बन जाएंगी। सोमवार को फाइनल में पहुंचने के बाद सरबजोत सिंह ने कहा, ‘रात को सोने से पहले वह लिखता हूं, जो अगले दिन चाहता हूं, उसके बाद सुबह जल्दी उठकर उसी संकल्प के साथ अभ्यास करता हूं। कामयाबी का अभी तक यही मंत्र रहा है। मनु मजबूत खिलाड़ी है। अंतिम शॉट तक उम्मीद नहीं छोड़नी है, अब उसे चैंपियन की तरह प्रदर्शन करना है। उधर, पुरुष 51 किलोग्राम राउंड के बॉक्सिंग इवेंट में रोहतक के अमित पंघाल का आज शाम सवा 7 बजे 16 ऑफ का मैच होगा। उनका मुकाबला जांबिया के पेट्रिक चियेंबा से होगा। अमित, जांबयाई मुक्केबाज को कॉमनवेल्थ गेम्स में हरा चुके हैं। सरबजोत सिंह और मनु भाकर के बारे में जानिए… 1. सरबजोत सिंह सरबजोत सिंह का जन्म 30 सितंबर 2001 को हुआ। वह हरियाणा में अंबाला जिले के मुलाना के अंतर्गत आने वाले धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह किसान हैं। मां हरदीप कौर गृहिणी हैं। सरबजोत चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित DAV कॉलेज के छात्र हैं। सरबजोत ने स्कूल टाइम में ही शूटिंग करना शुरू कर दिया था। वह सेंट्रल फीनिक्स क्लब में अंबाला कैंट स्थित एआर शूटिंग एकेडमी के कोच अभिषेक राणा के अंडर ट्रेनिंग लेते हैं। 2. मनु भाकर मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हुआ था। वह हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में हैं। एक दिन मनु अपने पापा के साथ शूटिंग रेज में घूम रही थी। अचानक मनु शूटिंग करने लगी। उसने बिल्कुल बीच में 10 नंबर टारगेट पर निशाना साधा। यह देखकर पिता ने मनु को शूटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया और बंदूक खरीदकर दी। मनु को नेशनल कोच यशपाल राणा ने शूटिंग के गुर सिखाए। शूटिंग से पहले मनु खुद को कराटे, थांग टा, टांता, स्केटिंग, स्वीमिंग और टेनिस में आजमा चुकी हैं। कराटे, थांग टा और टांता में मनु नेशनल मेडलिस्ट है। टांता में 3 बार की नेशनल चैंपियन है। स्केटिंग में स्टेट मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने स्कूल में स्वीमिंग और टेनिस खेला है। ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणवी छोरी ने देश को दिलाया पहला मेडल:पेरिस ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज, पहली भारतीय महिला शूटर बनीं, दादी बोलीं- सोने की टूम पहनाऊंगी हरियाणा की मनु भाकर को संसद में बधाई:ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता, कल PM ने फोन पर बात की; मां बोलीं-जल्द सरप्राइज देंगे हरियाणा की मनु भाकर एक और मेडल की दौड़ में:मिक्स टीम के फाइनल में पहुंची, कल ब्रॉन्ज जीता; कुरुक्षेत्र की रमिता फाइनल में हारीं ​​​​​​​ हरियाणा की शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह पेरिस ओलिंपिक में आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे। उनका मुकाबला कोरिया की टीम से होगा। सोमवार को हुए मुकाबले में मनु भाकर और सरबजोत ने 580 पॉइंट के साथ मेडल राउंड में जगह बनाई। इससे पहले, मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। अगर आज भी मेडल जीतती हैं तो वह ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली महिला भारतीय शूटर बन जाएंगी। सोमवार को फाइनल में पहुंचने के बाद सरबजोत सिंह ने कहा, ‘रात को सोने से पहले वह लिखता हूं, जो अगले दिन चाहता हूं, उसके बाद सुबह जल्दी उठकर उसी संकल्प के साथ अभ्यास करता हूं। कामयाबी का अभी तक यही मंत्र रहा है। मनु मजबूत खिलाड़ी है। अंतिम शॉट तक उम्मीद नहीं छोड़नी है, अब उसे चैंपियन की तरह प्रदर्शन करना है। उधर, पुरुष 51 किलोग्राम राउंड के बॉक्सिंग इवेंट में रोहतक के अमित पंघाल का आज शाम सवा 7 बजे 16 ऑफ का मैच होगा। उनका मुकाबला जांबिया के पेट्रिक चियेंबा से होगा। अमित, जांबयाई मुक्केबाज को कॉमनवेल्थ गेम्स में हरा चुके हैं। सरबजोत सिंह और मनु भाकर के बारे में जानिए… 1. सरबजोत सिंह सरबजोत सिंह का जन्म 30 सितंबर 2001 को हुआ। वह हरियाणा में अंबाला जिले के मुलाना के अंतर्गत आने वाले धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह किसान हैं। मां हरदीप कौर गृहिणी हैं। सरबजोत चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित DAV कॉलेज के छात्र हैं। सरबजोत ने स्कूल टाइम में ही शूटिंग करना शुरू कर दिया था। वह सेंट्रल फीनिक्स क्लब में अंबाला कैंट स्थित एआर शूटिंग एकेडमी के कोच अभिषेक राणा के अंडर ट्रेनिंग लेते हैं। 2. मनु भाकर मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हुआ था। वह हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में हैं। एक दिन मनु अपने पापा के साथ शूटिंग रेज में घूम रही थी। अचानक मनु शूटिंग करने लगी। उसने बिल्कुल बीच में 10 नंबर टारगेट पर निशाना साधा। यह देखकर पिता ने मनु को शूटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया और बंदूक खरीदकर दी। मनु को नेशनल कोच यशपाल राणा ने शूटिंग के गुर सिखाए। शूटिंग से पहले मनु खुद को कराटे, थांग टा, टांता, स्केटिंग, स्वीमिंग और टेनिस में आजमा चुकी हैं। कराटे, थांग टा और टांता में मनु नेशनल मेडलिस्ट है। टांता में 3 बार की नेशनल चैंपियन है। स्केटिंग में स्टेट मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने स्कूल में स्वीमिंग और टेनिस खेला है। ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणवी छोरी ने देश को दिलाया पहला मेडल:पेरिस ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज, पहली भारतीय महिला शूटर बनीं, दादी बोलीं- सोने की टूम पहनाऊंगी हरियाणा की मनु भाकर को संसद में बधाई:ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता, कल PM ने फोन पर बात की; मां बोलीं-जल्द सरप्राइज देंगे हरियाणा की मनु भाकर एक और मेडल की दौड़ में:मिक्स टीम के फाइनल में पहुंची, कल ब्रॉन्ज जीता; कुरुक्षेत्र की रमिता फाइनल में हारीं ​​​​​​​   हरियाणा | दैनिक भास्कर