जालंधर| भगवान वाल्मीकि जी का प्रकाश पर्व 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा। आयोजन स्थल पर कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं। भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब और वाल्मीकि वेल्फेयर ट्रस्ट शक्ति नगर जालंधर के चेयरमैन विपन सभ्रवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बस यात्रा पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर को संत समाज की अध्यक्षता में प्राचीन वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला से रवाना होंगी। 16 अक्टूबर को जालंधर शहर में भव्य शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे प्राचीन वाल्मीकि मंदिर से निकलेगी । जालंधर| भगवान वाल्मीकि जी का प्रकाश पर्व 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा। आयोजन स्थल पर कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं। भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी पंजाब और वाल्मीकि वेल्फेयर ट्रस्ट शक्ति नगर जालंधर के चेयरमैन विपन सभ्रवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बस यात्रा पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर को संत समाज की अध्यक्षता में प्राचीन वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला से रवाना होंगी। 16 अक्टूबर को जालंधर शहर में भव्य शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे प्राचीन वाल्मीकि मंदिर से निकलेगी । पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पटियाला में गंडासी से ग्रामीण का मर्डर:लहूलुहान हालत में खेत में छोड़कर भागे, घर से बाइक लेकर निकला था मृतक
पटियाला में गंडासी से ग्रामीण का मर्डर:लहूलुहान हालत में खेत में छोड़कर भागे, घर से बाइक लेकर निकला था मृतक पटियाला के पातड़ां में में रहने वाले एक व्यक्ति की जमीनी विवाद के चलते गंडासी मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने मृतक को लहुलुहान हालत में खेत में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान मेघ सिंह निवासी गांव हामझेड़ी के रूप में हुई है। हमलावरों की संख्या 10 से अधिक बताई जा रही है। हमलावरों में से कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है जबकि अन्य लोगों की पहचान के लिए पुलिस कार्रवाई की जा रही है। राहगीरों ने दी परिजनों को सूचना पुलिस के अनुसार, मृतक मेघ सिंह घर से बाइक पर सवार होकर निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। बीती शाम को किसी राहगीर ने फोन करके परिवार को बताया कि मेघ सिंह जख्मी हालत में खेतों में पड़ा है। जिसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान मेघ सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेने के बाद परिवार की स्टेटमेंट पर 10 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मोहाली में प्रेमिका को काटने वाला कबड्डी खिलाड़ी:खेल में कमाया नाम, दो बार घर आ चुकी युवती, चल रही थी शादी की बात
मोहाली में प्रेमिका को काटने वाला कबड्डी खिलाड़ी:खेल में कमाया नाम, दो बार घर आ चुकी युवती, चल रही थी शादी की बात मोहाली में शनिवार सुबह निजी बैंक में काम करने वाली युवती को उसके प्रेमी ने सरेआम तलवार से काट डाला। दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सुखचैन सिंह (35) समराला के गांव खीरनियां का रहने वाला है। घटना के बाद आरोपी का परिवार भी हैरान है कि उसने इतना खौफनाक कदम कैसे उठाया। गांव के लोग भी वारदात की खबर सुनकर दांतों तले जीभ चभाने को मजबूर हो गए कि यह कैसे हो गया। 2 बार घर आई थी युवती सुखचैन की माता जसविंदर कौर ने बताया कि उसके बेटे ने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया था। काफी समय से उसके बलजिंदर कौर से प्रेम संबंध थे। युवती दो बार उनके घर भी आ चुकी थी। करीब 2 साल पहले घर आकर मकान देखा और शादी की बातें चल रही थीं। लेकिन युवती ने शादी से इंकार किया तो उसके बाद सुखचैन सिंह तनाव में रहने लगा था। शनिवार की सुबह बिना बताए घर से निकला और फिर उन्हें खबर ही मिली कि बेटे ने ऐसा कर दिया है। अब जो अपराध किया है, उसे भुगतना तो पड़ेगा ही। लड़की ने तुड़वाई थी टांग वहीं सुखचैन सिंह द्वारा हत्या करने के बाद जब उसके गांव में जाकर लोगों से बातचीत की गई तो गांववासियों का कहना था कि सुखचैन सिंह का अब तक का रिकार्ड बिल्कुल ठीक रहा है। कबड्डी में काफी नाम कमाया। लेकिन खेल के दौरान टांग पर गंभीर चोट के चलते गेम छोड़ दी थी। उसके प्रेम संबंधों के बारे में गांव में भी काफी लोगों को पता था। कुछ समय पहले लड़की ने सुखचैन की टांग भी तुड़वा दी थी।
30 सेकेंड में सर्वाधिक दूध पीने वाले को इनाम
30 सेकेंड में सर्वाधिक दूध पीने वाले को इनाम लुधियाना|प्रशासन की ओर से शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर पीएयू परिसर में 28 सितंबर को प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 30 सेकेंड में सर्वाधिक दूध की बोतल पीने वाले को प्रथम पुरस्कार मिलेगा। सर्वोत्तम पगड़ी, चित्रकला प्रतियोगिता के भी विजेता को पुरस्कार मिलेगा। 29 सितंबर को मॉल रोड से फोर्टिस अस्पताल, चंडीगढ़ रोड तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। सर्वश्रेष्ठ पगड़ी प्रतियोगिता(केवल भगवा रंग की पगड़ी) भी होगी।